इसी सितम्बर में होगी पी टी एम मीटिंग

PTM Meeting School Reopen MP. Covid महामारी के बाद लगभग डेढ़ साल बाद माध्यमिक और प्राथमिक शाला अब नियमित रूप से संचालित करने हेतु प्रक्रिया शुरू की जा रही है। ऐसे में अभिभावक शिक्षक बैठक की भूमिका बहुत अधिक महत्वपूर्ण है। स्कूल दोबारा खोलते ( School Reopen in MP ) समय विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए पालकों का orientation इस बार महत्त्वपूर्ण बात है। Parents and teachers meeting की रूपरेखा को कैसे बनाएं।

कक्षा 1 से 12 शिक्षक अभिभावक बैठक हेतु उन्मुखीकरण कैसा हो। PTM की new meeting में किन किन विषयों पर चर्चा होगी।

Virtual parents and teachers meeting. Ptm innovation examples. Parents orientation in Hindi.

एसएमसी गठन प्रक्रिया

कक्षा 1 से 5, कक्षा 6 से 8, क्लास 9 से 12 हेतु विधालय पुनः खुलने पर इस सत्र की शैक्षणिक योजना से परिचय कराना। पालक शिक्षक मीटिंग विधालय गतिविधियों में माता पिता और समुदाय की भागीदारी और शैक्षणिक उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु एक उत्प्रेरक का काम करती है। covid समय में बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा में माता पिता की भूमिका बहुत अधिक बढ़ गई है। इसे दूसरी गतिविधियों की तरह ही आवश्यक और उपयोगी समझा जाना चाहिए। Parents and teachers meeting में संवाद के माध्यम से school ke learning goals को प्राप्त करने की योजना को कैसे बनाएं।

इस बार की मीटिंग में इन सभी points को समाहित करना चाहिए।

हमारा घर हमारा विद्यालय के माध्यम से शिक्षण जारी रखने हेतु पालकों की भूमिका से परिचय कराना।

पालक शिक्षक बैठक आयोजन के mahatvpurn बिंदु

पी टी ए मीटिंग में निम्न तीन बिंदु सर्वाधिक महत्वपूर्ण हैं:

सम्पर्क एवम् तैयारी।

संवाद।

फॉलोअप।

शिक्षा के लिए अभिभावकों का समर्थन महत्वपूर्ण घटक है। Parents teacher association ki meeting इस पर बहुत अच्छा कार्य कर सकती है और इस पर फोकस किया जाना चाहिए।

PTM meeting. Primary and secondary school parents and teachers meet. Important topics of ptm meeting.

अभिभावक शिक्षक बैठक माता पिता और शिक्षक द्वारा बच्चे की बारे में अवलोकन के लिए एक बहुत अच्छा अवसर प्रदान करती है। पालक शिक्षक संघ की हर महीने शिक्षकों और पालकों की मीटिंग विद्यालय में आयोजित की जाना चाहिए। इन सभी बैठकों में सभी बालकों को शामिल होने के लिए प्रेरित करना चाहिए। यदि स्कूल ऐसा कर पाते हैं तो समझें बच्चों की शिक्षण प्रक्रिया की प्रगति की दिशा में यह एक बहुत अच्छा कदम है। विद्यालय पुनः खुलने (School reopen in MP) पर होने वाली new meeting कई अर्थों में बहुत ज्यादा महत्त्वपूर्ण है।

लर्निंग गैप्स और माता पिता की भूमिका

सितंबर के महीने में सभी सरकारी विद्यालयों में पीटीएम new meeting आयोजित की जाना है। पीटीएम का अर्थ क्या है पेटीएम का अर्थ है पेरेंट्स टीचर मीटिंग। कोरोना संकट के डेढ़ साल बाद स्कूल दोबारा खुल रहे हैं। और covid का संकट अभी पूरी तरह से गया नहीं है। इसलिए इस बार की पीटीएम बैठक सामान्य बैठकों से कुछ अलग है। क्योंकि इस बार आपको को भी प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान रखना है। कोरोना महामारी के बाद बच्चों की शिक्षण प्रक्रिया में बहुत बड़ा gap आया है। इस गैप learning gaps को कैसे पूरा किया जाए इसमें parents की अर्थात माता-पिता की भागीदारी बहुत महत्वपूर्ण है। इसी भागीदारी को माता पिता के साथ संवाद के माध्यम से समझना और समझाना है। माता-पिता को बताना है कि बच्चों की शिक्षण प्रक्रिया में वह कैसे और किस तरह सहयोग कर सकते हैं।

हमारा घर हमारा विद्यालय में माता पिता की भूमिका

डिजीलेप के माध्यम से हमारा घर हमारा विद्यालय कार्यक्रम में पालक कैसे सहयोग कर सकते हैं। बच्चों के व्हाट्सएप ग्रुप पर जो सामग्री ( learning materials ) भेजी जा रही है उसका उपयोग किस तरह से करना है। बच्चों को मोबाइल की सुविधा माता-पिता कैसे उपलब्ध करवाएं ताकि बच्चे उसका पूरा लाभ ले सके। माता-पिता की समस्याएं और उनके समाधान ऊपर भी चर्चा करना है।

सोशल डिस्टेंसिंग किस तरह से महत्वपूर्ण है?

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बच्चे विद्यालय में किस तरह से अध्ययन कर सकें इस बारे में भी पलकों से चर्चा करना है। कोबिट प्रोटोकॉल अनुरूप व्यवहार की शिक्षा में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। एक pre planned मीटिंग इस तरह के व्यवहारों की शिक्षा में महत्वपूर्ण योगदान अदा कर सकती है।

PTM की जानकारी गूगल फार्म पर भी फीड करना है।

पालक शिक्षक बैठक की रूपरेखा कैसे बनाएं इस बारे में जानकारी शाला दर्पण पर जल्दी ही अपडेट की जाएगी। हमारी अद्यतन जानकारियों को पढ़ने के लिए शाला दर्पण से जुड़े रहिए. धन्यवाद।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ