NAS फील्ड इन्वेस्टीगेटर अपॉइंटमेंट लेटर की जानकारी

 Field investigator Oppointment Letter download process. MP school education department. फील्ड अन्वेषक के नियुक्ति पत्र प्राप्त करने की विधि। राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे 2021 की मॉनिटरिंग हेतु शिक्षा विभाग द्वारा प्रत्येक स्कूल के लिए फील्ड इन्वेस्टीगेटर बनाए गए हैं। Field investigator jobs and responsibilities. इन के लिए नियुक्ति पत्र ऑनलाइन डाऊनलोड करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। NAS की राष्ट्रीय वेबसाईट पर यह अपॉइंटमेंट लेटर कैसे निकलेंगे इसकी पूरी जानकारी प्राप्त करने हेतु यह पोस्ट शुरू से अंत तक पढिए।

राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे 2021. शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों में मॉनिटरिंग हेतु फील्ड अन्वेषक बनाए गए हैं। Field investigator jobs in Hindi.

फील्ड इन्वेस्टीगेटर के अपाइंटमेंट लेटर किस साइट से निकलेंगे इसकी जानकारी दीजिए।

यह आदेश download करने हेतु आप National Achievement Survey website पर जाइए।

Blank Letter of oppoinment format for Observer and F1 for local Deployment 7/11/2021.

Office Order Madhya Pradesh NAS 2021. 7/11/2021.


शाला दर्पण एमपी पर हम Field Investigator for National Achievement Survey विषय में विस्तृत जानकारी देने का प्रयास कर रहे हैं। यह पोस्ट शीघ्र ही update की जाएगी। MP Adhyapak News today और अधिक जानकारी हेतु आप कुछ संबंधित वीडियो देख सकते हैं। हम यहां पर कुछ खास यू ट्यूब videos की लिंक दे रहे हैं। आप उन्हें देख सकते हैं।

Who is responsible for National Achievement Survey? Who play the role of coordination? 

दोस्तों इस संबंध में आपके प्रश्नों के उत्तर हमारी पिछली पोस्ट
में मिल जायेंगे। अधिक जानकारी हेतु आप उसे पढ़ सकते हैं? एक स्कूल टीचर के लिए इस के विषय में विस्तृत जानकारी होना जरूरी है। अगर आपका विद्यालय कार्यक्रम के लिए चयनित नहीं हुआ है तब भी आप इसके बारे में जानकारी प्राप्त करते रहें। हो सकता है कि अगली बार आपका विद्यालय इस कार्यक्रम के लिए चुना जाए।

यह एक राष्ट्रीय स्तर का महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम है। NAS से संबंधित जानकारियां आपको मालूम होनी चाहिए। 


Field Investigator for National Achievement Survey?

What agency is responsible for National achievement survey?
कौन सी संस्था इस सर्वे के लिए उत्तरदायी है? दोस्तों भारत सरकार का मानव संसाधन विकास मंत्रालय या फिर कह सकते हैं केंद्र सरकार का शिक्षा मंत्रालय इस सर्वेक्षण को करवाता है।
राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद ( NCERT ) इस कार्यक्रम में coordinator की भूमिका अदा करता है।

एन ए एस से संबंधित कुछ सवालों के यू ट्यूब पर जवाब


●NAS 2021 हेतु FI और Observers को कितना मानदेय मिलेगा।

●सर्वे में दो सेक्शन चयनित होने पर TQ कौन से शिक्षक भरेंगे।

●दूसरे सेक्शन के छात्रों का चयन कैसे करें।

●सर्वे के दिन चयनित छात्र अनुपस्थित है तब क्या करें।

●चिट एंड ड्रा क्या है इससे छात्रों का चयन कैसे करें।

■जाने ऐसे ही सभी सवालों के जवाब...!!


इन कुछ प्रश्नों के उत्तर जानने के लिए आप ऊपर दी गई लिंक पर जय डेहरिया जी के वीडियो को देख सकते हैं।

NAS वेबसाइट पर लॉगिन और लेटर ऑफ अपाइंटमेंट प्राप्त करने की स्टेप बाई स्टेप विधि Youtube पर।


NAS Website login Process in Hindi


इस वेबसाइट पर जानकारी देखने केलिए आप को इसका prayog करना आना चाहिए. जब आओ साईट open करते हैं तो आपके सामने कुछ interface दिखाई देता है. कुछ जानकारियां और circulars आप बिना लॉग इन किये भी देख सकते हैं. ये कुछ सामान्य जानकारियां होती हैं. लेकिन जब आपको कुछ आदेश डाउनलोड करना है जैसे फील्ड इन्वेस्टिगेटर oppointment  letter या फिर आब्जर्वर नियुक्ति पत्र तो फिर आपके लिए लोगिन करना आवश्यक हो जाता है. इसके लिए हम आपको दो तरह ki website login process  बताने जा रहे हैं.


NAS men login karne ke liye kya karen. Field investigator jobs.

एन ए एस ki site open करने पर शुरू में ही LOGIN लिखा हुआ दिखाई देता है. लोगीन हेतु यहाँ पर क्लिक करना होगा. यहाँ पर दो तरह के log-in ऑप्शन दिखाई देते है. पहला OTP के द्वारा log-in करना और दूसरा रजिस्ट्रेशन number के माध्यम से login करना.

Login By OTP


ओ टी पी के माध्यम से nas website में लॉग इन करने के लिए यहाँ तीन स्टेप्स होती हैं. यह एक मोबाइल नंबर और otp based login होता है. यहाँ आपका दर्ज mobile number fill करने को कहा जाता है. जिसे भर कर otp के लिए रिक्वेस्ट करना होता है. मोबाइल number पर प्राप्त otp को यहाँ भरना होता है. इसके बाद नीचे website पर ही एक captcha कोड लिखा दिखाई देता है उसे लिखना होता है. इसके बाद नीचे दिखाई देने वाले login पर क्लिक कीजिये. आप login हो जायेंगे.

Login by registration number


दूसरा ऑप्शन registration number  के माध्यम से nas पोर्टल में log in करने का होता है. यहाँ आप अपने पासवर्ड से log in कर सकते हैं. इसके लिए आपके पास पहले से आपका रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड होना चाहिए. यहाँ पर रजिस्ट्रेशन क्रमांक ही आपका  login id का काम करता है.

जब आप रजिस्ट्रेशन नंबर के सहायता से लागिन करने का प्रयास करेंगे तो आपके पास रजिस्ट्रेशन नंबर होना जरूरी है. आपका जो भी रजिस्ट्रेशन नंबर हो उसे यहाँ लिखना होगा. उसके बाद पासवर्ड भरना होगा.

राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे  की मॉनिटरिंग हेतु शिक्षा विभाग द्वारा जो फील्ड ऑब्जर्वर एवं एफ आई बनाए गए हैं इनको कुछ विशिष्ट कार्य ( Field investigator job description )संपन्न करने होंगे। इस बाबत विस्तृत जानकारी वरिष्ठ कार्यालय द्वारा प्रदान की जाएगी।

NAS के पर्यवेक्षकों की भूमिकाएं और जिम्मेदारियां क्या हैं?

संसाधन केंद्र अभिरक्षक से सर्वेक्षण सामग्री का संग्रह।

सर्वेक्षण के संचालन के लिए सौंपे गए नमूना स्कूल को रिपोर्ट करना।

NAS दिवस से पहले DLC और FI के साथ अग्रिम रूप से समन्वय करें।

जब भी व्यवस्था की जाए प्रशिक्षण/क्षमता निर्माण सत्र में भाग लें।

आप समझ गए होंगे कि राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे में जो भी पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं इनको उपरोक्त सभी कार्यों को पूरी जिम्मेदारी के साथ करना होता है।

राष्ट्री उपलब्धि सर्वे हर तीन साल में किया जाता है. अब यह सन 2024 में होगा.

NAS की तैयारी कैसे करें? nas की कम्पलीट चेकलिस्ट.

जिन शालाओं में nas होना है वहां इसके लिए सभी आवश्यक प्रपत्र बीआरसी और विकास खंड स्तर के अधिकारियों द्वारा उपलब्ध कराए जाते हैं। इनके documents whatsapp groups में  National achievement survey format pdf के रूप में भी शेयर किए जाते हैं ताकि सभी शाला प्रभारियों को समय पर इन्हें पूर्ण करने में मदद मिल सके। 

आशा है आप को राष्ट्रिय उपलब्धि सर्वे 2021 के विषय में यह जानकारी उपयोगी लगी होगी. अपने सुझाव हमें कमेंट बॉक्स में लिख कर बताइए.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ