शिक्षा पोर्टल लागिन कैसे करें?

शिक्षा पोर्टल लागिन कैसे करते हैं? पासवर्ड  कैसा बनायें?


Samagra Shiksha Portal Login 2022. शिक्षकों के लिए यह पोर्टल अत्यंत महत्वपूर्ण है. शाला के प्रभारी छात्रवृत्ति के सफल असफल भुगतान की लिस्ट भी यहीं पर देख सकते हैं. शिक्षकों के लिए शिक्षा पोर्टल और education पोर्टल पर लागिन करने की पूरी प्रक्रिया. जानिए education पोर्टल और समग्र शिक्षा पोर्टल लागिन में अप्रत्यासित त्रुटि क्या है? अप्रत्याशित त्रुटि को कैसे हल करते हैं. किस तरह करें. Students की mapping और छात्रवृत्ति के लिए प्रोफाइल अपडेट कैसे करें? Education portal login process in Hindi. Samagra Shiksha portal login solution. Student status samagra shiksha portal MP.

मित्रों, जैसा कि आप सभी जानते हैं कि बच्चों के प्रवेश से पहले और प्रवेश के उपरांत उनकी समग्र ID का सारा रिकॉर्ड ऑनलाइन हो जाता है. ऐसे में समग्र शिक्षा पोर्टल और education पोर्टल पर लॉग इन करना बहुत जरूरी है. कई बार ऐसा होता है कि हम अनेक बार प्रयास के बावजूद भी login नहीं हो पाते. कभी ऑनलाइन वाले के यहाँ जाते हैं तो पता चलता है कि साईट नहीं चल रही, कभी सर्वर डाउन है और कभी अप्रत्याशित त्रुटि का मेसेज आता है. आज हम जानेंगे कि यह अप्रत्यासित त्रुटि क्या है और इससे कैसे निपटें. इस सब से पहले हम शिक्षा पोर्टल पर login कैसे करते हैं उसके विषय में जानते हैं.

फिट इंडिया प्रोफाइल को कैसे अपडेट करें?

शिक्षा पोर्टल लागिन कौन कर सकता है?


शासन ने शिक्षा विभाग के सभी कर्मचारियों और अधिकारियों के कार्य को ऑनलाइन और सरल बनाने के उद्देश्य से शिक्षा पोर्टल पर विभिन्न कार्यों के लिए services शुरू की हैं. इसके पहले सिर्फ एक ही एजुकेशन पोर्टल से ये कार्य सम्पादित किए जाते थे. जब कार्य का load बढ़ने लगा तो शिक्षा पोर्टल के नाम से अलग ही नई पोर्टल शुरू हो गई है. यहाँ एक बात समझने वाली है कि इस पोर्टल पर सिर्फ शिक्षा विभाग से जुड़े व्यक्ति ही लागिन कर सकते हैं. इसके लिए प्रत्येक कर्मचारी को एक unique code प्रदान किया गया है. इसी unique code और पासवर्ड की help से लोगिन possible हो पाता है.

अक्षर साथी रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

शिक्षा पोर्टल के लागिन आई डी और पासवर्ड क्या हैं
लागिन मेनू for शिक्षपोर्तल


प्रत्येक कर्मचारी की को एक unique id generate की जाती है, यही उसकी लागिन id है. इसके लिए एक पासवर्ड बनाया जाता है. यह पासवर्ड शासकीय शिक्षक अपने संकुल केंद्र, बी आर सी, बी. ई. ओ. office से प्राप्त कर सकते हैं. एक बार जब वरिष्ठ कार्यालय से password generate हो जाए तो फिर उस password को कभी भी forget password करके दोबारा नया पासवर्ड प्राप्त कर सकते हैं और कभी भी पासवर्ड change कर सकते हैं.

शिक्षा पोर्टल पर password कैसा बनाना चाहिए


शिक्षक साथियों के लिए एक अच्छी बात है कि education पोर्टल और शिक्षा पोर्टल पर एक ही password काम करता है. इसके कारण उन्हें इसे अलग अलग याद रखने की जरुरत नहीं है.

शिक्षा पोर्टल पर पासवर्ड बनाने के टिप्स  


  1. पासवर्ड्स हमेशा ऐसा बनाना चाहिए जिसे कोई आसानी से अंदाजा न लगा सके.
  2. कुछ लोग अपने नाम से ही पासवर्ड बना लेते हैं. ऐसा नहीं करना चाहिए.
  3. अगर education portal में आप small letters में पासवर्ड बना रहे हैं तो पासवर्ड में कम से कम एक letter capital अवश्य होना चाहिए. इसी तरह यदि आप capital letters में कूटशब्द बना रहे हैं तो कम से कम एक small letter अवश्य रखें.
  4. शिक्षा पोर्टल के पासवर्ड में स्पेशल charecters का use अवश्य करना चाहिए.
  5. पासवर्ड में आपको अंकों का प्रयोग भी जरूरी है जैसे- 1, 2, 3, 4, ..... आदि.
  6. जिस पासवर्ड को पहले use कर चुके हैं नया पासवर्ड उससे अलग बनाइये.
 

शिक्षा पोर्टल लागिन में अप्रत्याशित त्रुटि से कैसे निपटें


जब हम education पोर्टल के पासवर्ड को लम्बे समय तक नहीं बदलते तो अक्सर हमें लागिन के समय सब कुछ सही होने पर भी अप्रत्याशित त्रुटि का मेसेज आता है. जब यह message desktop पर दिखाई देता है तो समझ नहीं आता कि अब क्या करना चाहिए. इसके लिए एक सबसे बढ़िया सुझाव है कि आप पाने पासवर्ड को बदल लीजिये. शिक्षा पोर्टल का पासवर्ड कैसे बदलते हैं? शिक्षा पोर्टल के पासवर्ड को हम सीधे ShikshaPortal पर ही बदल सकते हैं. अगर हम यहाँ नहीं बदल पाते तो EducationPortal पर जाकर भी इसे change करना possible है. जब एक बार आप अपना कूटशब्द change कर लें तो इसे हमेशा याद रखिये.

Shiksha पोर्टल पर पासवर्ड बदलने के लिए किस पेज पर जाना चाहिए


इसके लिए अलग से किसी पेज पर जाने की जरुरत ही नहीं है. जब आप shiksha portal login के पेज पर होते हैं, वहीँ पर forget password की लिंक होती है. आप forget या recover पासवर्ड पर क्लिक करेंगे तो वहां पर स्टेप by स्टेप instructions को follow करिए.

क्या पासवर्ड बदलना बिना मोबाइल के possible है


बिलकुल नहीं. एजुकेशन पोर्टल हो या शिक्षा पोर्टल वहां पर password recover करने के लिए इसका one time password (ओ.टी.पी.) उसी मोबाइल नंबर पर आता है जो पोर्टल पर पहले से दर्ज हो. इसके लिए आपके पास वही मोबाइल नंबर वाला मोबाइल होना आवश्यक है.

क्या login पेज के अलावा किसी दूसरी जगह से भी शिक्षा पोर्टल में लागिन संभव है


शिक्षा पोर्टल पर आप एक नागरिक के रूप में बहुत सी जानकारियां देख सकते हैं लेकिन अगर आपको अपने स्कूल की जानकारियां देखना और अपडेट करना है तो वहां पर लागिन करना जरूरी है. शिक्षा पोर्टल के ऊपरी हिस्से में एक कोने में लागिन का आइकॉन दिखाई देता है. आप वहां से सीधे shiksha portal login कर सकते हैं. अगर आप गूगल में shiksha portal mp लिख कर search करते हैं तो वहां से भी सीधे login पेज पर पहुँच जायेंगे.

Education Department के teachers के लिए unique id और password याद रखना बहुत आवश्यक है. इनके बिना उनके बहुत से काम रूक जायेंगे. अगर शाला प्रभारी को एम शिक्षा मित्र पर प्रतिभा पर्व मूल्यांकन की online entry करना है तो उसके लिए भी उनके पास एजुकेशन पोर्टल का password होना जरूरी है.


samagra shiksha portal login. एमपी शिक्षा पोर्टल. शिक्षा पोर्टल खोलो. समग्र शिक्षा पोर्टल स्टूडेंट मैपिंग लिस्ट. समग्र शिक्षा पोर्टल आईडी. samagra shiksha portal mp. shiksha portal.cg.gov.in login

छत्तीसगढ़ के शिक्षक जब shiksha portal.cg.gov.in login search करेंगे तो वो सीधे छत्तीसगढ़ की shikshaportal के login पेज पर पहुँच जायेंगे.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ