साक्षरता कार्यक्रम के लिए Akshar Sathi प्रौढ़ शिक्षा मोबाइल एप पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें? मध्य प्रदेश adult literacy app download करने के बाद इस पर सभी अक्षर साथी को अपने मोबाइल नंबर से registration करना होगा। जानिए कैसे करें अक्षर साथी खुद को इस app पर register.
जैसा कि हमने पिछली पोस्ट में बताया था कि मध्य प्रदेश एडल्ट लिटरेसी एप्लीकेशन को किस तरह से और कौन सी लिंक से डाऊनलोड कर सकते हैं। अब जानते हैं कि इस के बाद किस तरह इस पर पंजीयन की प्रक्रिया शुरू की जाती है।
गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के बाद यह ऐप अपने मोबाइल में ओपन कीजिए। यहां पर एक डैशबोर्ड आएगा। इस पर सबसे पहले अक्षर साथी लिखा हुआ मिलेगा। यहां पर क्लिक कीजिए।
अगर आप पहले वहां पर पंजीयन कर चुके हैं तो सीधे इस पर लॉगिन कर सकते हैं। लेकिन आपने पंजीयन नही किया है तो पहले पंजीयन प्रक्रिया शुरू करना होगा।
पंजीयन करना आसान है लेकिन यहां पर भी कभी कभी सामान्य सी परेशानियां आ जाती हैं। इनसे घबराना नहीं चाहिए। यह देखा गया है कि शुरुआत में कई लोगों के मोबाइल पर ओ टी पी नहीं आता और वो इससे परेशान हो जाते हैं।
अक्षर साथी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया
अब जब आपने स्मार्टफोन पर यह एप्लीकेशन download कर लिया है तो इसे open कीजिये. यहाँ पर आपको सबसे पहले राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण का लोगो आएगा. यहाँ पर सबसे शुरू में लिखा मिलेगा- 'राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण में आपका स्वागत है.' इसी पेज पर सबसे नीचे कोने में एक तीर का निशान बना होगा, उस पर क्लिक कीजिये, आप अगले पेज पर पहुँच जायेंगे.
अगले पेज पर कई तरह के box मिलेंगे जैसे अक्षर साथी, पठन पाठन सामग्री, अक्षर साथी मार्गदर्शिका, असाक्षर नामांकन प्रबंधन, परीक्षा प्रबंधन आदि. चूंकि नए अक्षर साथी को यहाँ पर अपना registration करना है इसलिए उन्हें सबसे पहले के box जहाँ पर अक्षर साथी लिखा है वहां पर जाना चाहिए. यहाँ ध्यान देने योग्य बात है कि अगर इनका पूर्व में ही रजिस्ट्रेशन हो चुका है तो इन्हें ऊपर कोने में जहाँ पर Login लिखा है वहां से login कर सकते हैं.
अब बात करते हैं रजिस्ट्रेशन की. जिन्होंने रजिस्ट्रेशन नहीं किया वो अक्षर साथी पर क्लिक करके "अक्षर साथी पंजीयन" वाले पेज पर पहुंचेंगे. यहाँ पंजीयन की प्रक्रिया को आसान से steps में पूर्ण करना है.
फॉर्म कैसे भरें
नीचे एक फॉर्म मिलेगा जिसमे अपना नाम, पिता का नाम, मोबाइल नंबर, पता, जन्म दिनांक और लिंग जैसी सामान्य सी जानकारियां पूछी जाएँगी. इन सब को सावधानीपूर्वक fill करना है. यहाँ पर अपना फोटो अपलोड करने का option भी है, इस पर अपना फोटो अपलोड करना है.
इतना सब करने के बाद सबसे नीचे की तरफ एक box में लिखा होगा- "अक्षर साथी पंजीयन करें". इस पर क्लिक कीजिये.
यहाँ पर दिए गए मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे पूर्ण सावधानी से fill करना है.
इतना सब करने के बाद जब सिस्टम इसे ठीक से वैरीफाई कर लेगा तो आपका रजिस्ट्रेशन हो जायेगा.
आशा है यह जानकारी आप को अच्छी लगी होगी.
0 टिप्पणियाँ