कैसे करें 5thऔर 8th class students का RSK MP Portal पर वेरीफिकेशन

RSK MP Portal par 5th and 8th class students ki pariksha ke liye jankari kese varify kare?

राज्य शिक्षा केन्द्र मध्य प्रदेश ने इस साल सत्र 2022 की वार्षिक परीक्षा या मूल्यांकन के लिए एक बहुत ही अच्छी प्रक्रिया शुरू की है. इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि अब teachers को 5th और 8th class के बच्चों की जानकारी परीक्षा के पहले ही अपडेट करने का अवसर मिलेगा और students के database में जो भी गलतियां हैं उन्हें सुधार पाना संभव हो सकेगा. साथ ही बच्चों को online admit card भी issue किए जा सकते हैं. और यह सब काम आरएसके एमपी पोर्टल के माध्यम से होगा.

How to Varify Students On RSK MP Portal?

Panchhi and aathvi ke bacchon ka verification kese kare

There is a step-by-step and easy process to varify the student's details in this portal. We are going to discuss the whole process in easy language.

क्या है RSKMP Portal

RSKMP स्कूल शिक्षा विभाग की एक विशेष site है.

पोर्टल RSK MP का लॉगिन आईडी कैसे बनेगा?

इस पोर्टल पर कार्य करने हेतु पृथक से लॉगिन आईडी की जरुरत नहीं है. शाला शिक्षक अथवा प्रभारी का यूनिक आईडी ही यहां पर login id है.

RSK Portal में स्टूडेंट्स का वेरिफिकेशन कौन कर सकता है?

शाला में पढ़ने वाले बच्चों का प्रमाणीकरण उसी शाला के शिक्षकों द्वारा किया जायेगा. अगर शाला में कम बच्चे हैं तो शाला प्रभारी खुद अपनी आईडी से यह काम कर सकते हैं और बच्चों की संख्या अधिक होने पर उसे उसी स्कूल के दूसरे शिक्षकों से भी करवा सकते हैं.

साइट में लॉगिन कैसे होगा?

यह बात बहुत महत्त्वपूर्ण है. अभी शुरुआत में तो पोर्टल पर बहुत कुछ सरल प्रक्रिया है. अपनी unique id और जन्मतिथि दर्ज करें और कैप्चा code को दिए गए बॉक्स में लिखें; लॉगिन हो जायेंगे.

क्या RSKMP SITE ka kaam mp online की दुकान पर जाकर ही होगा?

ऐसा नहीं है बल्कि यह काम करने हेतु आप के पास एक internet connection और data pack सहित स्मार्टफोन होना चाहिए. आप school में बैठ कर ही इसे कर सकते हैं. जब आप स्टूडेंट्स को varify करते हैं उस समय आपके पास सभी बच्चों के नाम, माता पिता के नाम, उनकी जाति, समग्र आईडी और डेट ऑफ बर्थ की सही जानकारी की लिस्ट होना चाहिए. एक बार यह जानकारी प्रमाणित करने के बाद उसमें सुधार कर पाना मुश्किल है इसलिए पहली बार में ही सब जानकारी को सही तरीके से चेक करने के उपरान्त ही वेरिफाई करें.

Students varification किस लिस्ट से होगा

RSK MP की साइट पर लॉगिन करने पर आपकी शाला के छात्र छात्राओं की लिस्ट पोर्टल पर ही मिल जायेगी. उसी list को वेरिफाई करें.

जो बच्चे आपकी शाला में दर्ज नहीं हों उन्हें वहां से हटा देंगे और जो बच्चे शाला में तो पढ़ते हैं लेकिन उस लिस्ट में शामिल नहीं है उन्हें add कर लीजिए. बच्चों के नाम और माता पिता के नाम सहित जन्म तिथि को भी जांचिए.

5th 8th class students varification किस तारीख तक करना होगा

सन 2022 में होने वाली परीक्षा के लिए जल्दी से जल्दी यह काम सभी प्रधानाध्यापकों को पूर्ण करने की जरुरत है. अभी तक 20अप्रैल की तारीख तक यह काम करना है इसलिए अंतिम तिथि का इंतजार ना करें और तुरंत ही यह कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूरा करें.

हो सकता है कि कुछ teachers के पास कुछ इस तरह के प्रश्न हों जैसे मुझसे 5थे क्लास के बच्चों का प्रमाणीकरण नहीं हो रहा क्या करूं? यह कोई घबराने की बात नहीं है. आपके जन शिक्षा केंद्र में जो भी जान शिक्षक हैं आप तुरंत उनसे सम्पर्क कीजिए. फिर भी काम नहीं हो तो संकुल केंद्र या बीआरसी भवन में सम्पर्क कीजिए.

आशा है कि यह जानकारी आपको उपयोगी लगी होगी. यदि सच में आप को यह पोस्ट पसंद आई है तो इसे अपने दूसरे शिक्षकों को अवश्य शेयर करें.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ