5th और 8th अर्द्धपरीक्षा के अंको की ऑनलाइन प्रविष्ठियां कैसे करें?

How to make Half Yearly exam marks entry on RSK MP Portal?

मित्रों राज शिक्षा केंद्र मध्य प्रदेश द्वारा सभी सरकारी स्कूलों के लिए अदवार्षिक परीक्षा के मार्क्स की एंट्री आरएसके एमपी पोर्टल पर की जाने का आदेश आया है। बहुत से शिक्षक साथियों को अभी भी इस काम में परेशानी हो रही है। इसके लिए आज हम शाला दर्पण पर इस बारे में पूरी जानकारी लेकर आए हैं कि अर्धवार्षिक परीक्षा के नंबरों की प्रविष्ठियां आरएसके पोर्टल पर कैसे करें। मित्रों यदि आपको अदवार्षिक परीक्षा के अंकों की प्रविष्टि करने में कोई भी परेशानी आ रही है तो हमें बेझिझक कमेंट के माध्यम से सूचित करें। हम पूरा प्रयास करेंगे कि आपकी समस्या का हल निकल जाए।

इस साल अर्थात सत्र 2022-23 में कक्षा पांचवी और कक्षा आठवीं के छात्र छात्राओं की राज्य शिक्षा केंद्र की पोर्टल आरएसके एमपी पर ऑनलाइन प्रविष्टि होना है। मित्रों, आपको पता होगा कि विगत वर्ष में भी हमने शैक्षिक और सह शैक्षिक अंकों की प्रविष्टि आरएसके एमपी पोर्टल पर की थी।

इसके बारे में हमने पिछले साल एक पोस्ट लिखी थी यदि आप उस पोस्ट के बारे में विशेष जानकारी चाहते हो तो उस लिंक पर क्लिक करके उसे पढ़ सकते हैं।

सह शैक्षिक गतिविधियों की आनलाइन प्रविष्टी कैसे करेंगे?

How to fill marks in RSK Portal?

मित्रों बहुत से शिक्षकों को यह भ्रम था कि छमाही (half yearly) परीक्षाओं के नंबर कहां पर चढ़ाना है। कुछ शिक्षक साथी एम शिक्षामित्र एप पर इसे ऑनलाइन करने का प्रयास कर रहे थे लेकिन किसी कारणवश एम शिक्षा मित्र पर वह लिंक नहीं खुल पाई। ऐसे में सबसे बड़ी परेशानी है थी कि आखिर इन अंको की entry कैसे करें।

How to make Half Yearly exam marks entry on RSK MP Portal?

तो मित्रो इसका एक सरल और आसान तरीका हम आपको बता ही देते हैं आपको इसके लिए एम शिक्षा मित्र पर नहीं जाना बल्कि आरएसके एमपी पोर्टल पर जाना है।

यह भी पढ़िए: 5th और 8th क्लास के प्रोजेक्ट वर्क की ऑनलाइन प्रविष्टी कैसे करें?

Learn how to find marks entry option in RSKMP Portal?

जब आप आरएसके एमपी पोर्टल लोगिन होंगे तब वहां पर आपको पांचवी आठवीं के marks की इंट्री करने का ऑप्शन मिलेगा आप वहां पर जाकर एंट्री कर सकते हैं और इनकी करने के बाद आपको उसे सेव अवश्य करना है। जैसे ही आप उसे सेव करेंगे और उसके सबसे बाद में एक कन्फर्मेशन वाला box दिखाई देगा उस पर ओके लिखा रहेगा आप उस पर क्लिक कर दीजिए इतना हो गया तो समझ गए कि आप के अंकों की प्रविष्टियां आरएसके पोर्टल पर हो गई।

how we can enable desktop feature in our mobile?

शिक्षक साथियों आरएसके एमपी पोर्टल पर लागिन कैसे हो इसके बारे में जानने से पहले यह समझना जरूरी है कि आरएसके पोर्टल को सही तरीके से हम कैसे उपयोग करते हैं। सही तरीके से उपयोग करने से तात्पर्य यह है कि आपको अपने मोबाइल में डेस्कटॉप वाला फीचर इनेबल करना है। हो सकता है डेस्कटॉप फीचर इनेबल ना करने पर आप काम सही तरीके से ना हो पाए।

मित्रों जब आप सामान्य तरीके से किसी भी ब्राउज़र में या फिर गूगल सर्च के जरिए आरएसके अभी पोर्टल को खोलेंगे तब वहां आपको अपने मोबाइल में डिफ़ॉल्ट रूप से यह वाला स्क्रीन दिखाई देगा।

अर्द्धवार्षिक परीक्षा परिणाम एम शिक्षा मित्र आर एस के पोर्टल

यहां पर ऊपर आपको गवर्नमेंट, प्राइवेट, मदरसा दिखाई दे रहा है। आपका स्कूल जिसमें कैटेगरी में हो आप उसे सिलेक्ट करके आगे लगने वाली प्रक्रिया की ओर बढ़ें। लेकिन मित्रों डिफॉल्ट में मोबाइल वाले फीचर पर कई बार यह काम सही से नहीं हो पाता है इसीलिए आपको इसे डेस्कटॉप मोड में करना होगा।

मित्रों इसके लिए आप कौन सा ब्राउज़र यूज़ करना चाहेंगे। वैसे जहां तक मुझे ज्ञात है बहुत से शिक्षक साथी गूगल क्रोम ब्राउजर का यूज़ करते तो गूगल क्रोम ब्राउजर इसके लिए बहुत अच्छा है। कुछ शिक्षक साथी पफीन ब्राउजर का भी उपयोग करते हैं। ब्राउज़र कोई सा भी हो जिसमें आपको सहूलियत हो आप उसे सिलेक्ट कर सकते हैं।

friends, जब आपने ब्राउज़र सिलेक्ट कर लिया तो वहां पर ब्राउज़र में सबसे ऊपर कोने में तीन बिंदु दिखाई देंगे , जैसा कि यहां स्क्रीनशॉट में पीले कलर से दर्शाया गया है। उन 3 बिंदुओं पर क्लिक कीजिए। जब आप 3 बिंदुओं पर क्लिक करेंगे तो वहां पर आपको एक लिस्ट मिलेगी लिस्ट में सबसे नीचे डेस्कटॉप लिखा होगा तो desktop वाले फीचर पर आपको click कर दीजिए।

Desktop वाले फीचर ko kese enable karte hai

जब आप डेक्सटॉप फीचर पर ओके करेंगे तो Good का निशान आ जाएगा इसका मतलब आप का काम हो गया। इतना कहने के बाद आपकी जो भी साइट खुलेगी वह डेस्कटॉप वर्जन में खुलेगी। अब यहां पर यूजर आईडी पासवर्ड और कैप्चा कोड तीनों को सही सही भरना है। जब आप यूजर आईडी पासवर्ड और कैप्चा कोड तीनों को सही भर लेंगे, उसके बाद आपको लॉगिन पर क्लिक करना है।

5th class marks entry

जब आप लॉगिन हो जाएंगे तब हां आपको आरएसके एमपी पोर्टल पर सबसे ऊपर जहां नाम लिखा होता है साइट का उसके नीचे आपको बहुत सारे सबमेनू दिखाई देंगे। उन सब मेनू में से आपको पांचवी आठवीं परीक्षा वाला मेनू क्लिक करना है। यहां पर आपको दिखाई देगा पांचवी आठवीं के अंकों की प्रविष्टि आपको वहां पर क्लिक करना है।

जवाब पांचवी आठवीं वाले अंकों की प्रविष्टि वाले सब मेनू पर क्लिक करेंगे तब वहां आपको स्कूल का डाइस कोड दिखेगा और डाइस कोड के बाजू में आपको सिलेक्ट क्लास दिखाई देगा।

मित्रों सिलेक्ट क्लास में आपको उस कक्षा का चयन करना है जिस कक्षा के नंबरों की एट्री आप करना चाहते हैं। यहां पर आपको सही कक्षा का चयन करने के बाद बाजू में "गो" पर क्लिक करना होगा।

स्कॉलर नंबर in RSK Portal

मित्रों जवाब दो पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक लिस्ट खुल जाएगी वहां पर आपको सीरियल से सभी बच्चों के नाम दिखाई देंगे। बच्चों के नाम को देखिए और उसके बाजू में आपको स्कॉलर नंबर वाला ऑप्शन दिखाई देगा जहां पर आपको बच्चे का स्कॉलर नंबर भरना है। काला नंबर भरने में लापरवाही बिल्कुल न करें उसे सही सही भरा जाना है।

जब आप स्कॉलर नंबर भर लेते हैं उसके बाद आपको साइड में दिखाई देंगे सभी विषय के बॉक्स दिखाई देंगे वहां पर डिफाल्ट में जीरो लिखा होगा। आपको उस चीजों को हटाकर वहां पर बच्चों के सही-सही मार्क्स भरने हैं।

कक्षा पांचवी में आपको हिंदी अंग्रेजी गणित और पर्यावरण विषय की बॉक्स दिखाई देंगे। आपको इन सब को भरना है उसके बाद नीचे से ऊपर क्लिक करना है।

मित्रों यह तो बात हुई कक्षा 5वी की। यदि आपको आठवीं क्लास के छमाही परीक्षा के अंकों को मध्यप्रदेश शासन की पोर्टल आरएसके एमपी पर ऑनलाइन करना है तब आपको आठवीं कक्षा का चयन करना है।

8th class marks entry for half yearly examination

आठवीं कक्षा(Class 8th) का चयन करके ओके करेंगे तब आपको आठवीं कक्षा के बच्चों की पूरी लिस्ट मिल जाएगी। इस लिस्ट में पहले की तरह आपको सभी बच्चों की स्कॉलर नंबर भरना है उसके बाद उनके मार्क्स की सही-सही एट्री करना है।

8th class की प्रविष्टियां करने के बाद उसको सेव कर दें।

लीजिए हो गया आपका काम। यदि यह जानकारी आपके लिए उपयोगी लगी हो तो इसे अपने व्हाट्सएप ग्रुप और फेसबुक पर अपने मित्रों को भी शेयर कर सकते हैं। क्लास 5th एंड 6th के बच्चों की छमाही परीक्षा की ऑनलाइन प्रविष्टियां करने के बारे में आपकी जो भी संकाय हूं उन्हें आप बेझिझक यहां पर कमेंट में लिख सकते हैं हम पूरा प्रयास करेंगे कि आपकी सभी शंकाओं का समाधान हो सके।

शाला दर्पण पर आने के लिए धन्यवाद।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ