IFMS पोर्टल पर सभी शिक्षकों को प्रोफाइल अपडेट करना होगा

Ifms portal information update. शासकीय कर्मचारी आई एफएमएस पोर्टल पर अपनी जानकारी कैसे अपडेट करें. सभी कर्मचारियों को इस पोर्टल पर अपनी एवं अपने परिवार की समस्त जानकारी अपलोड करना है. इसके पासवर्ड बनाने, पासवर्ड को दोबारा रिसेट करने और जानकारी भरने में किन-किन documents की जरूरत पड़ेगी की सभी जानकारी.

आई आई एफ एम एस पोर्टल पर जानकारी दर्ज करने से पहले आपको अपनी समस्त जानकारी कोई प्रपत्र में लिखना है और पोर्टल पर जब जानकारी अपडेट करेंगे तब इसकी आवश्यकता पड़ेगी. तो इससे भी जानकारी को पहले से अच्छी तरह से नोट कर लें ताकि जानकारी सही-सही भर जाए. एजूकेशन पोर्टल मध्यप्रदेश की जानकारी.

आईएफएमएस प्रोफाइल अपडेट फॉर्मेट



प्रोफाइल अपडेट करने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी इसकी लिस्ट स्क्रीनशॉट में दी गई है:

Documents checklist for ifms portal profile update

इस बारे में और जानकारी जल्द ही अपडेट की जाएगी।
शाला प्रबंधन समिति गठन प्रक्रिया

शासन की विभिन्न योजनाओं का कर्मचारियों को लाभ सुनिश्चित कराने के लिए सरकार द्वारा सभी शासकीय कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है कि वह जल्दी से जल्दी आई एफएमएस पोर्टल पर अपनी प्रोफाइल अपडेट करें. जब सभी कर्मचारियों की प्रोफाइल अपडेट हो जाएगी तो कर्मचारियों को शासन द्वारा मिलने वाले सभी लाभ मिलना सुनिश्चित हो जाएंगे. ज्ञातव्य है कि अध्यापकों शिक्षकों सहित सभी शासकीय कर्मचारियों को शासन समूह बीमा योजना सहित विभिन्न प्रकार की सुविधाएं प्रदान करता है यदि यह प्रोफाइल अपडेट नहीं होगी तो कर्मचारियों को मिलने वाला लाभ समय पर नहीं मिल पाएगा और उसमें अनावश्यक देरी होगी जिसका खामियाजा कर्मचारी और उसके परिवार को भुगतना पड़ेगा.

शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश की जानकारी के लिए आप MP Education Portal देख सकते हैं.

शासकीय कर्मचारी आई एफ एम एस पोर्टल पर अपनी जानकारी को कैसे अपडेट करें

सभी शिक्षकों के मन में यह सवाल अवश्य आया होगा जिन्होंने आई एम एस पोर्टल पर अभी तक लागू नहीं किया है. आई एफएमएस पोर्टल पर लॉगिन कैसे करेंगे आई एफएमएस पोर्टल का पासवर्ड कैसे बनेगा इत्यादि.

शिक्षकों के लिए अपनी एक व्यक्तिगत प्रोफाइल बनाकर रखनी चाहिए. एक फाइल में उनकी शासकीय सेवा से संबंधित सभी डाक्यूमेंट्स आधार कार्ड की फोटो copy, समग्र आईडी sssmid की फोटो कॉपी, जन्म प्रमाण पत्र उपलब्ध हो तो उसकी फोटो कॉपी, शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की प्रतियां, प्रथम नियुक्ति आदेश, स्थानांतरण आदेश क्रमांक पदोन्नति आदेश क्रमांक, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, बैंक खाता की फोटो कॉपी इत्यादि सभी जरूरी डॉक्यूमेंट को रखना चाहिए. इसके अतिरिक्त आपके पासपोर्ट साइज फोटो भी आपकी फाइल में होने चाहिए. आईएफएमएस पोर्टल पर जानकारी अपलोड करते समय पासपोर्ट साइज फोटो की भी आवश्यकता पड़ेगी. आपकी व्यक्तिगत फाइल को हमेशा अपडेट रखें. जब भी आवश्यकता पड़े तो इस फाइल को अपने साथ में रखें और इसमें आपको सभी जानकारी एक ही जगह पर मिल जाएगी.

Ifms portal password kaha milega

आई एफएमएस पर पहली बार login करने के लिए आपको एक पासवर्ड की जरूरत होगी या पासवर्ड आप अपने डीडीओ से ले सकते हैं. डीडीओ का मतलब आप का वेतन केंद्र जहां पर आप का वेतन बनता है. यह संकुल केंद्र भी हो सकता है, विकास खंड शिक्षा अधिकारी का कार्यालय भी हो सकता है. डीडीओ से आपको पासवर्ड मिलेगा उस पासवर्ड का इस्तेमाल करते हुए आपको पोर्टल पर जाकर अपना पासवर्ड दोबारा नया बनाना पड़ेगा इसे पासवर्ड रिसेट करना कहते हैं. आप सभी ने अपने अपने राज्य शिक्षा केंद्र के आदेशों को पढ़ लिया है तो आप को इसके विषय में विस्तृत जानकारी प्राप्त हो जाएगी. शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश की जानकारी एमपी education portal पर दी गई है.

IFMS ka password update kaise kar sakte hain>

यदि आप को सही जानकारी है तो आप अपनी प्रोफाइल को खुद अपडेट कर सकते हैं और यदि आपको जानकारी नहीं है आपको नहीं पता की प्रोफाइल कैसे भरें तो आप इसके लिए अपने संकुल केंद्र डी डी ओ, बी ई ओ ऑफिस जाकर संपर्क कर सकते हैं वहां पर आपको इस बाबत पूरा मार्गदर्शन दिया जाएगा. ध्यान रहे यह कार्य करना बहुत ही महत्वपूर्ण है इसलिए इसमें किसी प्रकार की त्रुटि नहीं होनी चाहिए. Profile update करने में किसी प्रकार की गलती ना होने पाए.

Profile updation preparation for ifms

शिक्षक साथियों को आई एफएमएस अथवा एजुकेशन पोर्टल पर प्रोफाइल अपडेशन संबंधित कार्य सजगता के साथ करना चाहिए. आपके पास सभी आवश्यक जानकारियां अपने नवीनतम फोटोग्राफ सहित उपलब्ध रहना चाहिए. इसके लिए आपको एक कागज पर अपने परिवार की संपूर्ण जानकारी जैसे परिवार के सदस्यों के नाम उनकी जन्मतिथि, आधार कार्ड नंबर, समग्र आईडी शैक्षणिक योग्यता इत्यादि जानकारियां लिखकर रख लें.

इससे संबंधित एक प्रपत्र इसी पोस्ट में पब्लिश किया गया है आप उसे डाउनलोड कर सकते हैं या उसी को एक कागज में लिख कर और उसमें सभी जानकारियां भरें. इससे इससे आपको सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि जब आप पोर्टल पर जानकारी अपडेट करेंगे तो आपको जानकारी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा और सभी जानकारी एक ही कागज में होने पर आप आसानी से और पूरी सावधानी से उसे भर पाएंगे.

IFMS के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

  • एमपी ट्रेजरी से पे-स्लिप निकालने की आधिकारिक वेबसाइट कौन सी है ?
  • एमपी ट्रेजरी पे-स्लिप निकालने की आधिकारिक वेबसाइट mptreasury.gov.in है।
  • सरकारी कर्मचारियों की वेतन पर्ची कितने प्रकार की होती है ?
  • सभी कर्मचारियों की 2 प्रकार की वेतन पर्ची (पे-स्लिप) होती है: एक मासिक वेतन पर्ची दूसरी वार्षिक वेतन पर्ची.
  • IFMS का पूरा नाम (Full form) क्या है?
  • IFMS का फुल फॉर्म 'Integrated Financial Management System' है.
  • MP Treasury (IFMS) की सर्विस कसके लिए हैं?
  • एम पी ट्रेज़री IFMS की Services मध्य प्रदेश के Government Employees के लिए हैं.

एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ