नया अपडेटेड वर्जन टेक्स्ट बुक ऐप

Update Text book app mp information in Hindi.  स्कूल शिक्षकों के लिए बुक ऐप क्या है. नया ऐप किस तरह अपडेट करते हैं?



Text book distribution monitoring app ka new version launch hua hai. Ise update karne ke baad iska master data fir se save kare.

Read also: किताब वितरण की जानकारी अब मोबाइल एप पर 

एप पर आने वाली प्रमुख समस्याएं और समाधान

कुछ शिक्षकों की इस एप पर तकनीकी समस्याओं से सामना करना पड रहा है उन्हें सबसे पहले इस बुक ऐप का  नया वर्जन डाउनलोड करना चाहिए या पुराने वर्जन को ही अपडेट करें। 

इसके बाद मास्टर डाटा सेव करें। फिर अपने विद्यालय के लिए कक्षावार और कूल आवंटित किताबें देखें। यदि यहां कोई अंतर है तो तुरंत जनशिक्षक एवं बी आर सी सी को सूचना दें।

How to set School location at -Textbook-distribution-tracking-app

स्कूल की लोकेशन कैसे सेट करें पुस्तक वितरण ऐप में

नया एप होने के कारण यहां शुरूआत में लोकेशन सेट करने में बहुत समस्याएं आ रही हैं। बहुत से शिक्षकों की शिकायत है कि जब वो इस ऐप पर पुस्तकों की प्राप्ति दर्ज करने की कोशिश करते हैं तो यह मैसेज आ रहा है कि "पुस्तकों की प्राप्ति शाला परिसर में ही दर्ज की जा सकती है"। शाला परिसर में होने के बावजूद भी ऐसी समस्या आने की बहुत से शाला प्रभारियों की शिकायत है। 

यहां एक बात समझने वाली है कि यह मोबाइल ऐप अभी नया है। इसमें निरंतर सुधार करने की कोशिश हो रही है। हो सकता है आने वाले दिनों में यह परेशानी दूर हो जाए।

-Textbook-distribution-tracking-app  में एक समस्या और आ रही है। वो है तकनीकी त्रुटि की। इसे भी ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है। 

किसी भी समस्या के लिए जनशिक्षक, बी ए सी और संकुल प्राचार्य से संपर्क करें।

पुस्तक वितरण ऐप में लोकेशन की समस्या का वैकल्पिक समाधान

पुस्तक वितरण अपने शुरुआती समय में लोकेशन की समस्या आ रही है. स्कूल की लोकेशन पर जाकर यदि पुस्तक प्राप्ति या वितरण को करते हैं तो वह नहीं हो पा रही है. शाला परिसर में लोकेशन नहीं बता रहा है. इसके लिए हम आपको एक वैकल्पिक तरीका बता रहे हैं. इस तरीके से फिलहाल में पुस्तक वितरण और प्राप्ति दर्ज हो जाएगी.

पुस्तक वितरण ऐप में लोकेशन का वैकल्पिक समाधान

इसके लिए आपको पुस्तक वितरण ऐप में सबसे पहले प्रोफाइल सेक्शन पर क्लिक करना पड़ेगा.

वहां पर आपको सबसे नीचे लोकेशन दिखाई देगी. उस लोकेशन पर आप क्लिक करेंगे तो वह लोकेशन गूगल मैप में खुल जाएगी. गूगल मैप में आप देख सकते हैं कि आपके स्कूल की लोकेशन कहां पर शो हो रही है. जहां पर लोकेशन सूर्य हो रही है वहां पर जाकर पुस्तक वितरण ऐप से यह दोनों काम करने का प्रयास करें. मेरे ख्याल से आपकी समस्या का समाधान हो जाएगा. वहां पर आपकी पुस्तक प्राप्ति और वितरण दोनों दर्ज हो जाएंगी.

यह एक वैकल्पिक समाधान बताया है. वैसे सबसे अच्छा तो यही है कि साला परिसर में ही यह काम हो. लेकिन जब तक शाला परिसर में लोकेशन ठीक नहीं आ रही तब तक इस युक्ति से काम ले सकते हैं.

आशा है यह जानकारी आपको पसंद आई होगी अपने सुझाव और विचार हमें कमेंट के रूप में जरूर लिखें.

शाला दर्पण ब्लॉग आपको कैसा लगा हमें अवश्य बताइए.

यह भी पढ़िए: किताबों को ऐप पर वितरित और रिसीव कैसे करें?

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ