एजुकेशन पोर्टल पर छात्रों की कक्षोन्नति कैसे करें?

एजुकेशन पोर्टल पर छात्रों की कक्षोन्नति कैसे करें। Class update information. Class 1 a के छात्रों को अगली कक्षा में कैसे अपडेट करते हैं? पूरी जानकारी के लिए यह वीडियो देखें।

छात्रों की कक्षोन्नति के आप्शन हुए ओपन।

ऐसे करें नवीन छात्रों की मैपिंग।

एजूकेशन पोर्टल मध्य प्रदेश में विद्यार्थियों को हर साल next class में दर्ज कराया जाता है. स्कॉलर पंजी के साथ साथ पोर्टल पर भी अद्यतन किया जाना भी जरूरी है. शाला में हर साल सत्र की सुरुआत में ही छात्र उपस्थिति रजिस्टर को अपडेट किया जाता है इसी प्रकार शिक्षा पोर्टल पर भी इनकी कक्षा उन्नति किया जाना आवश्यक है.

Class wise updated data ke आधार पर ही बच्चों को गणवेश, साइकिल, छात्रवृत्ति योजना के लाभ मिलते हैं. इसलिए इसे स्कूल खुलते ही अच्छे से देख लेना चाहिए. अगर किसी कारण वश कोई बच्चा रह गया है तो उसे सावधानी से क्लास update करना चाहिए.

Chhatra kaksha  Unnati update karne ke liye step by step guide.

First Step : Shiksha Portal Madhya Pradesh open kare. Ya fir Google par "Shiksha Portal Madhya Pradesh login" likh kar direct log in page par jaye.

Yahan aap ko Education Portal ke Unique ID and Password se log in karna hai.

Second Step: Portal पर लाग इन करने के बाद सबसे ऊपर कोने में मिनू बार पर क्लिक कीजिए। यहां आपको 

Admission Management लिखा मिलेगा। यहां पर क्लिक कीजिए। आप के सामने एक नया पेज खुलेगा।


Second Step: Portal पर लाग इन करने के बाद सबसे ऊपर कोने में मिनू बार पर क्लिक कीजिए। यहां आपको   Admission Management लिखा मिलेगा। यहां पर क्लिक कीजिए। आप के सामने एक नया पेज खुलेगा।
इस नए पेज पर आपको ऊपर की पट्टी पर कई मीनू मिलेंगे. यहाँ आपको Home, Admission Mgmt, TC Mgmt, Roll list और Profile Sheet के sub menu दिखाई देंगे. आपको Admission Mgmt पर क्लिक करना है. 

इस नए पेज पर आपको ऊपर की पट्टी पर कई मीनू मिलेंगे. यहाँ आपको Home, Admission Mgmt, TC Mgmt, Roll list और Profile Sheet के sub menu दिखाई देंगे. आपको Admission Mgmt पर क्लिक करना है.

Admission Mgmt पर click करने के बाद यहाँ दो और sub menu मिलेंगे. 
1.1 New Admission ( Format- 1B )
1.2 Promote Students to higher Class ( Format- 1A )
Kakshonnat karne ke liye yahan 1.2 Promote Students to higher Class ( Format- 1A ) पर क्लिक करना होगा. इसके बाद एक नया page open हो जाएगा.


Admission Mgmt पर click करने के बाद यहाँ दो और sub menu मिलेंगे.  1.1 New Admission ( Format- 1B ) 1.2 Promote Students to higher Class ( Format- 1A ) Kakshonnat karne ke liye yahan 1.2 Promote Students to higher Class ( Format- 1A ) पर क्लिक करना होगा. इसके बाद एक नया page open हो जाएगा.
अब इस पेज पर सत्र, कक्षा आदि सेलेक्ट कर आगे बढना है। यहां पर सावधानी से सभी विद्यार्थियों को स्कॉलर रजिस्टर और उपस्थिति रजिस्टर से ट्रैक करना चाहिए. सभी बच्चों की next class update का मिलान किया जाए.


यंहां पर सब चीजें जैसे previous class, Gender और Category fill करने के बाद Show Students और Generate Form- 1A option दिखाई देंगे. Kakshonnat करने वाले बच्चों की सूची देखने के लिए Show Students पर क्लिक करें. यहाँ फिर एक नया page open होगा और उसमें students की लिस्ट दिखाई देगी. जिन बच्चों को kakchhonnat करना है उन की लिस्ट देख सकते हैं. जो बच्चे रह गए हैं उन्हें यहाँ से कक्षा उन्नत कर सकते हैं.
अगर इस सत्र में सभी बच्चों की कक्षा उन्नति कर दी गई है तो यहाँ empty list आएगी.




यह जानकारी आप को कितनी उपयोगी लगी, हमें कमेंट करके अवश्य बताएं। जानकारी पसंद आने पर अपने मित्रो को व्हाट्स एप ग्रुप में भी शेयर करें।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ