आंतरिक मूल्यांकन की सूची 2022 कैसे देखें 5th और 8th की?

How to see Project Work Marks List Class 5 and 8th on Rajya Shiksha Kendra portal in 2022? वार्षिक परीक्षा परिणाम तैयार करने के लिए इस साल राज्य शिक्षा केंद्र मध्य प्रदेश ने कक्षा पांचवीं और आठवीं के लिए ऑनलाइन मोड से तयारी की है. ऐसे में जब 5th क्लास और ८th क्लास के परीक्षा परिणाम की बात आती है तो इसमें आंतरिक मूल्याङ्कन के अंकों का महत्वपूर्ण स्थान है. आज के आर्टिकल में हम step by step यह जानकारी देने का प्रयास करेंगे कि शाला प्रभारी in दोनों क्लासों 5th और 8th के लिए प्रोजेक्ट कार्य के अंकों की सूची को कहाँ पर और कैसे देख सकते हैं. पूरी जानकारी प्राप्त करने हेतु इस आर्टिकल को last तक पूरा पढ़िए और अगर आपके दिमाग में कोई प्रश्न है तो use हमसे पूछ सकते हैं.

आंतरिक मूल्यांकन की सूची 2022 ऑनलाइन कैसे देखें 5th और 8th की?

प्रोजेक्ट work और आंतरिक मूल्याङ्कन की सूची 2022

क्या है सत्र 2021-22 में आंतरिक मूल्यांकन

5th and 8th क्लास के प्रोजेक्ट work की लिस्ट को देखने और अद्यतन करने से पहले इसके बारे में जानते हैं कि इसकी आवश्यकता क्यों पद रही है. ज्ञातव्य है कि सत्र 2021-22 में राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल ने वार्षिक मूल्याङ्कन वर्ष 2021-22 कक्षा 1 से 4 एवं 6, 7 मूल्यांकन निर्देश अपने आदेश क्रमांक/रा.सही.के./वार्षिक मूल्याङ्कन/ 2021-22/ 2081 दिनांक 23 मार्च 2022 के माध्यम से जारी किये थे. इस पत्र में. सन 2022 के वार्षिक मूल्याङ्कन संबधित सभी निर्देश विस्तार से दिए गए थे. अगर आप इन के बारे में विस्तार से पढना चाहें तो इस पत्र का अवलोकन कर सकते हैं. यहाँ पर पूरी जानकारी मिल जाएगी.

आंतरिक और बाह्य मूल्यांकन के लिए अंक विभाजन 2022

क्लास तीसरी, चौथी, छठवीं और सातवीं में वार्षिक मूल्याङ्कन कुल 100 अंकों का रखा गया था जिसमें 60 प्रतिशत अंक लिखित और 40 प्रतिशत अंक परियोजना कार्य अर्थात project work के लिए निर्धारित किये गए थे. Project work के marks को आंतरिक मूल्यांकन के तहत प्रगति पत्रक में दर्ज किया जायेगा. 

इन्हीं क्लासों की तरह 5th क्लास और 8th क्लास में भी annual exam का pattern रखा गया था. चूँकि class 5th और 8th class का result online prepare करने की बात कही जा रही है अतः इसका data भी RSK MP portal के माध्यम से शाला प्रभारियों से ऑनलाइन feed करवाया जा रहा है. जैसे कि इन दोनों क्लासों की प्रतिभा पर्व अंकों की ऑनलाइन एंट्री M शिक्षा मित्र पर की थी. इसके बाद इन कक्षाओं की परीक्षा के पूर्व इनकी जानकारी को भी rskmp portal पर अपडेट करवाया गया था.

शिक्षक प्रोजेक्ट वर्क की लिस्ट कैसे देखें

प्रधान अध्यापक आंतरिक मूल्यांकन की पूरी सूची आर एस के एम पी डॉट इन साइट पर स्मार्टफोन या computer पर देख सकते हैं. यदि स्कूल स्तर पर यह इनफॉर्मेशन अपडेट नहीं हुई है तो इसकी रिक्त सूची दिखाई देगी. इसका मतलब यह है कि विद्यार्थियों के नाम और समग्र आई डी तो दिखेंगे लेकिन प्रोजेक्ट marks वाले कालम खाली (empty) होंगे.

Project marks को किस तरह भरना या अपडेट करना होगा यह हम हमारी अगली post में बताने का प्रयास करेंगे.

राज्य शिक्षा केंद्र ने इस काम के लिए आर एस के एम पी पोर्टल पर इसकी व्यवस्था की हुई है. सभी शाला प्रभारी अपने मोबाइल से ही प्रोजेक्ट वर्क की लिस्ट देख सकते हैं. यहाँ पर एक नई चीज यह है कि मार्च और अप्रैल के महीने में जब पांचवीं और आठवीं के विद्यार्थियों की जानकारी rskmp पोर्टल पर अपडेट की गई थी उस समय इनके प्रवेश क्रमांक या scholar number दर्ज नहीं किये गए थे. अब इन्हें भी अपडेट किया जा सकता है. इसके लिए आपको scholar register या फिर छात्र उपस्थिति पंजी को देखने की जरुरत पड़ेगी.

RSKMP.IN पोर्टल पर मिडिल स्कूल और प्राइमरी स्कूल के बच्चों की प्रोजेक्ट वर्क अथवा आंतरिक मूल्यांकन की सूची देखने के लिए शाला के headmaster को अपने UniqueID के द्वारा rskmp.in site पर लॉग इन करना होगा.

इसके साथ ही संकुल केंद्र की आई डी से भी प्रोजेक्ट वर्क की लिस्ट डाउनलोड की जा सकती है.

लॉगिन करने पर साइड में आपका यूजर नेम प्रदर्शित होगा. यहां पर ऊपर की तरफ देखें तो आप को प्रोजेक्ट वर्क देखने से सम्बन्धित कुछ जानकरियां लिखी हुई दिखाई देंगी. यहीं से आगे बढ़ने पर प्रोजेक्ट वर्क की लिस्ट देखी जा सकेगी. इस पोस्ट में आगे हम इसकी स्टेप बाई स्टेप जानकारी देने जा रहे हैं.

सबसे पहली और महत्वपूर्ण बात 2022 के प्रोजेक्ट मार्क्स देखने के लिए आपको अपनी यूजर आई डी से लागिन होना चाहिए. यहाँ पर ध्यान रखने योग्य बात है कि आपका unique id ही rskmp portal user name है.

यदि आप rskmp password भूल गए हैं तो इसे forget password करके पुनः प्राप्त कर सकते हैं.

आर एस के पोर्टल एम् पी पर 5th क्लास और 8th क्लास के प्रोजेक्ट के अंकों को कैसे देखते हैं

अभी सिर्फ ये लिस्ट देखने की बात की जा रही है. हो सकता है R.S.K. आने वाले सत्रों से बाकी क्लासों जैसे पहली से आठवीं तक सभी में online results की process शुरू कर दे. तब भी इस पोर्टल से इन सब कामों को करने की आवश्यकता होगी. देखते हैं एक नजर में कि 5th क्लास और 8th क्लास के आंतरिक मूल्यांकन या प्रोजेक्ट वर्क के अंकों को कैसे देख और download कर सकते हैं-

RSK MP पर लॉग इन करना

अपने ब्राउज़र पर टाइप करें या पेस्ट करें- rskmp.in और यूजर नाम के साथ लागिन करें. जब साईट ओपन होती है तो कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस दिखाई देगा.

rskmp की साईट को लागिन कैसे करते हैं hindi में जानकारी

यहाँ पर इमेज में दिखाए अनुसार 1 नंबर पर यूजर आई डी के रूप में यूनिक आई डी प्रविष्ट करना है.

इमेज में क्रमांक 2 के स्थान पर पासवर्ड प्रविष्ट करना होगा.

इसके बाद Login वाले बॉक्स पर क्लिक करें. पोर्टल में अन्दर पहुँच जायेंगे जहाँ पर साइड में आपका यूजर नाम लिखा मिलेगा. इस आर्टिकल में उस स्थान पर शाला दर्पण का लोगो दिखाया गया है.

5th और 8th क्लास के एनुअल एग्जाम वाले सेक्शन पर पहुंचना

जन लागिन हो जाते हैं तो साईट के होम पेज पर जहाँ Rajya Shiksha Kendra लिखा हुआ है उसके ठीक नीचे तीन प्रकार के मेनू की पट्टी दिखाई देगी-

  1. Item Bank
  2. 5-8 Annual Exam
  3. My Account

यहाँ पर दूसरे नंबर वाले मेनू 5-8 Annual Exam पर क्लिक करना है. यहाँ क्लिक करने पर बहुत सारे sub menu दिखाई दने लगेंगे.

आंतरिक मूल्यांकन की सूची देखने के लिए Internal Mark List पर click करें, आंतरिक मूल्यांकन अंक देखने वाला पेज ओपन हो जायेगा.

Item Bank 5-8 Annual Exam My Account  यहाँ पर दूसरे नंबर वाले मेनू 5-8 Annual Exam पर क्लिक करना है. यहाँ क्लिक करने पर बहुत सारे sub menu दिखाई दने लगेंगे.

आंतरिक मूल्यांकन की क्लास का चयन करना

Internal Mark List वाले page पर विद्यालय की यूं डाईस कोड की जानकारी select और fill करना होगा. यहाँ पर तीन सिलेक्शन boxes होंगे.

  • U Dise Code
  • Class
  • Type
राज्य शिक्षा केंद्र म्प की वेबसाइट पर स्टूडेंट्स का आंतरिक मूल्याङ्कन लिस्ट कैसे देखते हैं सम्पूर्ण जानकारी hindi में.

U Dise Code वाले बॉक्स में उस स्कूल का dise code लिखा आएगा जिसके आप प्रभारी हैं. इस स्थिति में आपको डाईस कोड वाले box में कुछ नहीं करना है. इसके बाद क्लास का चयन बॉक्स आएगा. अगर आपकी शाला एकीकृत शाला है तो यहीं पर पांचवीं और आठवीं क्लास के विकल्प में से किसी एक को select करना होगा जिसका डाटा आप देखना चाहेंगे.

नोट: Last में Show वाले बॉक्स पर क्लिक करें.

आंतरिक मूल्यांकन की लिस्ट

जब ऊपर दी गई steps को कम्पलीट करते हैं तो आंतरिक मूल्यांकन के लिए प्रोजेक्ट वर्क वाली लिस्ट ओपन हो जाएगी. अब इस लिस्ट को ध्यान से देखना है और इसमें जो प्रविष्टियाँ अधूरी हैं उन्हें ठीक से भर के संकुल केंद्र के द्वारा या फिर खुद के यूजर आई डी से उन्हें अपडेट करना है.

आशा करते हैं आज की पोस्ट आप सब को फायदेमंद लगी होगी. अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो इस की लिंक को अपने दोस्तों को whatsapp या सोशल मीडिया पर भी शेयर कीजिये.

Subscribe to शाला दर्पण by Email

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ