आठवीं पास की लिस्ट पीडीऍफ़ फार्मेट

 आठवीं पास की लिस्ट पीडीऍफ़ फार्मेट.

कक्षा आठवीं और पांचवीं पास बच्चों की एक लिस्ट 1 अप्रेल को बना कर तैयार रखना चाहिए. जब बच्चे की eighth class पास की T. C. निकटस्थ हाई स्कूल में जमा की जाती हैं तब वहां पर आपको साथ में एक लिस्ट भी जमा करना होती है. वैसे इसके लिए एक अलग से फार्मेट भी आता है. लेकिन हम आपको एक आसान फार्मेट दे रहे हैं जिस पर आप अपनी list prepare करके रखें.  वैसे ये लिस्ट पीडीऍफ़ के साथ साथ एक्सेल शीट में भी है. इसे आप अपने कंप्यूटर भी बना कर रख सकते हैं.



छटवीं/ आठवीं पास की लिस्ट पीडीऍफ़ फार्मेट



 आठवीं पास बच्चों की  LIST PDF 

8th Pass Student's List in Excel.

आठवीं कक्षा उत्तीर्ण छात्रों की लिस्ट कैसे बनायें

हर साल सभी प्राथमिक शालाओं और माध्यमिक शालाओं को कक्षा पांचवीं और आठवीं पास students की लिस्ट बना कर पोषक शाला में जमा करना होती है. यह इसलिए किया जाता है ताकि in कक्षाओं में pass स्टूडेंट्स का अगली कक्षा में प्रवेश दिया जा सके. यह लिस्ट बनाना कोई कठिन कार्य नहीं है. इसके लिए आपको अपने जावक पंजी को देखना होगा. अगर आपने 5th और 8th pass students की लिस्ट 2021 में बने थी तो अब उसी फॉर्मेट में इसे साधारण A4 साइज़ कागज में स्कूल में भी prepare कर सकते हैं. यदि आपको इसका printed फॉर्मेट मिल जाता है तो बहुत अच्छा और अगर नहीं मिलता है तो 2021 की लिस्ट को ही कॉपी करके इसी से काम चला सकते हैं.

पाचवीं के बच्चों की लिस्ट कहाँ जमा करें


पिछले सालों से शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश ने कई एक परिसर की शालाओं को एकीकृत किया है. ऐसे में बहुत सी प्राथमिक शालाएं मिडिल स्कूलों में मर्ज कर दी गई हैं. ऐसे में अगर कोई शाला एक परिसर एक शाला के अंतर्गत माध्यमिक शाला में मर्ज हो गई है तो जाहिर सी बात है कि उसके पांचवीं क्लास पास बच्चे उसी स्कूल में प्रवेश के लिए लक्षित माने जायेंगे. इस स्थिति में पृथक से बच्चों की कोई लिस्ट जमा नहीं करना है.

उदहारण के लिए मान लीजिये श्री गोपाल सिघ लोधी जी की प्राथमिक शाला माध्यमिक शाला साईंखेड़ा में एकीकृत शाला के अंतर्गत मर्ज हो गई है तो अब उन्हें पांचवीं उत्तीर्ण बच्चों की लिस्ट मिडिल स्कूल Sainkheda में जमा नहीं करना क्योंकि अब उनकी शाला और मिडिल स्कूल Sainkheda अब एक ही स्कूल है. और 5th pass students उसी स्कूल में लक्षित हैं.

लेकिन दूसरी तरफ श्री अजीत कुमार शर्मा जी प्राइमरी स्कूल पौनिया के प्रभारी हैं और उनकी पोषक शाला एकीकृत माध्यमिक शाला पांजरा है तो उन्हें 5th क्लास उत्तीर्ण students की लिस्ट एकीकृत माध्यमिक शाला पांजरा में जमा करना होगी. और यह जानकारी एक निर्धारित prapatra में जमा करना चाहिए.

आशा करते हैं यह जानकारी आपको पसंद आई होगी. इस ब्लॉग की पोस्ट आपको कैसी लगी हमें अवश्य बताइए.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ