Rajya shiksha Kendra Madhya Pradesh Bhopal ने कोरोना महामारी संकट के बाद सितम्बर 2021 में कक्षा छठवीं से आठवीं तक के बच्चों के लिए विद्यालय पुनः खोलने ( School reopen in MP ) के आदेश जारी किये थे. इसके उपरांत कक्षा पहली से पांचवीं तक की कक्षाएं खोली गई थीं. चूँकि स्कूल विलम्ब से खुलने के कारण बच्चों का पूरा पाठ्यक्रम सामान्य वर्षों की भांति पूर्ण होने में कठिनाई महसूस हो रही थी , इसलिए मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग राज्य शिक्षा केंद्र ने एक नवीन सर्कुलर जारी किया है. इस में कक्षा 6, कक्षा7 और कक्षा 8 के लिए पुनर्नियोजित पाठ्यक्रम के आदेश दिए गए हैं. एजुकेशन पोर्टल मध्यप्रदेश शिक्षा विभाग आदेश की लिंक हम यहाँ दे रहे हैं जहाँ क्लिक करके आप सीधे उस आदेश को पढ़ सकते हैं और चाहें तो pdf डाउनलोड भी कर सकते हैं. 26 नवम्बर को जारी मध्यप्रदेश एजुकेशनपोर्टल के इस आदेश का क्रमांक No - S. NO. 2114-2115 [ 11/16/2020 ] है.
Rearranged curriculum MP Circular Details
सत्र 2020-21 के लिए पुनर्नियोजित (Rearranged) पाठ्यक्रम विभाजन कक्षा-06, कक्षा-07 and कक्षा-08
No - S. NO. 2114-2115 [ 11/16/2020 ]
See Document: Download Circular Size : 1.07 MB Issued By : Rajya Shiksha Kendra, भोपाल.
कक्षा एक से कक्षा आठ तक की विषयवस्तु को कम किया गया है.
फेस टू फेस, डिजिटल क्लास, टेलीविज़न, रेडियो और Whatsapp groups के माध्यम से बच्चों तक अधिगम सामग्री पहुंचाई जा रही थी. राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के आदेश में face to face mode को लगभग 60 प्रतिशत तक और Home assignment और project work को लगभग 40 प्रतिशत के रूप में पुनर्नियोजित किया गया है.
राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के नए सर्कुलर में शिक्षकों के लिए सुझावात्मक project और क्रियाकलाप गतिविधियाँ दी गई हैं. ये madhyapradesh shikshak साथियों के लिए विशेष रूप से उपयोगी हैं.
यह सर्कुलर बच्चों के लिए बहुत helpful है. अगर किसी student को 8th class syllabus pdf देखना है तो उसे इस circular में वह print form में मिल जायेगा. mp online की दूकान से या किसी नही कंप्यूटर fotocopy की दुकान से इसका print आसानी से ले सकते हैं.
जिस तरह sanshodhit syllabus class 8 का print सरलता से ले सकते हैं उसी तरह पांचवीं, छठवीं, 7th class, पहली कक्षा, दूसरी class, तीसरी class सभी का sanshodhit सिलेबस डाउनलोड कर प्रिंटआउट ले सकेंगे. हाँ हर स्कूल में यह sanshodhit syllabus भी होना जरूरी है.
पिछले सत्र 2020_21 में हमारा घर हमारा विद्यालय कार्यक्रम अंतर्गत students को learning materials provide करवाया गया था. सत्र 2021_22 में व्हाट्सएप groups में learning materials अभी भी class wise groups में भेजा जा रहा है.
क्या ख़ास है नए पाठ्यक्रम नियोजन में?
New and rearranged curriculum consists many things.
- पाठ का नाम
- कक्षा में पूर्ण किये जाने वाली यूनिट/पाठ- फेस टू फेस learning
- project क्रियाकलाप के रूप में घर पर पूर्ण किये जाने वाले पाठ ( Home Assignments )
- प्रोजेक्ट क्रियाकलाप कैसे करें- इसमें ऐसे सुझावों की सूचि दी गई है जिन्हें बच्चों के लिए होम work के रूप में दे सकते हैं.
एजुकेशन पोर्टल मध्यप्रदेश शिक्षा विभाग आदेश और दूसरी उपयोगी जानकारियों के लिए शाला दर्पण देखते रहिये.
2021 से पहले भी संशोधित पाठ्यक्रम जारी हुए हैं
ज्ञातव्य है कि समय समय पर RSK के आदेश बच्चों के हित में प्रसारित किये जाते हैं.
सत्र 2020-21 में दिनांक 10/19/202 को भी आर एस के भोपाल ने कोविड 19 की स्थिति में पाठ्यक्रम का पुनर्नियोजन Circular जारी किया था. जिसका आदेश क्रमांक था: No - S. NO 1584-1585 [ 10/19/2020 ].
उस समय इस आदेश के जारी करते हुए सरकार की मंशा थी कि पाठ्यक्रम के पुनर्नियोजन से बच्चे घर पर ही रूचिकर गतिविधियों के साथ बिना किसी दबाव के अपने पाठ्यक्रम को पूरा कर सकेंगे.
पाठ्यक्रम संशोधन के क्या फायदे हैं?
अब सत्र 2021-22 में Madhya Pradesh शासन ने करिकुलम में रि अरेंजमेंट के लिए नवीन गाइडलाइन जारी की हैं. इससे सत्र के प्रारंभ में जितने महीने स्कूल नहीं लग पाए उससे students और teachers के लिए syllabus का भार कम किया जा रहा है.
वैसे कोरोना संकट की वजह से students की study बहुत अधिक प्रभावित हुई है. ऐसे में शिक्षा विभाग का यह कदम स्वागत योग्य है कि exam में कुछ कम topics से ही questions पूछे जाएँ.
Curriculum in School education department, MP, India. Rearranged curriculum mp class 1 to 8th. State education board MP Government. Syllabus for students class 1, class 2, class 3, class 4, class 5, class 6, class 7 and class 8th for session 2021-22.
0 टिप्पणियाँ