सह शैक्षिक गतिविधियों की ऑनलाइन प्रविष्टी कैसे करेंगे?

Sah Shaikshik Gatividhiyo Ki Online Pravishti kese karte hai? सह शैक्षिक गतिविधियों का महत्व एवं प्रकार. विद्यालय के सह शैक्षिक कार्य में भागीदारी और रिपोर्ट लेखन कैसे करते हैं? वार्षिक परीक्षाफल के लिए सहशैक्षिक गतिविधियों की ऑनलाइन प्रविष्टि कैसे करेंगे? 5th क्लास और 8th क्लास की सह शैक्षिक अंकों के ग्रेड की ऑनलाइन प्रविष्टि rskmp पोर्टल पर करने का तरीका. इस आर्टिकल में यह सब जानकारी प्रदान की जा रही है. इसे पढ़ कर आप rskmp.in पर खुद यह काम कर सकते हैं.

यह आर्टिकल प्राइमरी और मिडिल स्कूल के शिक्षकों के लिए वार्षिक परीक्षा परिणाम बनाने के लिए बहुत उपयोगी है. इसमें हम रिजल्ट की ऑनलाइन entry से सम्बंधित विभिन्न प्रक्रियाओं की जानकारी दे रहे हैं.

5th 8th क्लास के सह शैक्षिक गतिविधियों की ऑनलाइन प्रविष्टी कैसे करते हैं?

आइये यह जानकारी पढने से पहले जानते हैं कि आखिर यह सह-शैक्षिक गतिविधि क्या है और इसका बच्चों के लिए क्या महत्व है. इसके बाद हम जानेंगे कि https://rskmp.in/ पर ऑनलाइन प्रविष्टियाँ कैसे करंगे.

Read also: 5th और 8th परीक्षा के अंको की ऑनलाइन प्रविष्ठियां कैसे करें?

क्या हैं सह शैक्षिक गतिविधियाँ?

सह-पाठयक्रम गतिविधियाँ हम CCA के नाम से भी जानते हैं. यहाँ पर C.C.A. को करिकुलर एक्टिविटीज है. अर्थात ऐसी गतिविधियाँ जो शैक्षिक गतिविधि के साथ साथ करवाई जाती हैं. इस तरह की गतिविधि बच्चों में व्यक्तित्व के सामंजस्यपूर्ण विकास को सुनिश्चित करती है और बच्चों के सर्वांगीण विकास में एक important role play करती हैं. CCA औपचारिक शिक्षण अनुभवों का एक विस्तार है और शैक्षणिक गतिविधियों के साथ साथ child personality development में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं. इस तरह की पाठ्येतर गतिविधि स्टूडेंट्स के रुचि और भाषा कौशल, संचारी कौशल, हिस्टोरिक कौशल और बच्चे के कलात्मक कौशल को बेहतर बनाने में मदद करते हैं.

एक स्कूल में कौन कौन सी सह शैक्षिक गतिविधियाँ संचालित की जाती हैं?

सभी शालाओं में चाहे वो प्राथमिक शाला हो या माध्यमिक शाला या फिर हाईस्कूल साल भर पढाई लिखाई के साथ विभिन्न प्रकार की पाठ्य तर एक्टिविटीज साल भर चलती रहती हैं. जैसे- खेलकूद, library period, कहानी प्रतियोगिताएं, Bal Sabha इत्यादि. ये सभी को करिकुलर या सह-शैक्षिक गतिविधि के ही रूप हैं. जब शिक्षक बच्चों का मूल्यांकन करेंगे तो वो इनके लिए भी ग्रेड देते हैं.

ऑनलाइन प्रविष्टि करने का तरीका आर एस के पोर्टल

विद्यालय में प्रमुख सह शैक्षिक गतिविधियाँ हैं-

  • साहित्यिक
  • सांस्कृतिक
  • वैज्ञानिक
  • सृजनात्मक
  • खेलकूद

सह शैक्षिक गतिविधि की वार्षिक परीक्षाफल में प्रविष्टि कैसे करेंगे?

हम सीधे पॉइंट की बात पर आते हैं. श्री राकेश शर्मा जी एक प्राइमरी स्कूल के शाला प्रभारी हैं उन्हें अपने 5th क्लास के बच्चों का वार्षिक परीक्षाफल तैयार करना है. वो अपने students की कौन कौन सी सह शैक्षिक गतिविधि के ग्रेड को अपने वार्षिक parikshafal के मूल्यांकन पत्रक और रिजल्ट शीट में कैसे भरेंगे. श्री राकेश जी अपने 5th क्लास स्टूडेंट्स के sah shaikshik क्षेत्रों के अंकों को या फिर उनकी ग्रेड को किस तरह ऑनलाइन कर सकते हैं.

Result की फीडिंग किस वेबसाइट पर करेंगे?

यह काम आर एस की एम पी साईट पर किया जाना है. जिसकी लिंक है:
RSKMP.IN
Related article: 5th और 8th क्लास के प्रोजेक्ट वर्क की ऑनलाइन प्रविष्टी कैसे करें?

सह शैक्षिक के ग्रेड की ऑनलाइन प्रविष्टि कैसे करें?

मध्य प्रदेश राज्य शिक्षा केंद्र की पोर्टल rskmp.in पर शाला-प्रभारी को लागिन करके सह शैक्षिक क्षेत्रों की प्रविष्टि की जाना है.

सह शैक्षिक क्षेत्रों की प्रविष्टि के चरण

Login to rskmp

Formost, you have to log in the portal "RSK MP" with your (School Headmaster) unique ID and password. It is essential to submit all school related information.

Go to 5th-8th annual exam

When you want to make any update in student's annual examination section, you have to go to the tab "5th-8th annual exam". It will be shown in a dropdown menu.

Visit the internal marks' entry section

After visiting the internal marks' entry section, you have to select the "internal-marks" section to choose the correct category, like co-curricular activities.

Move to co-curricular activities

It is the most important section, where you can make any entry about co-curricular activities.

Save the data you have entered

At final, you have to save the data of your students. If you find out any mistakes here, you can correct them.

इंटरनल मार्क्स entry पर जाना Co Curricular एक्टिविटीज वाले पेज पर जाना सह शैक्षिक क्षेत्रों के ग्रेड की प्रविष्टि करना. प्रविष्टियों को सेव करना. यह सारी प्रक्रिया बहुत ही आसान है. अगर इसमें आपको कोई समस्या आती है तो शाला दर्पण पर इसी विषय से सम्बंधित दूसरी पोस्ट्स पढ़ सकते हैं वहां से आपको और भी अधिक जानकारी मिल जाएगी. यह जानकारी पसंद आने पर अपने दोस्तों को अवश्य बताइए.

यह आर्टिकल भी आपको लाभदायक लग सकता है- आंतरिक मूल्यांकन की सूची 2022 कैसे देखें 5th और 8th की?

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ