About Us

 नमस्कार मित्रों. मेरा नाम अनिल कुमार साहू है. मैं एक शिक्षक हूँ. ब्लागिंग में मेरी बहुत पहले से रूचि है. मैंने सबसे पहले English में एजुकेशन टुडे नाम से ब्लाग बनाया. उसके बाद हिंदीसक्सेस डॉट com पर काम किया. शाला दर्पण ब्लॉग बनाने के पीछे मेरा उद्देश्य शिक्षक साथियों के लिए जरुरी जानकारियां एक जगह पर उपलब्ध कराने का है. शाला दर्पण में मैंने प्रयास किया है कि स्कूल शिक्षा विभाग से जुडी नवीनतम जानकारी आप तक पहुचाऊं. इसके लिए मैं सतत प्रयास करता हूँ.


Anil Sahu Teacher


दोस्तों शिक्षा विभाग से मेरा संबंध बहुत गहरा है. मैं शिक्षा विभाग को बहुत ही महान दायित्व का विभाग मानता हूँ. मैं मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग को शिक्षक साथियों के लिए एक महान अवसर के रूप में देखता हूँ. स्कूल शिक्षा विभाग ने विगत वर्षों में अनेक नवाचार किये हैं. इनमें से कई की राष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसा भी हुई है.


प्रयास करूँगा कि Shala Darpan के माध्यम से इस से जुड़ी उपयोगी जानकारियां आप को उपलब्ध करा पाऊं.

शाला दर्पण के लिए मैंने जिन की वर्ड्स पर फोकस किया है वो है: News and announcements. School Education Department Madhya Pradesh India. एंड लाइन टेस्ट पीएस, एम एस प्रपत्र डाउनलोड. Base Line Test, End line test, Middle School, ms, msghanatunda, Pratibha Parva, pravesh utsav, shiksha samvad, upyogita, एंड लाइन प्रपत्र एमएस, एंड लाइन टेस्ट पीएस, प्रतिभा पर्व, प्रवेश उत्सव, शाला सिद्धि, उपयोगिता प्रमाण पत्र डाउनलोड, खेलकूद राशि.


दोस्तों आप अगर चाहें तो जानकारी परक पोस्टें इस ब्लॉग पर गेस्ट पोस्ट्स के रूप में भी पब्लिश कर सकते हैं. आप "Contact Us" page के माध्यम से मुझ से संपर्क कर सकते हैं.



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ