शिक्षा पोर्टल पर छात्रवृत्ति के सफल-असफल भुगतान की लिस्ट कैसे देखें?

How I can check scholarship status 2021-22? छात्रवृत्ति के सफल और असफल भुगतान की सूची शिक्षा पोर्टल पर कैसे देखें? मध्यप्रदेश शिक्षा पोर्टल पर जिन बच्चों का स्कालरशिप के लिए registration किया था उनमें से कुछ छात्रों के बैंक अकाउंट बंद होने या किसी अन्य कारणों से उनके खाते में छात्रवृत्ति की राशि नहीं पहुँच पाई है. ऐसे बच्चों की लिस्ट संकुल केंद्र के माध्यम से सभी शिक्षकों और शाला प्रभारियों को WhatsApp groups के माध्यम से पहुंचाई जाती है. आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि छात्रवृत्ति के लिए success और failed accounts की information को अपने मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से कैसे देख सकते हैं ताकि जिन बच्चों के बैंक खाते में scholarship का ammount नहीं पहुंचा है उनके दूसरे सही बैंक एकाउंट्स को समय सीमा में अपडेट कर सकें.

सफल और असफल बैंक खातों की सूची को कैसे देखें?

जैसा कि सभी शिक्षक जानते हैं कि आजकल बच्चों की scholarship का काम मध्य प्रदेश शिक्षा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन किया जाता है. अतः इससे संबंधित सभी जानकारियां ऑनलाइन ही इस पोर्टल से देखी और अपडेट की जा सकतीं हैं. Scholarship Success and Failed List Shiksha Portal पर देखने के लिए सबसे पहले शिक्षा पोर्टल लॉग इन करना आवश्यक है. यह काम शाला प्रभारी की unique id और password से होगा. लॉग इन करने के उपरांत आपको M-1 Click वाले आप्शन पर जाना होगा. वहां आपको इससे संबंधित आप्शन मिल जायेगा.

Scholarship Status check karne ki link

शिक्षापोर्टल पर इस लिंक को सीधे ब्राउज़र में open कर स्कूल हेड मास्टर की लागिन आई डी और password से लागिन कर के स्कालरशिपस्टेटस को देख सकते हैं.
http://103.94.204.103

How to see success and failed account list in Shiksha Portal- Step by step information

  1. Login shikshaportal with user id and password.
  2. M-1 click सब मेनू पर जाएँ.
  3. यहाँ सबसे पहले स्कूल का dise कोड भरना है.
  4. इसके बाद year सेलेक्ट कर लें कि आपको कौन से वर्ष का डाटा देखना है.
  5. इसके बाद captcha कोड टाइप करें. अब Get the students list पर क्लिक करें.

यहाँ पर क्लिक करने के बाद सभी students की लिस्ट open हो जाएगी. जिन बच्चों की छात्रवृत्ति स्वीकृत और जमा हो चुकी है उनके सामने हरे रंग से इसका उल्लेख मिलेगा.

जिन बच्चों की scholarship failed हुई है उनके सामने failed लिखा होगा.

आप इस तरह सरलता से सभी बच्चों की स्कालरशिप का स्टेटस ऑनलाइन देख सकते हैं.

यहाँ आवश्यक बात यह है कि आप अपने स्मार्टफोन से जब इसे देखते हैं तो उसे डेस्कटॉप मोड पर कर लें ताकि आपको आसानी रहे.

एक बार जब आपके पास असफल भुगतान वाले बच्चों की लिस्ट प्राप्त हो गई तो उन बच्चों के parents से मिल कर उनके दूसरे ऐसे खाते ले लें जो कि चालू हों और संकुल केंद्र पर जाकर उन्हें जल्दी से जल्दी अपडेट करवा लें.

छात्रवृत्ति स्टेटस का प्रिंट कैसे निकलते हैं?

शिक्षा पोर्टल पर आप इसका प्रिंट भी निकल सकते हैं. अगर आप के पास कंप्यूटर और प्रिंटर नहीं है तो किसी भी कंप्यूटर ऑनलाइन का काम करने वाली दुकान पर जाकर इसका प्रिंट निकल सकते हैं.

Subscribe to शाला दर्पण by Email for the latest posts.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ