शाला प्रभारी फिट इंडिया पोर्टल पर स्कूल का रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

 फिट इंडिया पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें Complete Information

Fit India registration information in Hindi. फिट इंडिया पोर्टल पर स्कूल का कैसे रजिस्ट्रेशन करते हैं. Khelo India. Fit India registration for school. Learn how to register school on Fit India Portal? 

स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (SAI) नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के माध्यम से स्कूल students के लिए ऑनलाइन क्विज का आयोजन करवाने जा रहा है जिसके लिए सभी schools का फिट इंडिया पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होना आवश्यक है. आइये जानते हैं कि कैसे स्कूल के शिक्षक और प्रधानाध्यापक इस पोर्टल पर अपने school का free registration कर सकते हैं. Fit India teacher registration कैसे करें? विद्यालय के रजिस्ट्रेशन के लिए कौन कौन सी जानकारियों की आवश्यकता होगी? 

Health quotes in Hindii

लेकिन इसके पहले जानते हैं कि आखिर फिट इंडिया कार्यक्रम क्या है और ये किसने शुरू किया है. Registration for Fit India क्यों जरूरी है?  अपनी शाला का फिट इंडिया पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने में क्या क्या information भरनी पड़ती हैं, इस सब की details हम इस Hindi article में बताने जा  रहे हैं. फिट इंडिया मूवमेंट कि लिंक क्या है?

समग्र शिक्षा कार्यालय द्वारा फिट इंडिया के लिए प्रसारित आदेश


इस के विषय में अधिक information के लिए आप भारत सरकार के युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय  पत्र क्र.एफ नं.15017/7/2019/FIC नई दिल्ली दिनांक 18.11.2019 ,भारत सरकार ,मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय ,स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग का पत्र क्र.D.O.NO.12-1/2019-IS.4 नई दिल्ली दिनांक 27.11.2019  का अवलोकन भी कर सकते हैं.

राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ रायपुर  पत्र क्रमांक /2148/समग्र शिक्षा/माध्यमिक /विविध /2019-20 रायपुर दिनांक 29.01.2020 को भी देख सकते हैं जिसमें फिट इण्डिया पोर्टल पर शाला का पंजीयन करने के विषय में कहा गया है. 

राज्य के संही विद्यालयों को इस कार्यक्रम से जुड़ने के लिए सभी राज्यों ने अपने अपने स्तर से आदेश प्रसारित किए हैं. अतः संही शाला प्रभारियों को इसे महत्वपूर्ण कार्य समझ कर पूर्ण करना है. शाला ला फिट इंडिया पोर्टल पर पंजीयन कर वरिष्ठ कार्यालय को इसकी सूचना भी देना है.

सभी देशवासियों को healthy और fit रखने के उदेश्य की पूर्ति के लिए healthy फिजिकल एक्टिविटीज और स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत सरकार ने अगस्त 2019 में इस कार्यक्रम की शुरुआत की है. 

फिट इंडिया की प्रोफाइल को कैसे एडिट करें?

क्या सभी शालाओं को जरूरी है फिट इंडिया कार्यक्रम के लिए पंजीयन करना

जैसा कि सभी जानते हैं कि खेल और शारीरिक शिक्षा हमारे स्कूली पाठ्यक्रम का एक important part है और हम सभी स्कूलों में खेल के महत्व से भली भांति परिचित हैं. खेल और पीटी जैसी physical activities सभी बच्चों के लिए बहुत आवश्यक हैं. भारत सरकार की sports authority of India ने फिट इंडिया movement के जरिये इन सभी गतिविधियों को प्रोत्साहन देने की दिशा में अब विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन क्विज एक्टिविटीज के माध्यम से जागरूकता का प्रचार प्रसार कर रहा है. विद्यार्थियों को खेलों और फिटनेस के प्रति जागरूक करने के लिए सभी शालाओं को फिट इंडिया कार्यक्रम ने पंजीयन करना जरूरी है. इसी तारतम्य में सभी स्कूलों को fit इंडिया की वेबसाइट पर अपने अपने schools का रजिस्ट्रेशन सही से  करना है. अगर आप जानते हैं कि Fit India registration फॉर्म को कैसे भरते हैं तो आप आसानी से अपना registration कर सकते हैं नहीं तो आपको इसमें समस्या आएगी. आइये हम इस बात पर चर्चा करते हैं कि किस तरह स्कूल headmaster अपने स्कूल का रजिस्ट्रेशन आसानी से कर सकते हैं. और वह भी अपने mobile से घर बैठे या फिर स्कूल में ही.


अक्षर साथी रजिस्ट्रेशन कैसे करें?


कहाँ पर करना है फिट इंडिया के लिए रजिस्ट्रेशन

इस प्रोग्राम के लिए आपको सबसे पहले Sports Authority of India यानी S.A.I. की वेबसाइट पर अपना पंजीकरण करना है. इसके लिए पंजीकरण के विभिन्न विकल्प दिए गए हैं कि आप किस category में अपना पंजीयन करना चाहते हैं. यहाँ पर अनेक केटेगरी दी होती हैं जिसे व्यक्तिगत (individual), corporate, यूथ क्लब, NGO, जिम,  NYKS इत्यादि. जिस भी श्रेणी से आप सम्बंधित हैं वो चुन सकते हैं. ऑनलाइन क्विज कम्पटीशन में participation के लिए यहाँ पर पंजीकरण अनिवार्य है.  इसके लिए आप सीधे अपने मोबाइल या computer के ब्राउज़र में https://fitindia.gov.in टाइप कर के उस पर फ्री रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

फिट इंडिया मूवमेंट रजिस्ट्रेशन की लिंक

https://fitindia.gov.in/register

https://msghanatunda.blogspot.com/2022/02/fit-india-registration-information.html


Fit India पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें

फिट इंडिया की वेबसाइट पर जाएँ

अपने कंप्यूटर या स्मार्टफोन के ब्राउज़र में fitindia.gov.in टाइप करें. अगर आप चाहें तो सीधे ही गूगल search में fitindia.gov.in registration लिख कर सीधे इसके रजिस्ट्रेशन वाले पेज पर पहुँच सकते हैं. यदि आपसे नहीं बनता तो कसी की मदद भी ले सकते हैं यह बहुत ही आसान है. moblie फोन से करने के लिए मोबाइल में डाटा pack होना जरूरी है और मोबाइल का डाटा on होना चाहिए.

फिट इंडिया वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कैसे शुरू करें

Fit India website के रजिस्ट्रेशन वाले page पर पहुँचने के बाद आपके सामने स्क्रीन पर सबसे पहले लिखा आएगा - Already have an account? Login

चूंकि आप पहली बार इस पर आये है और आपके पास login ID और password नहीं हैं तो आप नीचे Register वाले option पर जाइए. 

Register वाले option पर आपको सबसे पहले लिखा मिलगे- Register as.

इसके नीचे यहाँ पर Other, Ministry Employees और armed forces लिखा मिलेगा. अब आप अपने स्कूल ले लिए रजिस्टर करना चाहते हैं तो यहाँ Other को चुनिए क्योकि बाकी category आपके लिए लागू नहीं हैं.

सही category कैसे चुनते हैं fitindia.gov.in पर 

मिनिस्ट्री ऑफ़ यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स की fitindia पोर्टल पर कई श्रेंयों में रजिस्ट्रेशन की सुविधा होती है.  रगिस्त्रतिओन के समय बिलकुल सही श्रेणी का चुनाव करना चाहिए. Register as आप्शन में  Other को चुनने के बाद इसके नीचे Select लिखा हुआ एक ड्राप box दिखाई देगा. इसमें Corporate, Group, Gujrat health department, GYM, Individual, NCC, NGO, NSS, NYKS, OTHERS. School, Univerties/institute/college और Youth Club लिखा हुआ मिलेगा. आप अपने विद्यालय के लिए पंजीयन चाहते हैं इसलिए आप इनमें से school को सिलेक्ट कीजिये. 

fitindia.gov.in portal रजिस्ट्रेशन में profile name क्या होना चाहिए

इसके बाद एक और ड्राप बॉक्स आएगा इसमें Your Name, School Name और Organisation Name लिखा होगा. यह box बहुत ही important होता है. इसे बड़ी सावधानी से fill करना चाहिए. आप चूंकि अपने स्कूल के लिए रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं तो यहाँ पर सिर्फ अपने स्कूल का ही नाम लिखना है. जैसे अगर आपकी शाला का नाम GPS Pouniya है तो यहाँ पर सिर्फ GPS Pouniya ही लिखना है. कुछ शिक्षक यहाँ पर जल्दबाजी में या असावधानीवश स्कूल के नाम की जगह अपना खुद का नाम लिख देते हैं जो कि सही नहीं है.

हाँ अगर आप व्यक्तिगत रूप से पंजीयन चाहते थे तो वहां पर आपका नाम हो सकता था. उदाहरण के लिए श्री अजीत कुमार शर्मा व्यक्तिगत रूप से इस कार्यक्रम से जुड़ना चाहते हैं तो वो अपना स्वंय का नाम लिख सकते थे. लेकिन वो अगर एक शाला प्रभारी हैं और यहाँ पर शाला का पंजीयन करना कहते हैं तो वो शाला का ही नाम लिखें क्योंकि उनकी profile में यही नाम डिस्प्ले होने वाला है.

अगर आपने Fit India Portal registration के समय शाला के नाम की जगह अपना खुद का नाम लिख दिया तो आपकी Fit India profile पर आपका नाम लिखा हुआ आएगा.

फिर भी किसी से ऐसी गलती हो जाये तो उसका भी समाधान (solution ) है. इसमें घबड़ाने की आवश्कता नहीं है.

fitindia पोर्टल पर कांटेक्ट डिटेल्स भरना

फिट इंडिया रजिस्ट्रेशन की अन्य जानकारियां. इतना करने के पश्चात् वहां पर आपकी ई मेल आई डी, मोबाइल नंबर, माँगा जाता है, इसे भी बहुत सावधानी से भरना है. 

फिट इंडिया स्कूल राज्य और जिले का चयन

ई मेल, mobile की जानकारी भरने के बाद राज्य को चुनने के लिए Select State का ड्राप box आता है. यहाँ पर अपना राज्य चुनना है.

राज्य चुनने के बाद ठीक इसके नीचे District यानी जिला चुनने का विकल्प खुलता है. ड्राप डाउन मेनू में से जिला को चुनना है.

जिले के चयन के पश्चात Select ब्लाक का box आता है. यहाँ भी ऊपर की तरह ड्राप डाउन menu में से सही विकासखंड को चुनना है.

विकासखंड और इले के चयन के बाद City/ Town और Village का option रहता है. यहाँ पर अपने स्कूल से सम्बंधित सिटी, टाउन या गाँव का नाम लिखना है. यहाँ पर ध्यान रहे कि यह रजिस्ट्रेशन school के लिए है अतः सावधानी रखें कि स्कूल से जुडी इनफार्मेशन ही fill करें. जैसे कि कोई शिक्षक GPS Pouniya में पदस्थ हैं और वो सतेहरी गाँव में रहते हैं तो उन्हें उस गाँव से जुडी information भरना है जिस गाँव में उनकी पोस्टिंग है. अर्थात यदि उनकी नियुक्ति Pauniya गाँव में है तो उन्हें उसी Pauniya Village और GPS Pauniya की है जानकारी भरना है, सतेहरी की नहीं.

फिट इंडिया रजिस्ट्रेशन के लिए पासवर्ड

Fit India school login के लिए एक password जरूरी होता है. यह password आपको रजिस्ट्रेशन के समय बनाना होता है. जो भी पासवर्ड आप चुनना चाहते हैं उसे यहाँ पर पासवर्ड वाले box में लिखना है. Fit India Portal confirm password का option भी देती हैं जहाँ पर password को दोबारा लिखना होता हैं. यहाँ पर आप password को दोबारा लिख दीजिये और उसे अच्छे से याद रखिये. Fit India school login के समय इसी password को लिखने पर लॉग इन हो पायेंगे. चाहें तो system generate password का use भी कर सकते हैं जो कि काफी strong होता है.

Sign up complete process fit India in Hindi

कैप्चा कोड को भरना

यह सब informations भरने के बाद सबसे आखिर में एक Captcha code भरने के लिए कहा जाता है. यहाँ लिखा मिलेगा- Please enterthe captcha code. इसके नीचे एक code लिखा रहता है उसे उसके नीचे बने हुए box में सही से लिखना होता है. Captcha code लिखने के बाद सबसे नीचे SIGN UP लिखा होता है. अब उस पर क्लिक कीजिये. अगर आपने इससे पहले की सभी जानकारियां ठीक से भरी हैं तो आपका तुरंत ही sign up complete हो जायेगा. इसका मतलब आपका Fit India Portal पर रजिस्ट्रेशन पूर्ण हो चुका है.

Sign up complete 


अगर पहले की जानकारियां सही से नहीं भरीं हैं तो इसके लिए एक error message प्रदर्शित होगा. यदि Fit India Portal school registration के समय कोई भी error message दिखाई दे रहा है तो आप उन errors वाली जानकारियों को फिर से सही भरें और दोबारा captcha code लिखने के बाद sign up पर क्लिक करें, आपका रजिस्ट्रेशन हो जायेगा.

दोस्तों स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन निवास करता है. Life में एक successful person बनने के लिए हमारे healthy रहना जरूरी है. अगर हम अपनी health और fitness को properly maintain करके रखेंगे तो हमारे लिए बहुत अच्छा रहेगा. खेलो भारत और फिट इंडिया जैसे programs हम सबके लिए बहुत अधिक फायदेमंद हैं.

आशा करते हैं आप को फिट इंडिया पोर्टल स्कूल रजिस्ट्रेशन कैसे करें इसकी सही information मिल गई होगी. अगर आपके मन में कोई शंका या सवाल है तो उसे कमेंट बॉक्स में लिख कर पूछ सकते हैं. शाला दर्पण पर पधारने के लिए धन्यवाद।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ