प्रतिभा पर्व के अंकों की ऑनलाइन इंट्री कैसे करें?

 Pratibha Parv Online Entry M-shiksha Mitra in Hindi

प्रतिभा पर्व 2021-22 के परिणाम की ऑनलाइन एम् शिक्षा मित्र पर एंट्री कैसे करें? जानिए शाला प्रभारी किस तरह आसानी से प्रतिभा पर्व के ग्रेड की प्रविष्टि अपने मोबाइल से ही स्कूल में बैठ कर किस तरह कर सकते हैं. राज्य शिक्षा केंद्र मध्य प्रदेश, भोपाल के दिशा निर्देशों के अनुरूप प्रतिभा पर्व 2021-22 का मूल्याङ्कन कार्य शिक्षकों ने सभी बच्चों से करवाया था. इसके लिए RSK ने आदेश जारी किया था. इस आर्टिकल में समझते हैं कि माध्यमिक और प्राथमिक शाला के प्रभारी यह कार्य कैसे करेंगे.

प्रतिभा पर्व मूल्याङ्कन की ऑनलाइन प्रविष्टि

मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने सत्र 2021-22 के लिए दिसंबर माह में ही सभी सरकारी स्कूलों को प्रतिभा पर्व के लिए मूल्याङ्कन वर्कशीट और प्रोजेक्ट पुस्तिकाएं प्रदान करवा दी थीं. इन सभी के लिए फ़रवरी माह में बच्चों से यह कार्य करवाना था. इसके बाद सभी शिक्षक इनका मूल्याङ्कन कर इन की जानकारी निर्धारित प्रपत्रों में भरेंगे. सभी prapatra भरने के बाद इनकी एम् शिक्षा मित्र एप पर online entry भी करना है.

यह कार्य प्राथमिकता से करें क्योंकि इसके बाद वार्षिक परीक्षा के लिए 5th और 8th class students का rskmp portal पर  varification भी करना होगा.

Online entry करने के लिए क्या करना होगा; इसे संक्षेप में समझते हैं. Pratibha Parv Ki Online Entry M-shiksha Mitra Par Kasie Kare? Information for school headmasters about Pratibha Parva Mulyankan 2021-22 in Hindi.

 

एम-शिक्षा मित्र एप open करना.

एम शिक्षा मित्र मोबाइल एप पर लॉग इन

प्रतिभा पर्व कार्यक्रम वाले मेनू तक पहुंचना.

मास्टर डाटा डाउनलोड करना.

प्रतिभा पर्व शाली मूल्याङ्कन प्रपत्र 1 ऑनलाइन feed करना,

प्रतिभा पर्व शैक्षिक मूल्याङ्कन प्रपत्र 2 feed करना.

डाटा को सर्वर पर अपलोड करना.

Open M-Shiksha Mitra App Pratibha Parva Result Entry Online

सबसे पहला कदम आपको अपने स्मार्टफोन में mshiksha mitra app को open करना है. किसी कारन से यह app uninstall हो तो सरलता से इसे गूगल प्ले स्टोर पर mshiksha mitra app download लिख कर आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.

शिक्षा-मित्र एप को कौन सी आई डी से लॉग इन करेंगे

सभी शाला प्रधानाध्यापकों और शाला प्रभारियों को एजुकेशन पोर्टल के माध्यम से एक यूनिक आई डी प्रदान किया गया है. इसे कई लोग AT number भी कहते हैं. लेकिन यह वास्तव में unique id ही होता है और हर teacher की एक अपनी unique id होती है.

प्रतिभा पर्व कार्यक्रम की ऑनलाइन entry करने के लिए शाला प्रभारी की unique id से ही लागिन करना है.

अगर unique id का पासवर्ड इन भूल गए हैं और यह याद नहीं है तो इसे forget पासवर्ड कर के नया पासवर्ड बना सकते हैं. अपने शिक्षा पोर्टल लॉग इन पासवर्ड का भी यहाँ use कर सकते हैं. दीक्षा एप पर भी इसी पासवर्ड से लोगिन किया होगा.

जब आप लागिन हो चुके हैं तो इसके बाद प्रतिभा पर्व कार्यक्रम वाले सेक्शन पर जाना होगा.

एम् शिक्षा मित्र में प्रतिभा पर्व कार्यक्रम वाला मेनू कैसे ढूंढे

पतिभा पर्व परीक्षा या प्रतिभा पर्व मूल्याङ्कन की feeding के लिए एम-शिक्षा मित्र एप पर एक अलग मेनू दिया गया है. लागिन करने के बाद इसी पर पहुंचना है.

How do I find pratibha parva in m shiksha mitra portal


यह मेनू एम शिक्षा-मित्र एप पर ही होता है. इसके लिए जब आप एप को खोलते हैं तो वहां पर एक तीर का निशान दिखाई देता है. इस तीर के निशाँ पर क्लिक कर आप इस एप के अगले हिस्से में पहुँचते हैं.

यहाँ पर आप जब इसमें दिखाई देने वाले स्क्रीन को स्क्रॉल करेंगे तो यह मेनू साइड में दिखाई देगा. बस इसी मेनू पर क्लिक करना है.

एम शिक्षा मित्र पर मास्टर डाटा डाउनलोड करें

प्रतिभा-पर्व कार्यक्रम वाले सेक्शन पर जाते ही सबसे पहले मास्टर डाटा डाउनलोड करना होगा. जब मास्टर डाटा को डाउनलोड कर लेंगे तो स्कूल में वर्तमान सत्र में दर्ज सभी कक्षाओं के बच्चों की संख्या इस पर दिखाई देने लगेगी.

मास्टर डाटा डाउनलोड करने के बाद अपने विद्यालय के छात्र सांख्यिकी प्रपत्र से एप पर दिखाई देने वाले बच्चों की संख्या का मिलान अवश्य कर लें. यदि इसमें कोई अंतर आता है तो अपने BRC अथवा संकुल केंद्र से संपर्क कर के उन्हें यह बात अवश्य बताएं.

अगर मास्टर डाटा डाउनलोड होने में परेशानी आ रही है तो अपना नेटवर्क कनेक्शन चेक कीजिये. यदि फिर भी नहीं हो पा रहा है तो प्रयास कीजिये की आप मोबाइल को ऐसे स्थान पर ले जाएँ जहाँ नेटवर्क अच्छा आता हो.

इसके बाद भी यदि masterdata download ना हो तो कुछ समय बाद फिर से प्रयास कीजिये. Master data download हो जायेगा.

 

प्रतिभा पर्व शालेय मूल्याङ्कन प्रपत्र 1 ऑनलाइन feed करना  इस शालेय prapatra में आपके सामने एक फार्म open होगा. वहां पर हाँ या नहीं में आपको सही जानकारी पर टिक करना है.  शालेय मूल्यांकन वाले prapatra को भरना बहुत ही सरल है.   प्रतिभा पर्व शैक्षिक मूल्याङ्कन प्रपत्र 2 feed करना

यह steps successfully पोर्न करने के बाद आपके पास तीन काम रह जाते हैं जिनसे आप प्रतिभा पर्व मूल्याङ्कन एजुकेशन पोर्टल पर feed कर सकते हैं. इन्हें ठीक से सावधानीपूर्वक करना है.

प्रतिभा पर्व शालेय मूल्याङ्कन प्रपत्र 1 ऑनलाइन feed करना 

इस शालेय prapatra में आपके सामने एक फार्म open होगा. वहां पर हाँ या नहीं में आपको सही जानकारी पर टिक करना है.

शालेय मूल्यांकन वाले prapatra को भरना बहुत ही सरल है. 

प्रतिभा पर्व शैक्षिक मूल्याङ्कन प्रपत्र 2 feed करना

यह prapatra मूल्याङ्कन में students को प्राप्त grades के आधार पर भरी जाएगी.

 

डाटा को एम शिक्षा मित्र के सर्वर पर अपलोड करना

जब आप दोनों प्रकार के प्रपत्रों की information app पर भरेंगे तो यह आपके मोबाइल में स्टोर हो जाएगी. जब आप सर्वर पर अपलोड करें वाले आप्शन पर क्लिक करंगे तो यह सर्वर पर सेव हो जाएगी अर्थात आपके स्कूल का डाटा राज्य शिक्षा केंद्र के सर्वर पर ऑनलाइन हो जायेगा.

 निवेदन: अगर यह आर्टिकल आप को पसन्द आया हो तो इसे अपने दोस्तों को अवश्य शेयर कीजिए। यदि आप के पास इस के बारे में कोई प्रश्न है तो आप हमारे Facebook Group में पूछ सकते हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ