गणवेश सूची की ई-मेल कैसे बनायें?

 School Uniform गणवेश सूची एक्सेल फ़ॉर्मेट. बैंक में जमा करने के किये ई-मेल और लिस्ट कैसे तैयार करें. ई-मेल और सूची का नमूना. School ganvesh का रिकॉर्ड अपडेट भी जरूरी है. 

बैंक को भेजी जाने वाली गणवेश लिस्ट ई मेल का एक्सेल प्रारूप

मध्य प्रदेश शासन द्वारा पिछले कई वर्षों से सभी प्राइमरी ओर मिडिल सरकारी स्कूलों में पढने वाले छात्र-छात्राओं के लिए निःशुल्क गणवेश प्रदान की जा रही है. पहले शाला प्रभारी शिक्षक पालक संघ के माध्यम से यूनिफार्म स्वंय खरीद कर बच्चों को वितरित करते थे. बाद में बच्चों के खाते में नकद राशि जमा की जाने लगी. अब चूँकि online जमाना है. ऐसे में कई बैंक अलग-अलग चेक के बजाए एक ही चैक द्वारा सूची अनुसार जमा करने की सलाह देते हैं. जब एक ही बैंक में कई सारे विद्यार्तियों की राशि जमा करनी होती है तो इनकी एक सूची बना कर एक ही चैक के माध्यम से जमा करने में अधिक सहूलियत रहती है. इससे समय और परिश्रम की बचत भी होती है. अनावश्यक चैक जारी करने के झंझट से भी मुक्ति मिलती है. 
School ganvesh की जानकारी स्कूल में एक पृथक रजिस्टर में दर्ज रखना चाहिए.  अब इसकी जानकारी Education portal पर भी update karne को कहा जाता है. इसे अपडेट करने से पहले आपको M-shiksha mitra login करना होगा.

स्कूल यूनिफार्म लिस्ट पीडीऍफ़



गणवेश लिस्ट कैसे तैयार करें?

Bank में चैक के साथ जमा करने वाली सूची आप हाथ से स्कूल में भी बना सकते हैं. इसमें बच्चे का नाम, पिता का नाम, कक्षा, खाता क्रमांक और राशि के कालम अनिवार्य हैं.

Ganvesh List Namuna Excel Sheet Picture


ganvesh soochi excel sheet  pdf format, ganvesh list ka namuna



वैसे कई बार छात्र छात्राओं के bank account किसी कारणवश निष्क्रिय हो जाते हैं. ऐसी स्थिति में वो राशि उनके पालकों के बैंक एकाउंट में भी जमा की जा सकती है. ऐसे में सूची में एक कालम 'खाताधारक का नाम' भी जोड़ना ठीक रहता है. इससे बैंक खाताधारक के नाम का खाते से मिलान कर सकती है और त्रुटी की संभावना नहीं रहती.

school uniform madhyapradesh school chale hum कई बैंक अलग-अलग चेक के बजाए एक ही चैक द्वारा सूची अनुसार जमा करने की सलाह देते हैं. जब एक ही बैंक में कई सारे विद्यार्तियों की राशि जमा करनी होती है तो इनकी एक सूची बना कर एक ही चैक के माध्यम से जमा करने में अधिक सहूलियत रहती है. इससे समय और परिश्रम की बचत भी होती है. अनावश्यक चैक जारी करने के झंझट से भी मुक्ति मिलती है.  गणवेश लिस्ट कैसे तैयार करें? Bank में चैक के साथ जमा करने वाली सूची आप हाथ से स्कूल में भी बना सकते हैं. इसमें बच्चे का नाम, पिता का नाम, कक्षा, खाता क्रमां



गणवेश सूची की ई-मेल कैसे बनायें?


जब बैंक list को बैंक की ई-मेल आई डी पर मेल करने को कहे तब आपको गणवेश लिस्ट की एक ई-कॉपी तैयार करनी पड़ेगी. ई-copy इस की  कंप्यूटर या मोबाइल पर इलेक्ट्रॉनिक format है. इसके लिए आप के पास सबसे बेहतर उपाय इसे किसी online वाले या कंप्यूटर का काम करने वाले के बनवाना है. वहां से आप इकस प्रिंट आउट भी ले सकते हैं. और उसी print out पर अपने स्कूल की सील लगा दें और सिग्नेचर कर दें. आपकी यही लिस्ट  चैक के साथ बैंक में जमा कर दीजिये. computer पर बनवाई इस लिस्ट को बैंक की ई-मेल आई दी पर वहीँ से ई मेल करवा दें. 
अगर आपके पास खुद का कंप्यूटर है तो ये काम आप खुद कर सकते हैं.
यहाँ एक जरुरी बात ई-मेल करते समय इस की एक copy आप अपनी मेल आई डी पर भी cc या bcc के रूप में रख लें. ताकि आपके पास भी इसकी ई-copy रहे.


सत्र 2020-21 के लिए गणवेश प्रदाय के सबंध में

राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा एजुकेशन पोर्टल पर एक पत्र अपलोड हुआ है. नीचे दी है लिंक से आप use देख सकते हैं.

सत्र 2020-21 के लिए गणवेश प्रदाय के सबंध में पत्र की लिंक.

हमारे द्वारा दी गई जानकारी आप को कैसी लगी हमें अवश्य बताएं।

सत्र 2020-21 के लिए गणवेश प्रदाय के सबंध में No - S. No 3020-3021 [ 5/28/2021 ]

Size : 792 KB Issued By : Rajya Shiksha Kendra For Whom : All.




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ