कोर्स 2 ज्ञान का खजाना CM Rise

कोर्स 2 ज्ञान का खजाना, CM Rise MP, CM Rise full form, CM Rise kya hai? CM Rise शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स 2 ज्ञान का खज़ाना, स्व-मूल्यांकन प्रश्नोत्तरी और module के घटक. दीक्षा एप पर घर सीखने का संसाधन के तहत भाग-2 "ज्ञान का खजाना" मध्यप्रदेश के शिक्षकों के लिए दिनांक 28 जुलाई 2021 से शुरू हुआ है.

CM Rise प्रशिक्षणों में शामिल किए गए विविध विषयों में कक्षा प्रक्रियाओं और प्रबंधन, मूलभूत शिक्षण कौशल, मानसिक स्वास्थ्य कल्याण, नवीन शैक्षणिक अभ्यास आदि शामिल हैं.

भाग-2 "ज्ञान का खजाना"

CMRise Program के अंतर्गत इस नवीन प्रशिक्षण module में कोर्स से परिचय, प्रश्नोत्तरी और स्व मूल्यांकन सहित अनेक प्रशिक्षण के घटक शामिल किये गए हैं. आप इसे दीक्षा एप्लीकेशन पर Training (प्रशिक्षण) सेक्शन में देख सकते हैं. यदि वहां पर इसे ढूढ़ने में कठिनाई आये तो इसे इसी app में search भी कर सकते हैं.

इस से पहले आप ने घर सीखने का संसाधन भाग-1 किया था. ये सभी prashikshan समय सीमा में पूर्ण करने हैं. किसी भी कठिनाई के लिए वरिष्ठ कार्यालय से संपर्क करें.

Course complete करने के बाद certificate भी मिले इसे सुनिश्चित करने के लिए Diksha-App पर proper तरीके से अर्थात लॉग इन विथ स्टेट सिस्टम से ही लॉग इन करें. यदि ऐसा नहीं किया तो आपको certificate प्राप्त करने में कठिनाई आ सकती है.

Read also: Ways to maximize study: tips

नया अपडेटेड वर्जन टेक्स्ट बुक ऐप

Log in with state system से login करने पर आपको राज्य शिक्षा केंद्र मध्य प्रदेश द्वारा मान्यता प्राप्त प्रमाण डिजिटल पत्र मिलेगा. वही प्रमाण पत्र आपके प्रशिक्षण में शामिल किया जाएगा.

CM Rise शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम

स्कूल शिक्षा विभाग, मध्य प्रदेश द्वारा शिक्षकों के व्यावसायिक उन्नयन के दृष्टिगत CM Rise शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम की आधारशीला COVID काल के दौरान शिक्षक प्रशिक्षण की निरंतरता बनाए रखने के उद्देश्य से की गई है.

Madhya Pradesh CM Rise Digital Teacher Training programme and Shikshak Prashikshan certificate. This program started by Madhya Pradesh Government in collaboration with school education system. CM Rise Digital platform knowledge and skill of teacher.

दूरस्थ शिक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम

दूरस्थ शिक्षण में शिक्षकों की जरूरतों के साथ-साथ यह प्रशिक्षण कार्यक्रम भौतिक स्वरुप की कक्षाओं में शिक्षकों की जरूरतों को भी ध्यान में रखता है. CM Rise प्रशिक्षणों में शामिल किए गए विविध विषयों में कक्षा प्रक्रियाओं और प्रबंधन, मूलभूत शिक्षण कौशल, मानसिक स्वास्थ्य कल्याण, नवीन शैक्षणिक अभ्यास आदि शामिल हैं.

कोर्स 2 ज्ञान का खजाना में पहले की तरह कोर्स से परिचय, Pre-work, course session और post-work शामिल हैं. CM Rise Digital शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स 2 ज्ञान का खजाना हुआ लांच इसे कैसे खोजें? ऐसे करें search. video में देखिए.

कोर्स 3 व्यवहारिक गणित की सूझ बूझ

Amazing enough Clay utensils uses in kitchen

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ