कैसे खुलेंगे पांचवी तक के स्कूल पूरी जानकारी

School reopen in MP latest news today. पांचवीं कक्षा तक के स्कूल 20 सितंबर से खोले जा रहे हैं. School opening guidelines for teachers.

Pahli se panchvi tak ke school sanchalkon sambandhit nirdesh. Rajya shiksha kendra, Madhyapradesh.

Pahli se panchvi tak कक्षा संचालन संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश मध्य प्रदेश राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा जारी किए गए हैं। पहली कक्षा से पांचवीं कक्षा तक शाला संचालित करने हेतु निर्देश आदेश Education portal par upload kiya gaya hai. कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए कक्षा कक्ष अधिगम लक्ष्यों को हासिल करना है। साथ ही शासन द्वारा मिलने वाले updated instructions के अनुसार निर्धारित कार्य संपन्न करवाना है।

क्र/ राशिके / पापु / FLN / 2021 / 5090 आदेश दिनांक 16/09/2021.

आप प्राथमिक शालाओं में कक्षा संचालन के दिशा निर्देश एजुकेशन पोर्टल पर सर्कुलर में देख सकते हैं।

प्राथमिक शाला संचालन निर्देश 2021 पीडीएफ लिंक

यहां पर दी गई लिंक खोलने पर education portal madhyapradesh का संबंधित पेज open हो जाएगा। यह आदेश File Viewer में ओपन हो जाएगा। यहीं से इस  File को download भी कर सकते हैं।

Primary education. School sanchalan sambandhit nirdesh mp rajya shiksha kendr

Teaching plan for class 1 to class 5

आर एस के द्वारा जारी दिशा-निर्देशों में पहली कक्षा और दूसरी कक्षा के लिए सबसे खास बात यह है कि कक्षा 1 और कक्षा 2 के बच्चों की कक्षाएं एक ही teacher द्वारा संचालित की जा सकती है। 

1st to 5th grade school reopen in MP.

सत्र 2021 22 के  लिए प्राइमरी स्कूल में Teaching plan में बच्चों में हुए learning gaps को ध्यान में रखा गया है।

कक्षा दूसरी के बच्चों को अभी कक्षा एक की पाठ्य पुस्तक से अध्यापन कराया जाएगा। जब तक आगामी दिशानिर्देश नहीं आ जाते तब तक ऐसे ही अध्यापन करवाना है।

पहली कक्षा के बच्चों को पहली कक्षा की पाठ्यपुस्तक से अध्यापन कराना है। 

कक्षा पहली से आठवीं के बच्चों के लिए sanshodhit पाठ्यक्रम 2021-22.

पहली से पांचवी कक्षा तक कक्षा संचालन हेतु निर्देश राज्य शिक्षा केंद्र स्कूल शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश द्वारा जारी किए गए।

मध्य पदेश शिक्षा विभाग द्वारा माध्यमिक शालाओं में हमारा घर हमारा विद्यालय हेतु गतिविधि योजना पहले तैयार कर ली गई  है। इसी तरह प्राथमिक शालाओं में भी कक्षा एक से दो और तीसरी से पांचवी तक पढ़ाने के लिए विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। इन दिशानिर्देशों का अनुपालन करते हुए अध्ययन अध्यापन कार्य संपन्न करवाना है। विद्यालय दोबारा खुलने के बाद कोविड गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करना भी आवश्यक है। सभी प्राथमिक शिक्षकों को राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा निर्धारित शिक्षण कार्य योजना के अनुसार ही कार्य करना है।

पहली कक्षा और दूसरी कक्षा के संचालन निर्देश के मुख्य बिंदु

कक्षा 1 व 2 के बच्चों की कक्षाएं एक ही शिक्षक द्वारा संचालित की जा सकेगी।

कक्षा एक के बच्चों को सत्र 2021-22 में प्रदाय पुस्तक के अनुसार ही अध्ययन कराया जाए। पहली कक्षा के बच्चों को पहली कक्षा की किताब ही पढ़ानी है। 

Rajya Shiksha Kendra द्वारा दिए गए निर्देशों ke anusar कक्षा दूसरी वाले बच्चों को शुरुआत में पहली कक्षा की पुस्तक से अध्यापन कराने का सुझाव दिया गया है। ऐसा कोविड के कारण पिछले सत्र में स्कूल बंद रहने की वजह से किया जा रहा है। पहली क्लास की किताब पूरी करने के उपरांत बच्चों को उनकी क्लॉस की book से पढ़ा सकते हैं।

कक्षा 3 से 5 के बच्चों की कक्षा का संचालन कैसा होगा

शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार तीसरी, चौथी और पांचवी कक्षा में बच्चों के बैठने की व्यवस्था शाला में उपलब्ध शिक्षकों की अनुसार की जाए।

क्लास 3th, 4th और 5th के बच्चों को वर्तमान शैक्षणिक सत्र में प्रयास नामक अभ्यास पुस्तिका प्रदान की गई है। इस अभ्यास पुस्तिका पर कार्य करना है। दक्षता उन्नयन बेसलाइन टेस्ट पर विशेष रूप से काम करना है।

पूर्व कक्षाओं की लर्निंग आउटकम्स पर आधारित ब्रिजिंग कोर्स गतिविधियां भी करवाई जानी है। दक्षता उन्नयन हेतु बूस्टर डोज कालखंड की व्यवस्था भी की जाना है।

वर्तमान कक्षा के लिए पाठ्यपुस्तक आधारित एट ग्रेड शिक्षण करना है।

कोरोना गाईडलाइन का पालन होगा अनिवार्य

ज्ञातव्य हो कि सितंबर के महीने में ही पालक शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया था इसमें भी parents को कोरोना गाइडलाइन की जानकारी दी गई थी और उनकी समस्याओं के समाधान किए गए थे।

इस सत्र में कक्षा तीसरी और पांचवी के बच्चों को एन एस अर्थात राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे 2021 की तैयारी करवानी है यह तैयारी भी इसी दौरान जारी रहेगी। कक्षा तीसरी में और कक्षा पांचवीं में बच्चों की उपलब्धि स्तर जांचने के लिए NAS Survey इस साल अयोजित होगा।

प्राइमरी कक्षाओं में राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे

केंद्र सरकार द्वारा आयोजित राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे एक राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम है इस सर्वे में बच्चों के लर्निंग आउटकम की जांच की जाती है। Primary schools teachers को इन learning outcomes की मैपिंग करना है और बच्चों को संबंधित लर्निंग आउटकम्स में दक्ष करना है। पहली से पांचवी कक्षा संचालन हेतु निर्देश और शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश की जानकारी के लिए शाला दर्पण में समय समय पर पोस्ट अपडेट की जाती हैं। आप किसी भी जानकारी की विस्तार से जानकारी के लिए education portal MP अवश्य देखें।

प्राथमिक शाला में मूलभूत दक्षता ओं पर विशेष जोर दिया जाएगा

बच्चों की सभी विषयों में मूलभूत दक्षता है यह शिक्षक की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। जैसे गणित में मूलभूत दक्षता संख्या पहचान एक से 10 तक संख्या पहचान, 10 से 100 अंक पहचान और जोड़ घटाना गुणा भाग इत्यादि। इसी तरह हिंदी में अक्षर पहचान अक्षरों को जोड़कर शब्द बनाना, अक्षर और शब्द पढ़ना तथा लिखना इत्यादि। 

शासन के दिशा निर्देशों अनुसार इस सत्र 2021-22 में दक्षता उन्नयन पर विशेष फोकस किया गया है। जो कि पिछले डेढ़ सालों से स्कूल बंद थे और बच्चों का समुचित शैक्षणिक विकास नहीं हो पाया। अतः उनकी मूलभूत दक्षता कमजोर ना रह जाए इसलिए शुरुआती महीनों में दक्षता उन्नयन पर ज्यादा से ज्यादा फोकस करना है। 

School reopen in MP. Government of Madhya Pradesh guidelines for ps.


स्कूल शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश की जानकारी के लिए शाला दर्पण से जुड़े रहिए। एजुकेशन पोर्टल पर प्राथमिक शालाओं कक्षा पहली से पांचवी तक के लिए टाइम टेबल निर्धारित किया गया है इसकी जानकारी भी हम जल्दी ही विस्तार से अपडेट करेंगे। आप अपने सुझाव कमेंट के माध्यम से हम तक अवश्य पहुंचाएं।






एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ

  1. स्कूल खोलने से संबंधित बहुत अच्छी और सविस्तर जानकारी दी है आपने। कोरोना काल मे सबसे ज्यादा नुकसान छोटे बच्चों की शिक्षा का ही हुआ है।

    जवाब देंहटाएं