Free Textbook Distribution Tracking App
Pustak Vitran App MP. मध्य प्रदेश में सरकारी स्कूलों में फ्री बांटे जानी वाली किताबों का वितरण और रिसीव करने की पूरी प्रक्रिया में एक ही मोबाइल एप से मानिटरिंग होगी.
निःशुल्क वितरण हेतु पाठ्यपुस्तकों की मांग और वितरण की मोनिटरिंग का कार्य इस बार पुस्तक वितरण online Textbook Distribution Tracking App के माध्यम से किया जाएगा. मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग और राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल इस सत्र 2021-22 से अब पाठ्यपुस्तक वितरण की मोनिटरिंग मोबाइल एप के माध्यम से करने जा रहा है. ज्ञात है कि शासन सरकारी स्कूलों में मध्य प्रदेश पाठ्यपुस्तक निगम के माध्यम से राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में विगत कई वर्षों से निशुल्क पुस्तक वितरण ( Free Textbook Distribution Scheme ) योजना संचालित कर रहा है. MP Education News and latest Updates. Shala Darpan School Education Information Blog. पुस्तक वितरण कार्यक्रम समारोहपूर्वक संपन्न किया जाता है.
Visit our blog Education Today for education related information. राज्य शिक्षा केंद्र म.प्र., भोपाल द्वारा 7 जुलाई, 2021 को जारी ऑनलाइन टेक्स्ट बुक वितरण ट्रैकिंग एप्प के संबंध में जारी circular details लिंक.
Madhya Pradesh में हर साल स्कूल खुलने ( School Reopen in MP ) से पहले सरकारी स्कूल के बच्चों निशुल्क किताबें बांटी जाती हैं. इस वर्ष 2021-22 में भी सरकारी स्कूलों की कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को 1 अगस्त से पाठ्यपुस्तकों का नि:शुल्क वितरण होगा. पहली बार राज्य शिक्षा केंद्र ने पाठ्यपुस्तकों की ट्रेकिंग के लिए एप तैयार किया है. एप के माध्यम से ही बीआरसी और फिर संकुल केंद्र के शिक्षक पुस्तकें प्राप्त करेंगे. यह भी पढ़िए: ज्ञान का खजाना
मध्यप्रदेश में किताब वितरण की जानकारी मोबाइल एप पर कैसे मिलेगी?
राज्य शिक्षा केंद्र ने सरकारी स्कूलों में कार्य में पारदर्शिता और तेजी लाने के उद्देश्य से अनेक नवाचार किये हैं. टेक्स्ट बुक एप भी इसी का एक हिस्सा है. आइये जानते हैं इस एप से किस तरह निःशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण की जानकारियां ऑनलाइन मिल सकेंगी.
Text Book Demand Letter
कोरोना काल में शासन ने अनेक योजनाओं की मोनिटरिंग एवं क्रियान्वयन के लिए Digital माध्यम का भरपूर उपयोग किया है. Free Text Book डिस्ट्रीब्यूशन में अब इस बार शासकीय स्कूलों के शाला प्रभारियों के लिए एक नै सुविधा होने वाली है. इस बार शालाओं द्वारा लिखित मांग पत्र बनाने की आवश्यकता को दूर कर दिया गया है. सभी middle, primary एवं High School प्रभारियों द्वारा एजुकेशन पोर्टल पर की गई बच्चों की मैपिंग के आधार पर मोबाइल एप पर छात्र संख्या पहले से ही दर्ज मिलेगी. यानी अगर यह प्रयोग सफल रहता तो अब उन्हें पुस्तकों का मांग पत्र भरने की आवश्कता नहीं है.
मध्य प्रदेश डिजिलेप फीडबैक फार्म गूगल शीट लिंक
Is Textbook app free?
एम. पी. में इस साल सभी सरकारी विद्यालयों के शाला प्रभारियों को टेक्स्ट बुक ट्रेकिंग एप डाउनलोड करने को कहा गया है. ऐसे में एक प्रश्न उठता है कि क्या टेक्स्ट बुक ट्रैकिंग एप फ्री ( Free to download ) है. जी हाँ. यह एप बिलकुल free है. इसे आसानी से प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.
मोबाइल ऐप्लीकेशन से कैसे बंटेंगी किताबें
Vitran Kendra या जिला शिक्षा केंद्र से ब्लॉक मुख्यालय पर पहुंचने पर बीआरसी ने एप के माध्यम से पुस्तकों की सूची देखकर इसे रिसीव किया। बीआरसी संकुलों को पुस्तकें भेजने की जानकारी अपडेट करेंगे। प्रधान अध्यापक भी बीआरसी की तरह एप के माध्यम से ही पुस्तकें रिसीव करेंगे। प्रधान अध्यापक को पुस्तकें रिसीव करने के लिए स्कूल के 500 मीटर के रेडियस में होना जरूरी है। स्कूल में नहीं होने पर पुस्तकें प्राप्त नहीं हो पाएगी। पुस्तकों की संख्या में अंतर होने या बंडल कटे-फटे होने पर एप के माध्यम से संख्या को एडिट भी किया जा सकेगा। पुस्तकें लेने के बाद जीयो टैग से पुस्तक की फोटो (photo) लेना होगी। प्राप्ति पर क्लिक करते ही बीआरसी के पास इसकी जानकारी पहुंच जाएगी.
यह मोबाइल एप्लीकेशन लोकेशन के आधार पर पुस्तक वितरण की जानकारी अपडेट करता है. इसके लिए स्कूल की लोकेशन का सही सैट होना आवश्यक है.
इस नए एप्प से किताबो के vitran से लेकर dispatch तक दोनों स्तर पर online tracking होगी. इस एप्लीकेशनसे हिंदी और अंग्रेजी दोनों madhyam की किताबों की vitran prakriya की मोनिटरिंग की जाएगी. हो सकता है आने वाले दिनों में इस vitran pranali ki visheshtayen और भी लाभदायक सिद्ध हों.
अपनी शाला को मिलने वाली किताब की जानकारी कहाँ देख सकते हैं?
स्कूल को मिलने वाली किताबों को एप पर देखने की सुविधा भी है. जैसे कक्षा आठवीं की किताब ( textbook 8th standard maths )देखनी है तो इसे एप्लीकेशन के शाला को प्राप्त पुस्तकों के option में देख सकते हैं. इसी तरह अगर आपको देखना है कि अभी आपके school को सामाजिक विज्ञानं ( textbook 8th grade social studies ) की किताब मिल पाएगी या नहीं तो वह भी एप्प में दिख जायेगी.
अगर आप छठवीं कक्षा की विज्ञानं ( Textbook for class 6 ) के विषय में पता करना चाहते हैं तो वह इसी एप्प पर जानकारी मिल जाएगी कि अभी छठवीं कक्षा की विज्ञानं की कितनी किताबे आप के विद्यालय के लिए मिलेंगीं.
पुस्तक वितरण कार्यक्रम और गणवेश वितरण योजना शासन की लोक कल्याणकारी योजनाओं में से एक है. पुस्तक वितरण समारोह में S.M.C. अध्यक्ष एवं सदस्यों को भी शामिल किया जाना चाहिए.
शाला में प्राप्त पुस्तकों की जानकारी एप्प में कैसे दर्ज करें?
School को प्राप्त किताबों ( free books ) की संख्यात्मक जानकारी School Prabhari ( Head Master or Incharge HM )को अपने एंड्राइड मोबाइल फोन पर ही तुरंत दर्ज करना है. इसके लिए एप्प पर पहले से लागिन किया होना चाहिए. यदि पहले से लागिन नहीं हैं तो तुरंत भी अपने यूनिक आई डी और पासवर्ड टाईप कर के लागिन हो सकते हैं.
क्या कोई free book reading app भी है? मोबाइल पर छात्र-छात्राओं के लिए दीक्षा एप पर Free Book Reading की सुविधा भी मिलती है. एजुकेशन पोर्टल पर समय-समय par ज्ञानवर्धक जानकारी और सूचनाएँ दी जाती हैं. शिक्षक साथी in से अपने काम की जानकारी हासिल कर सकते हैं.
Pustak Vitran App MP मोबाइल technology का प्रयोग आपको कैसा लगा?
3 टिप्पणियाँ
उपयोगी जानकारी।
जवाब देंहटाएंज्योति जी बहुत बहुत धन्यवाद. इसी तरह मार्गदर्शन देते रहियेगा.
जवाब देंहटाएंज्ञानवर्धक जानकारी
जवाब देंहटाएं