MP Digilap: व्हाट्सएप्प समूह के माध्यम से अध्ययन-अध्यापन के संबंध में

Digilep MP व्हाट्सएप के माध्यम से समूह निर्माण और अध्ययन अध्यापन sambandhit गतिविधियों के लिए विस्तृत दिशानिर्देश जारी किये गए हैं. एम पी एजुकेशन पोर्टल पर इस बारे में एक आदेश S. No. 3034-3035 [ 5/31/2021 ] जारी किया गया है. किस तरह से स्कूल प्रभारी और शिक्षकों को विद्यार्थियों के लिए व्हाट्स अप पर digilep की गतिविधियाँ संचालित करना है.

व्हाट्सएप्प समूह के माध्यम से अध्ययन-अध्यापन के संबंध में

MP Rajya Shiksha kendra dwara Whatsapp Groups madhyam se adhyayan adhyapan ke sambandh men patr yahan dekh sakte hain: No - S. No. 3034-3035 [ 5/31/2021 ]

Download Circular Size : 600 KB Issued By : Rajya Shiksha Kendra For Whom : All

व्हाट्सएप्प समूह के माध्यम से अध्ययन-अध्यापन के संबंध में  MP Rajya Shiksha kendra dwara Whatsapp Groups madhyam se adhyayan adhyapan ke sambandh men patr yahan dekh sakte hain.  No - S. No. 3034-3035 [ 5/31/2021 ]   Download Circular Size : 600 KB Issued By : Rajya Shiksha Kendra For Whom : All

Digilep learning program का व्हाट्सएप से बहुत important संबंध है. डिजिलेप की सफलता के लिए व्हाट्सएप का सही उपयोग करना आना चाहिए.

Useful information: कक्षावार व्हाट्स एप समूह पंजी

Digilep whatsapp ग्रुप कैसे बनाएँ?

Teachers को प्रत्येक कक्षा के लिए व्हाट्सएप ग्रुप बनाना है. हर समूह ( group ) को एक नाम [ student whatsap group name ] भी दना है. नाम देने के बाद प्रत्येक ग्रुप का एक अलग और आकर्षक आइकॉन [ whatsapp group icon for students ] भी अपलोड करना है. इस समूह का दुरुपयोग न हो इसके लिए समय-समय पर ग्रुप के नियम ( whatsapp group rules for students ) भी शेयर करते रहें. ग्रुप create करने के बाद उसमें सभी students/parents को जोड़ना है. इसके लिए उन्हें इस ग्रुप की लिंक [ Indian student whatsapp group link ] भी शेयर की जा सकती है. इस लिंक के माध्यम से वो समूह को ज्वाइन कर सकते हैं. अगर बच्चों के contact number पर whatsapp पहले से active है तो सीधे उन्हें add करने के बाद एक सूचना का message व्हाट्सएप कर सकते हैं.

स्कूल के लिए whatsapp समूह

डिजिलेप समूह में नियम से राज्य शिक्षा kendra, janpad shiksha kendra या फिर जन शिक्षा केंद्र से मिलने वाली दिजिलैप की लिंक ( digilep mp whatsapp group link ) स्कूल के दिजिलैप समूह पर व्हाट्सएप करना है. अगर आपका स्कूल बड़ा है और स्टाफ की संख्या बहुत ज्यादा है तो स्टाफ के लिए भी एक अलग व्हाट्स एप समूह निर्मित किया जा सकता है. इसका नाम स्कूल के नाम ( whats app group names for school mates ) से होना चाहिए.

Read also: कोर्स 2 ज्ञान का खज़ाना

डिजिलेप लिंक से ग्रुप कैसे ज्वाइन करे?

मान लीजिये आप एक parent हैं. आपका मोबाइल नंबर आपके बच्चे के स्कूल के DIGILEP Whatsapp group से नहीं जुड़ा. आप बच्चे के class teacher या स्कूल प्रिंसिपल से संपर्क कीजिये. उनसे कहिये कि आपके मोबाइल नंबर को उस ग्रुप से जोड़ें. वो आपके दिए गए number को बच्चे की class के digilep whatsapp group में जोड़ देंगे. या फिर वो आपको एक लिंक भी send कर सकते हैं. जिसे use कर आप खुद भी ग्रुप से जुड़ सकते हैं.

Digilep whatsapp group link से ग्रुप ज्वाइन करना बहुत सरल है. सबसे पहले उस लिंक पर क्लिक करना है. Click करने के बाद आपके मोबाइल फोन में व्हाट्स एप open हो जाएगा. वहां ग्रुप का नाम और Join लिखा हुआ बटन दिखाई देगा जिस पर आपको click करना होगा. आप आसानी से बिना किसी कठिनाई के ग्रुप से जुड़ जायेंगे. अब आपको उस समूह में share की जाने वाली सभी सामग्री दिखाई देने लगेगी. इस विधि से आप कितने भी groups को join कर सकते हैं.

एम शिक्षा मित्र एप के फायदे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ