भाषाएं और लिपियाँ कक्षा 3

Language and lipiyan. Class 3 Hindi Language Grammer general knowledge.

भाषाएं और उनकी लिपियां आप सब जानते हैं हिंदी हमारे भारत देश की राष्ट्रभाषा है. इसे राजभाषा का गौरव तक 14 सितंबर 1949 को प्राप्त हुआ था. हिंदी भारत में सर्वाधिक लोगों द्वारा बोली और समझी जाती है. हर भाषा की अपनी एक लिपि होती है. आप जानते हैं चीनी भाषा सबसे कठिन भाषा मानी जाती है क्योंकि इसकी लिपि भी बहुत कठिन होती है. संस्कृत भाषा को दुनिया की सबसे अधिक वैज्ञानिक भाषा मानते हैं.

भाषा के रूप

भाषा के दो रूप होते हैं पहला मौखिक और दूसरा लिखित.

बोलना और सुनना भाषा का प्रथम प्राचीनतम रूप है हम जो कुछ बोलते सुनते हैं उसे मौखिक भाषा कहते हैं.

जैसे आप टीवी देखते हैं रेडियो पर गाने सुनते हैं समाचार सुनते हैं यह सब मौखिक भाषा के उदाहरण हैं.

लिखित भाषा जब हम लिख कर अपनी बात दूसरों तक पहुंचाते हैं तो भाषा का यह रूप लिखित भाषा कहलाता है. भाषा की लिखित रूप से परिचित होने के लिए आपको लिखना और पढ़ना आना चाहिए. आज के समय में हम अपने विचारों को पत्र ईमेल एसएमएस के माध्यम से पहुंचाते हैं. यह भाषा का लिखित रूप कहा जाता है.

Bhashaye aur lipiyan 3rd grade Hindi language Subject

लिपि किसे कहते हैं?

किसी भी भाषा को लिखने की विधि उसकी लिपि कहलाती है. हिंदी भाषा की लिपि कौन सी है. हिंदी भाषा की लिपि देवनागरी है. हिंदी और संस्कृत भाषाओं को देवनागरी लिपि में लिखा जाता है.

आइए हम जानते हैं विभिन्न भाषाओं की लिपियां कौन-कौन सी हैं.

हिंदी की लिपि देवनागरी है.

अंग्रेजी की लिपि रोमन है.

संस्कृत की लिपि देवनागरी है.

पंजाबी भाषा की लिपि गुरुमुखी है.

Urdu ki lipi Farsi hai.

अरबी भाषा की लिपि अरबी है.

रूसी भाषा की लिपि रूसी है.

आइए हम भाषा से संबंधित विभिन्न तथ्यों को पढ़ते हैं.

हिंदी हमारे देश की राष्ट्रभाषा और राजभाषा है.

वर्ण भाषा की सबसे छोटी इकाई है.

हिंदी और संस्कृत की लिपि देवनागरी है.

मम्मी का कहानी सुनाना भाषा का मौखिक रूप है.

वर्ण, शब्द और वाक्य व्याकरण के तीन अंग है.

वर्णों का सार्थक समूह शब्द कहलाता है. शब्दों के उदाहरण है आकाश, विद्यालय, पवन, खेलना, परिणाम, कमल, गुलाब आदि.

Vakya Kise kahte hain?

वाक्य किसे कहते हैं? शब्दों के सार्थक समूह को वाक्य कहते हैं. शब्दों का ऐसा समूह जिससे कोई सार्थक अर्थ निकलता हो वाक्य कहलाता है.

Vakya ke udaharan

  • जैसे स्कूल जाता है.
  • सीता कहानी पढ़ती है.
  • गीता खाना बना रही है.
    • आशा है आज की यह जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी. आज की यह पोस्ट प्राथमिक कक्षा के लिए बनाई गई है प्राथमिक कक्षा के बच्चे व्याकरण और भाषा से परिचित होते हैं. अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इस तरह की पोस्ट आगे भी डालेंगे. यह जानकारी विशेष रूप से तीसरी कक्षा के बच्चों के लिए तैयार की गई है.

      शाला दर्पण पर पढिए: समग्र शिक्षा बैंक खाता

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ