फिट इंडिया profile को अपडेट कैसे करें?
स्पोर्ट्स authority of
इंडिया (SAI) और युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा फिट इंडिया पोर्टल के
माध्यम से students और जन साधारण के बीच fitness awareness को promote करने के
उद्देश्य से FitIndia मूवमेंट शुरू किया है. जानिये इस के लिए इस पोर्टल पर sign
up करने के बाद कौन कौन सी इनफार्मेशन को इसमें अपडेट करना जरूरी है. How
to edit Fit India Profile? फिट इंडिया क्विज
सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए आपकी profile सही तरीके से अपडेट होना जरूरी है.
अगर आपने profile updation का कार्य सही से नहीं किया तो आपका certificate
download का काम भी ठीक से नहीं हो पायेगा.
फिट इंडिया मूवमेंट में समय
समय पर ऑनलाइन क्विज competitions आयोजित किए जाते हैं. इन सभी ऑनलाइन कम्पटीशन
में participate करने के लिए यहाँ पर सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद
आपकी एक profile बनेगी. Fit India profile में कुछ जरूरी जानकारी को अद्यतन कैसे
करेंगे, इसकी information यहाँ दी जा रही है.
हम ने अपनी पिछली पोस्ट में
इस अभियान के बारे में बताया था कि कैसे स्कूल प्रभारी फिट इंडिया पोर्टल पर अपने
स्कूल के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. Sign Up process for Fit India Portal. जिस
तरह से एक शाला प्रभारी को अपने स्कूल के लिए registration की जरुरत होती है उसी
तरह कोई भी जो इस program से जुड़ना चाहता है उसे सबसे पहले यहाँ पर sign up करना
पड़ेगा. इसके बाद उसे खुद से या फिर अपनी संस्था से सम्बंधित कुछ बेसिक जानकारियों
को इसमें भरना पड़ेगा. यह पूरी process registration कहलाती है.
भारत सरकार ने fitness के
प्रति awareness बढ़ने के लिए फिट इंडिया मूवमेंट शुरू किया है. जैसा कि आप जानते
होंगे कि इसमें इंडिविजुअल या फिर institutional दोनों तरह के login और sign up की
facility है. हम जानेंगे कि फिट इंडिया पोर्टल में एक स्कूल की profile को कैसे
upadate किया जाये.
अक्षर साथी रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
फिट इंडिया प्रोफाइल अपडेशन की प्रक्रिया
आइये समझते हैं कि क्या है फिट इंडिया प्रोफाइल अपडेशन की प्रक्रिया? क्या स्कूल प्रोफाइल को अपडेट किया जा सकता है? फिट इंडिया स्कूल प्रोफाइल complete किस तरह हो सकती है. क्या fit india movement link से भी प्रोफाइल की जानकारी को संशोधित और अद्यतन कर सकते हैं? इन सभी सवालों के जवाबों के लिए पोस्ट को पूरा पढ़िए.
Profile Updation Process for Fit India in Hindi
एक शाला के प्रधान अध्यापक
या प्राचार्य के लिए फिट-इंडिया प्रोफाइल की प्रक्रिया समझना आवश्यक है. इसके लिए
उन्हें कुछ जरूरी बातें ध्यान में रखनी होंगी जैसे- जो भी जानकारी भरें वो उसी
स्कूल से सम्बंधित होनी चाहिए जिस्मने वो कार्यरत हैं. जैसे- कि पिनकोड उसी स्थान
का भरना है जहाँ पर स्कूल स्थित है. अगर कोई व्यक्ति व्यक्तिगत रूप से इस पोर्टल
पर register करता है तो उसे स्वंय से releted informatin fill करनी है.
यदि आप फिट इंडिया पोर्टल
पर स्कूल के लिए रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं तो यह प्रक्रिया अब काफी सरल होगी
क्योंकि रजिस्ट्रेशन या sign up या खाता बनाते समय बहुत सी जानकारी आप पहले से भर
चुके होते हैं. अब आगे भी आपको वैसी ही जानकारी भरना है जैसे स्कूल का नाम, शाला
के हेड मास्टर या प्राचार्य का नाम, शाला प्रभारी का मोबाइल नंबर, स्कूल में
बच्चों की संख्या इत्यादि.
How to edit Fit India profile- Steps
How to edit Fit India profile- Step by Step Guide
जब हम Fit India profile update करने की बात करते हैं तो इसका अर्थ यह हुआ कि आपका इस पोर्टल पर
registration अर्थात पंजीकरण हो चुका है और आपके पास इसकी लागिन आई डी और पासवर्ड (fitindia
login id and password) हैं. जब आप के पास ये दोनों important चीजें हैं तो आप
लागिन करके profile अपडेट कर सकते हैं.
लागिन आई डी और password को याद रखना जरूरी है. इसके बिना आप fit india certificate download भी नहीं कर पाएंगे.
fitindia gov in को open कीजिये
यदि आप अपने मोबाइल या
लैपटॉप पर हैं तो उसके ब्राउज़र पर फिट-इंडिया की पोर्टल को open कीजिये. आप सीधे
ब्राउज़र में fitindia.gov.in टाइप कर के वहां से इस के होम पेज पर पहुँच सकते हैं.
ताकि आप इसका वेबसाइट एड्रेस (यूआरएल) भूल गए हैं तो गूगल पर खोज कर सकते हैं. आई
डी और पासवर्ड से फिट इंडिया वेबसाइट पर लागिन करना
आपने जिस ई मेल आई डी से यहाँ (fitindia gov in) पर रजिस्ट्रेशन किया था और जो password create किया था उसी ID और password से साईट
को login कीजिये. अगर आप password भूल गए हैं तो साईट में नीचे की तरफ Lost your
password पर क्लिक करके नया password प्राप्त कर सकते हैं.
एडिट profile पेज पर कैसे पहुंचे
युवा कार्यक्रम और खेल
मंत्रालय भारत सरकार की साईट fitindia.gov.in पर login होने के बाद यहाँ आपको शुरू
में ही अपनी प्रोफाइल का नाम लिखा हुआ मिलेगा. मान लीजिये आपने अपना रजिस्ट्रेशन
स्कूल के लिए GNMS Ghana के रूप में किया है तो ये वहां पर लिखा मिलेगा. अब आपको
प्रोफाइल नाम के बाजू में एक तीर का निशान मिलेगा जो नीचे की ओर है, उस पर क्लिक
कीजये.
तीर के निशान पर क्लिक करने
पर वहां तीन विकल्प मिलेंगे-
My Account (मेरा खाता)
Edit Profile (प्रोफाइल को
सम्पादित करें)
Logout (लॉगआउट)
अब आपको यहाँ पर profile
को सम्पादित करना है इसलिए Edit profile
पर ही क्लिक कीजिये.
Edit profile पर क्लिक करने
के बाद profile को edit करने वाला पेज खुल आयेगा. यहाँ पर पेज को नीचे की तरफ करने
पर कई विकल्प खुल जायेंगे जिनकी जानकारियों को आसानी से सम्पादित (edit) किया जा
सकता है.
फिट इंडिया प्रोफाइल के पेज
संपादन page पर सभी सम्बंधित जानकारियां भरने के बाद नीचे कि ओर लिखा मिलेगा-
Please enter the captcha code.
इसके नीचे एक captcha code
दिया होगा जिसे नीचे बने box में लिख कर SUBMIT पर क्लिक करने होगा.
इतना करने के बाद fitindia profile
updation की process पूर्ण हो जाएगी. अगर आपकी कोई jankari अधूरी है तो उसके लिए
error message आएगा. आप उस को देख कर सम्बंधित जानकारी को सुधार सकते हैं.
fitindia gov portal se sambandhit kuchh jankari
schools को कौन से फोटो अपलोड करने होंगे फिटइंडिया पोर्टल पर
युवा और खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्कूली बच्चों के लिए online quiz contests फिट इंडिया movement के तहत आयोजित किए जा रहे हैं. सरकार की मंशा in में सभी बच्चों की भागीदारी को प्रोत्साहित करना है. स्कूलों को इस कार्यक्रम से जोड़ने के बाद स्कूलों के खेल के मैदान की जानकारी और फोटो फिट इंडिया पोर्टल पर अपलोड करना है. इसलिए सबसे पहले अपने स्कूल चाहे वो सरकारी हो या प्राइवेट, प्राथमिक शाला हो या माध्यमिक विद्यालय या फिर हाई स्कूल सभी को अपनी शाला की सही जानकारियों को यहाँ अद्यतन करना होगा.
फिटइंडिया की प्रोफाइल को अपडेट करना क्यों जरूरी है
यदि आपने अपनी profile में सभी आवश्यक इनफार्मेशन को सही से नहीं भरा तो आपको जो certificate मिलेगा उसमें भी वही त्रुटिपूर्ण जानकारी आएगी. इसलिए अपनी profile details को एक बार अवश्य चेक कर लें ताकि उसकी त्रुटियों को सुधारा जा सके.
0 टिप्पणियाँ