घर सीखने का संसाधन cmRise

Ghar Sikhne ka Sansadhan cmRise

सीएम राइस शिक्षक प्रशिक्षण की नई श्रंखला “घर सीखने का संसाधन” का पहला कोर्स “हम और हमारा समाज”  9 जुलाई 2021 से दीक्षा एप्लीकेशन पर लाइव कर दिया गया है. यह श्रंखला शिक्षकों को घर पर रोजमर्रा के संसाधनों का upyog करते हुए विभिन्न कक्षाओं के students के लिए आकर्षक गतिविधियों का सञ्चालन करने में सहायता करेगी. दीक्षा एप प्रशिक्षण का यह एक नया module है जो जुलाई से शुरू हुआ है. इसे आप मोबाइल पर घर में ही पूरा कर सकते हैं. Training सही तरीके से होने के लिए आपका दीक्षा एप लॉगइन सही तरीके से होना जरूरी है. तभी आप दीक्षा एप से सर्टिफिकेट डाउनलोड कर पायेंगे. इस विषय में शाला दर्पण पर पिछली पोस्ट्स में विस्तार से जानकारी दी गई है.

Course 2 ज्ञान का खजाना

Ghar Sikhne ka Sansadhan cmRise. Training Modules for Teachers

home as learning resources cm rise, घर सीखने का संसाधन सी एम राइज मध्यप्रदेश दीक्षा

Home as learning resources is one of the most important cm rise course. It is able to provide useful training for teachers to teach students in Covid time.

दीक्षा प्रशिक्षण की सबसे ख़ास बात यह है कि यहाँ सीखने की प्रक्रिया क्या है, इस पर विशेष ध्यान दिया गया है. जो सीखने को सरल, सुगम और असरकारी बनाता है. सीखने अथवा प्रशिक्षण के सिद्धांतों पर फोकस कर यहाँ सीखने की प्रक्रिया के चरण बहुत ही समझदारीपूर्वक design किये गए हैं.

अगर आपको ट्रेनिंग कोर्स search करने में परेशानी आती है तो आप सबसे पहले दीक्षा एप अपडेट करें. दीक्षा एप अभ्यासक्रम को नियमित रूप से करते रहें. इससे आपका कोर्स समय-सीमा में पूर्ण हो जाएगा.

CM RISE डिजिटल शिक्षक प्रशिक्षण  मध्य प्रदेश के इस ट्रेनिंग module में पहला कोर्स है- हम और हमारा समाज.. इक्के अलावा कोर्स माड्यूल में कोर्स से परिचय, प्रश्नोत्तरी, भाग 1 प्री वर्क, भाग 3 कोर्स सत्र, भाग 3 पोस्ट वर्क और स्व मूल्यांकन प्रश्नोत्तरी शामिल हैं.

Ghar Seekhne ka Sansadhan Learning At Home

Ghar Sikhne ka Sansadhan cmRise. Training Modules for Teachers.  CM RISE डिजिटल शिक्षक प्रशिक्षण  मध्य प्रदेश के इस ट्रेनिंग module में पहला कोर्स है- हम और हमारा समाज.. इक्के अलावा कोर्स माड्यूल में कोर्स से परिचय, प्रश्नोत्तरी, भाग 1 प्री वर्क, भाग 3 कोर्स सत्र, भाग 3 पोस्ट वर्क और स्व मूल्यांकन प्रश्नोत्तरी शामिल हैं.

Learning at home

घर में किस तरह बच्चे अध्ययन कर सकें और पालक कैसे उन्हें facilitate कर सकें. इन सभी बिन्दुओं पर फोकस किया गया है. Learning at home की अवधारणा और पैरेंट्स की भूमिका दो महत्वपूर्ण बिंदु हैं जो covid के समय बहुत जरूरी हैं. यू ट्यूब पर इस कोर्स से सम्बंधित कई तरह के वीडियोस upload किए गए हैं. इस विडियो से आपको इस कोर्स के विषय में महत्वपूर्ण जानकारियां मिल सकती हैं. इसी तरह के कुछ upyogi video की link नीचे दी जा रही हैं.

Useful videos links for Ghar sikhne ka sansadhan Training

यू ट्यूब लाइव कार्यक्रम की विडियो. इस विडियो में इस प्रोग्राम से सम्बंधित शिक्षकों के लिए अत्यावश्यक निर्देश दिए हैं.

घर सीखने का संसाधन यूट्यूब लाइव प्रोग्राम | Youtube live program | Ghar Seekhne ka sansadhan

Covid ke samay ghar par bachchon ki padhai ke liye upyogi tips.

Covid ke samay ghar par bachchon ki padhai ke liye upyogi tips.

Useful links, दीक्षा पर घर सीखने का संसाधन कोर्स केसे खोजें?

दीक्षा एप से मुझे मेरा सर्टिफिकेट कब मिलेगा

When do we get our e certificate for online teacher training session we attended during lockdown period? अगर आपने सही तरीके से कोर्स पूर्ण किया है तो कुछ घंटे या कुछ दिन बाद दीक्षा प्रशिक्षण प्रमाणपत्र मिल जाएगा. लॉक डाउन के दौरान बहुत से शिक्षकों को जब online prashikshan करने का मौका मिला तब बहुत से शिक्षकों को अपना e certificate हासिल करने में दिक्कत हुई. हालाँकि बाद में उन्हें e certificate मिल गया. यहाँ फिर वही बात आती है कि आपने सही तरीके से और सही लॉग इन करके training की है या नहीं? कई बार कोर्स जल्दी पूरा करने की हड़बड़ी में कुछ लोग वीडियो को जल्दी-जल्दी फारवर्ड कर देते हैं तब भी ई सर्टिफिकेट नहीं मिल पाता. ऐसी गलतियाँ करने से बचना चाहिए.

व्यवहारिक गणित की सूझ बूझ कोर्स 3

आशा है यह जानकारी आपको पसंद आई होगी.

Thanks again to visit this blog.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ