CM Rise प्रशिक्षण गणित की सूझ बूझ Course 3 घर सीखने का संधाधन

व्यवहारिक गणित और सूझ बूझ Course 3 घर सीखने का संधाधन. CMRISE 

डिजिटल शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम अंतर्गत मिडिल स्कूल और प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों के लिए विशेष रूप से उपयोगी यह प्रशिक्षण अब दीक्षा एप पर आनलाइन उपलब्ध है. कक्षा पहली से आठवीं में शिक्षण कार्य करने वाले सभी शिक्षक अध्यापक साथियों के लिए यह बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण प्रशिक्षण है. इस पोस्ट में Deeksha App प्रशिक्षण के साथ साथ अनुप्रयुक्त मैथेमेटिक्स के बारे में भी काम की जानकारी समाहित करने का प्रयास किया गया है.

CM Rise शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम

*शृंखला “घर-सीखने का संसाधन"*

इस कोर्स *शृंखला का तीसरा कोर्स “व्यावहारिक गणित और सूझ-बूझ”* दीक्षा एप पर उपलब्ध है.

कोर्स पर जाने हेतु कृपया इस लिंक पर क्लिक करें -


https://bit.ly/CMRise-घर-सीखनेकासंसाधन-3


कोर्स कोड - Z2J5J9

यह कोर्स कक्षा 1 से 8 तक पढ़ाने वाले सभी शिक्षकों के साथ ही जिला अधिकारियों, डाइट फेकल्टी, ब्लॉक अधिकारियों, जनशिक्षकों सहित डाईट में अध्ययनरत डी. एड. विद्यार्थियों के लिए अनिवार्य है।

प्रशिक्षण कक्ष

राज्य शिक्षा केन्द्र,

मध्य प्रदेश, भोपाल

दैनिक जीवन में गणित

Applied math kya hai? व्यक्ति के जीवन में गणित की उपयोगिता. व्यवहारिक गणित गणित की वह शाखा है जो ज्ञान की अन्य विधाओं की समस्याओं को गणित की तकनीक के प्रयोग से हल करने से संबंध रखती है. दैनिक जीवन में हिसाब लगाना, जोड़ व बाकी करना जैसे मूलभूत गणितीय व्यवहारों में प्रयोग होने वाले गणित को व्यवहारिक गणित कहते हैं.

मूलभूत संकल्पनाएं

गणित की भाषा और गणित की मूलभूत संकल्पनाओं को समझने के बाद विद्यार्थियों को उच्च गणित [ Higher mathematics ] समझना आसान हो जाता है.  Ganit ke shikshan aur prashikshan ke poorv vyavaharik ganit ki sankalpnaon aur anupryog ko samajhna aage ki prakriya ko saral aur sugam banata hai. हर व्यक्ति की जिंदगी में व्यवहारिक गणित की उपयोगिता रहती है. गणित विषय का प्रारंभिक ज्ञान सभी के लिए जरूरी है. Course 3 व्यवहारिक गणित और सूझ बूझ, घर सीखने का संसाधन दीक्षा एप पर 13 अगस्त से प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ.

सीखने के प्रतिफल

applied math, teacher training diksha app, vyavaharik ganit ki soojhboojh cmrise course 3

Photo by Jeswin Thomas on Unsplash


CM Rise Teacher Training Course. Home-Learning Resource Course-3 Applied Mathematics and Comprehension. Available for Teachers at Deeksha App.

इसे दीक्षा ऐप पर पूर्ण कर सकते हैं,

व्यवहारिक गणित गणित की वह शाखा है जो ज्ञान की अन्य विधाओं की समस्याओं को गणित की तकनीक के प्रयोग से हल करने से संबंध रखती है. दैनिक जीवन में हिसाब लगाना, जोड़ व बाकी करना जैसे मूलभूत गणितीय व्यवहारों में प्रयोग होने वाले गणित को व्यवहारिक गणित कहते हैं. गणित की भाषा और गणित की मूलभूत संकल्पनाओं को समझने के बाद विद्यार्तियों को उच्च गणित [ Higher mathematics ] समझना आसान हो जाता है. Applied Math Traing. गणित की सूझबूझ डिजिटल शिक्षक प्रशिक्षण दीक्षा एप मध्य प्रदेश. कोर्स प्रश्नोत्तरी और modules. व्यवहारिक गणित क्या है. गणित के व्यवहारी जीवन में क्या अनुप्रयोग हैं/ Mathematics class 6.

Mathematics Online Learning Maths innovative


Applied Math Traing. गणित की सूझबूझ डिजिटल शिक्षक प्रशिक्षण दीक्षा एप मध्य प्रदेश. कोर्स प्रश्नोत्तरी और modules. व्यवहारिक गणित क्या है. गणित के व्यवहारी जीवन में क्या अनुप्रयोग हैं/ Mathematics class 6.  CM Rise कार्यक्रम के माध्यम से मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षकों को दीक्षा एप्प पर प्रशिक्षित किया जा रहा है.

 दीक्षा एप पर घर सीखने का संसाधन श्रंखला अंतर्गत इससे पहले दो और प्रशिक्षण दिए जा चुके है- घर सीखने का संसाधन Course -1 हम और हमारा समाज तथा Course-2 ज्ञान का खज़ाना. इन के बारे में शाला दर्पण पर पहले की पोस्ट्स में बताया गया है. आप शाला दरपण पर इन्हें पढ सकते हैं.

math learning in primary क्लासेज. एप्लाइड मैथ्स


Images credit in this post by Unplash
thanks for visiting Shala Darpan. Feel free to write your valuable ideas in comment section.

एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ