पेरेंट्स टीचर मीटिंग फीडबैक लिंक

PTM meeting की ऑनलाइन फीडिंग कैसे करें. गूगल फार्म लिंक क्या है और इसे कैसे भरें.

Parents teacher Meeting attendance Link. सत्र 2021-22 में बहुत से राज्यों में छठवीं से आठवीं तक के विद्यालय पुनः खोले गए हैं. School reopen in MP. ज्ञातव्य हो कि मध्य प्रदेश में 1 सितंबर 2021 से कक्षा छठवीं से आठवीं तक के विद्यालयों को खोलने की अनुमति राज्य शासन द्वारा दी गई है. क्योंकि प्रारंभ में यह अनुमति 50% क्षमता के साथ ही दी गई है. और इसमें भी covid गाइडलाइन का पूरी तरह पालन करना है. ऐसे वातावरण में पालक और शिक्षकों के सामने कई तरह की समस्याएं और प्रश्न उपस्थित होते हैं. पालको और शिक्षकों के इसी प्रकार के प्रश्नों के समाधान और पालक शिक्षक सामंजस्य बनाने के लिए मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सितंबर 2021 में पालक शिक्षक बैठक रखने के निर्देश जारी किए गए थे. कक्षा पहली से बारहवीं तक के स्कूलों के लिए पालक शिक्षक बैठक का आयोजन 15 16 और 17 तारीख को होना था. इस बैठक में अभिभावकों अर्थात बालकों की उपस्थिति को भरने के लिए एक गूगल लिंक भी साझा की गई है इस लिंक के माध्यम से शिक्षकों को पालक शिक्षक मीटिंग में उपस्थित पाठकों की संख्या को दर्ज करवाना है यह बहुत ही आवश्यक कार्य है.

कक्षावार व्हाट्सएप समूह पंजी

PTM me पालकों की उपस्थिति ऑनलाइन कैसे दर्ज करे. Paytm parents teacher meeting ki Google link ke madhyam se feeding karna hai.

पालक शिक्षक बैठक की उपस्थिति दर्ज कैसे करें?

इस गूगल फॉर्म की लिंक हमें यहां पर दे रहे हैं इस लिंक पर जाकर आप अपने मोबाइल से स्कूल में बैठे-बैठे ही पालक शिक्षक मीटिंग में अभिभावकों की संख्या को ऑनलाइन दर्ज कर सकते हैं.

PTM Attandance Link

इस लिंक को भरते समय यह ध्यान रखना बहुत जरूरी है कि आपने बैठक भले ही 15, 16 अथवा 17 सितम्बर किसी भी तारीख में की हो लेकिन इस लिंक को सिर्फ एक बार ही feed करना है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ