5th और 8th क्लास के प्रोजेक्ट वर्क की ऑनलाइन प्रविष्टी कैसे करें?

सत्र 2021-22 के लिए 8th क्लास के प्रोजेक्ट वर्क की online एंट्री कैसे करेंगे. इस आर्टिकल में हम मध्य प्रदेश राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के शासकीय आदेश के अनुसार शाला प्रभारियों, संकुल प्रभारी और BRCC द्वारा मिडिल स्कूल के स्टूडेंट्स के वार्षिक परीक्षाफल के लिए आंतरिक मूल्यांकन के तहत शामिल किये जाने वाले project work marks online entry process in Hindi के विषय में विस्तार से जानकारी देने जा रहे हैं. समस्त जानकारी प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें. सस्थ ही 5 th क्लास प्रोजेक्ट वर्क marks कैसे भरे जायेंगे इसके बारे में भी complete information in Hindi भी दी जायेगी.

8th क्लास के प्रोजेक्ट वर्क की ऑनलाइन इंट्री कैसे करेंगे RSK MP पोर्टल से?

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि प्रोजेक्ट वर्क के अंकों को वार्षिक परीक्षाफल में शामिल किया जायेगा. मध्यप्रदेश राज्य शिक्षा केंद्र की योजना के अनुसार आठवीं-पांचवीं में प्रत्येक विषय में 40 अंक प्रोजेक्ट वर्क के लिए निर्धारित किये गए हैं. इन marks को वार्षिक परीक्षाफल (Annual Result) में लिखित परीक्षा के 60 अंकों के साथ जोड़ा जायेगा. साथ ही प्रतिभा पर्व के प्रति विषय 50 अंक भी वार्षिक परीक्षाफल में शामिल किये जायेंगे.

यह भी पढ़िए: प्रतिभा पर्व के अंकों की ऑनलाइन इंट्री कैसे करें?

8th क्लास के वार्षिक परीक्षा परिणाम में प्रतिभा पर्व के अंकों को वार्षिक परीक्षा के अंकों में जोड़कर वार्षिक परिणाम तैयार किया जाना है. चूंकि आठवीं और पांचवीं के लिए यह प्रक्रिया online सम्पादित की जा रही है, अतः प्रोजेक्ट वर्क की ऑनलाइन प्रविष्टी करना एक महत्वपूर्ण कार्य है. और इसे करने के लिए संकुल केंद्र, बी. आर. सी. सी. के साथ ही शाला के प्रधान अध्यापक की महत्वपूर्ण भूमिका है. आइये जानते हैं आठवीं कक्षा के लिए प्रोजेक्ट वर्क की ऑनलाइन प्रविष्टी कैसे की जायेगी.

प्रोजेक्ट वर्क की ऑनलाइन प्रविष्टी की प्रक्रिया

इसके लिए सबसे पहले शाला प्रभारी द्वारा प्रोजेक्ट वर्क की सूची अपने पास रखना है और यूनिक आई डी एवं पासवर्ड से लागिन होकर यह काम किया जाना है. प्रविष्टियाँ करने के उपरांत इसे सेव भी करना है. चाहें तो सेव करने के साथ ही इसका एक प्रिंटआउट भी ले सकते हैं.

वार्षिक परियोजना कार्य (Project Work) प्रविष्टी प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप

Online entry of project work's marks is an important task. इमें जो महत्वपूर्ण steps हैं हम संक्षेप में उन्हें बता रहे हैं-

आर एस के एम पी पोर्टल पर लागिन करना

सबसे पहले स्कूल के Headmaster या प्रभारी को अपने यूनिक आई डी और पासवर्ड के साथ RSKMP Site पर लागिन करना है. लागिन करते ही स्क्रीन पर एक डैशबोर्ड प्रदर्शित होगा.

पांचवीं- आठवीं वार्षिक परीक्षा वाले मेनू पर जाएँ

लागिन करते ही डैशबोर्ड पर एक मेनू की पट्टी दिखाई देगी जिसमें दूसरे नंबर पर अंग्रेजी में लिखा होगा- “5-8 Annual Exam”. इस पर क्लिक करना है. क्लिक करते ही dropdown menu में कई सारे options खुलेंगे. इसमें आपको Internal marks entry पर जाना है.

Read also: 5th और 8th परीक्षा के अंको की ऑनलाइन प्रविष्ठियां कैसे करें?

Internal marks entry section is important for submitting the project work information of the students. यहाँ पर आपको दो विकल्प मिलेंगे-

  1. Project Work प्रोजेक्ट वर्क
  2. Co-Curricular Activities को करिकुलर एक्टिविटीज

हमने पिछली पोस्ट में बताया था कि आंतरिक मूल्यांकन या प्रोजेक्ट वर्क की लिस्ट कैसे देखें. आप उसे भी देख सकते हैं.
आंतरिक मूल्यांकन की सूची 2022 कैसे देखें 5th और 8th की

अब चूंकि आपको प्रोजेक्ट वर्क या परियोजना कार्य की प्रविष्टी करना है इसलिए आप Project Work वाले विकल्प पर क्लिक कीजिये, आपके सामने एक नया पेज खुलेगा. इसे इस स्क्रीन शॉट में देख सकते हैं.

8th-class-project-work-ki-online-entry

यहाँ पर जिस क्लास की online प्रविष्टी करना है उसे select कीजिये. अगर आप 5th क्लास की online entry करना चाहते हैं तो उस पर क्लिक करें और अगर 8th क्लास के प्रोजेक्ट वर्क की entry करना है तो 8th क्लास पर क्लिक करें. इसके बाद SHOW वाले बटन पर क्लिक करना है.

जैसे ही show वाले बटन पर क्लिक किया आपके सामने एक नया पेज Marks Entry: Project Work खुलेगा जिस में सभी students के नाम, समग्र आई डी और प्राप्तांक भरने के लिए खाली बॉक्स होंगे. यहाँ पर हर विषय के कालम में उनको मिले अंक या प्राप्तांक भरना है.

प्रोजेक्ट वर्क की प्रविस्तियाँ कैसे करते हैं

जैसे ही सभी स्टूडेंट्स के प्रोजेक्ट वर्क के marks की प्रविष्टियाँ पूर्ण हो जाएँ तो नीचे की और बने दो बाक्सों या बटनों में से “Varify and Submit” वाले बटन पर क्लिक करना है. प्रोजेक्ट वर्क की जानकारी की प्रविष्टि का कार्य पूर्ण हुआ.

अगर entry करते समय कोई त्रुटी (error) हो जाए तो नीचे दिए गए RESET वाले बटन पर क्लिक करके उसे फिर से सही कर सकते हैं. We hope, यह जानकारी आप को पसंद आई होगी. अगर सच में यह जानकारी उपयोगी लगी है तो इसे whatsapp पर अपने दोस्तों को भी शेयर कीजिये.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ