समग्र शिक्षा स्कीम के तहत बैंक खाता खोलने के संबंध में
समग्र शिक्षा बैंक खाता खोलने के सम्बन्ध में. SBI zero balance account details. Shala Prabandhan Samiti के नया खाता खुलवाने से जुड़ी सभी जानकारी. Circular Details: समग्र शिक्षा योजनान्तर्गत विभिन्न स्तर की एजेंसिओं के बैंक खाता खोलने के सम्बन्ध में No - 3618 [ 7/8/2021 ]
अपनी शाला का खाता ओपन करने हेतु बैंक का एमएमफॉर्म कैसे भरें | देखें भरे हुए फॉर्म में पूरी जानकारी
See Document: Download Circular Size : 220 KB Issued By : Rajya Shiksha Kendra For Whom : All.
MP Education Portal पर दिनांक 7 जुलाई 2021 को samagra shiksha yojna antargat navin bank khaate kholne ke संबंध में आदेश अपलोड हुआ है. जिसकी लिंक यह है. इस link के माध्यम से मध्य प्रदेश एजुकेशन पोर्टल के पत्र को पढ़ सकते हैं.
सत्र 2021-22 से मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने समग्र शिक्षा योजनान्तर्गत विभिन्न एजेंसियों के बैंक खाते खोलने के संबंध में navin दिशा निर्देश जारी किये हैं.
Zero balance bank account saving ac के नाम से open करवाना है. इस बारे मे सबसे खास बात यह है कि यह sbi new account opening online न होकर direct निकटतम sbi bank branch में खुलेगा. या फिर यह कह सकते हैं कि जिस शाखा में शाला प्रबंधन समिति का पुराना खाता खुला है यह भी वहीं खुलवाना है.
YONO sbi saving account se alag है. यह एक विभागीय खाता है.
राज्य शिक्षा केंद्र मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार खोले गए समग्र शिक्षा स्कीम में नए बैंक खातों की जानकारी निर्धारित फार्मेट में वरिष्ठ कार्यालय को भेजी जानी है.
देखें आपकी शाला का खाता निकटतम SBI ब्रांच में किस नाम से ओपन होगा.
क्या इसकी पूरी प्रक्रिया व प्रारूप.
इस बारे में अधिक जानकारी आप जय डहेरिया जी के youtube channel पर भी देख सकते हैं.
समग्र शिक्षा योजनांतर्गत स्कूल,जनशिक्षा व अन्य के खाते 15 जुलाई तक SBI ब्रांच में खोले जाने है।
समग्र शिक्षा योजनान्तर्गत नए बैंक अकाउंट सम्बन्धी अधिक जानकारी Youtube पर देखिये:
Kendra pravartit yojna ke sanchalan hetu samagra shiksha ke naam se zero balance
Bank Account khole jayenge.
01 जुलाई से समग्र शिक्षा के खाते जीरो बैलेंस के हो जाएंगे जिसमें शाला,जनशिक्षा केंद्र के भी है खाते.
SMC खातों के अन्य मदों की राशि कैसे समायोजित करें, 01जुलाई से जीरो बैलेंस में संचालित होंगे SMC खाते.
सत्र 2020-21 में शालाओं को मदों में प्राप्त राशियाँ | composite school grant की राशिका आनुपातिक व्यय
समग्र शिक्षा खाता कितने रुपये में खुलेगा
समग्र शिक्षा के नाम से संचालित यह खाता स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में जीरो बैलेंस पर खोला जाएगा. इसका मतलब है कि एकाउंट ओपन करते समय आपको कोई डिपाजिट cash या चैक के रूप में नहीं करना है. इसका फ़ार्म सही तरह भर कर निकटतम स्टेट बैंक की शाखा में जहाँ आपके पहले से स्कूल के खाते संचालित हैं वहां जमा करना है.
Samagra shiksha abhiyan MP इस सत्र 2021-22 से नई स्कीम के तहत बैंक खाते.
बैंक खाते में किस किस के के वाई सी डॉक्यूमेंट जमा होंगे
यह जीरो बैलेंस खाता समग्र शिक्षा के नाम से खुल रहा है इसमें शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं सचिव दोनों के ही केवाईसी डॉक्युमेंट की जरूरत पड़ेगी. संयुक्त खाते में 1 से अधिक खाता संचालक होते हैं. अतः इसमें दोनों को केवाईसी डॉक्यूमेंट लगेंगे और पैसे निकालते समय भी चेक पर दोनों के हस्ताक्षर होंगे.
जो भी केवाईसी डॉक्यूमेंट लगेंगे उनमें संबंधित के हस्ताक्षर होने भी आवश्यक है. हस्ताक्षर होने का अर्थ उनको स्वप्रमाणित करना है. इसका अर्थ यह है कि अध्यक्ष के आधार कार्ड वोटर आईडी कार्ड पर अध्यक्ष के हस्ताक्षर होंगे. और शिक्षक या सचिव के केवाईसी डॉक्युमेंट्स आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड पर शिक्षक अथवा सचिव के हस्ताक्षर होंगे.
बैंक में खाता खुलवा दें समय अध्यक्ष एवं सचिव दोनों को अपने मूल दस्तावेज भी प्रस्तुत करने पड़ेंगे.
Zero balance account me kiski photo lagegi
बैंक खाता खोलने वाले फार्म पर अध्यक्ष एवं सचिव दोनों की फोटो लगाना भी जरूरी है. फोटो बहुत अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए. फोटो को कौन से चिपकाना है उसे स्टेपल नहीं करना.
क्या बैंक खाते में मोबाइल नंबर देना भी जरूरी है?
Mobile number likhte kaise samay Dhyan rahe ki jo bhi mobile number Bank khate mein Diya jaaye vah chalu rahana chahie.
कई बार ऐसा होता है कि बहुत से लोगों के पास एक से अधिक मोबाइल नंबर होते हैं. Laparvahi ya asavdhani Bash Bank mein khata khulva te samay hua hai koi sa bhi mobile number de dete Hain. इस तरह की स्थिति से आपको बचना चाहिए. आज के समय में मोबाइल नंबर एक बहुत ही जरूरी चीज है.
क्या समग्र शिक्षा बैंक खाते में मोबाइल नंबर देना भी जरूरी है. ध्यान रहे समझ शिक्षा बैंक खाते में अध्यक्ष और सचिव दोनों के अलग अलग मोबाइल नंबर लिखे जाएंगे. दोनों जगह दोनों के खुद के मोबाइल नंबर लिखना है. बैंक से जुड़े तमाम तरह के नोटिफिकेशन को प्राप्त करने के लिए मोबाइल मैसेज को चेक करते रहना चाहिए.
मोबाइल नंबर आप खाते में दर्ज करवा रहे हैं उसे हमेशा याद रखें . सरकारी कामों में अपने ही मोबाइल नंबर को देना ज्यादा अच्छा रहता है ऐसा नहीं कि परिवार के किसी भी सदस्य का मोबाइल नंबर लिखवा दिया और जरूरत पड़ने पर वह मोबाइल आपको ना मिल पाए इससे आपको खाते से संबंधित मैसेज और सूचनाएं नहीं मिल पाएगी.
बैंक खाते में कौनस ईमेल आईडी डालें?
समग्र शिक्षा के बैंक खाते को खोलते समय एक चीज पर ध्यान देना बहुत जरूरी है. यहां पर आपसे ईमेल आईडी के बारे में पूछा जाएगा. यहां पर भी आपको ध्यान रखना है कि आप जो भी ईमेल आईडी देंगे वह आपकी अपनी होनी चाहिए. ऐसा ना हो कि आप किसी और की ईमेल आईडी लिख दें. यदि आपके पास ईमेल आईडी नहीं है तो ईमेल आईडी वाला कॉलम खाली छोड़ सकते हैं. बाद में जब आपसे ईमेल आईडी मांगी जाए तो आप अपने नई ईमेल आईडी बनाकर दे सकते हो या फिर पुरानी किसी भी ईमेल आईडी को वहां पर दे सकते हैं.
समग्र शिक्षा खाते में क्या मोबाइल नंबर बदल सकते हैं
मोबाइल नंबर बंद होने पर आप नया मोबाइल नंबर बैंक की सामान्य प्रक्रियाओं के तहत खाते में जुड़वा सकते हैं. यहां पर भी नए मोबाइल नंबर को जोड़ो आते समय एप्लीकेशन फार्म पर अध्यक्ष सचिव दोनों के हस्ताक्षर होना जरूरी है. वैसे पूरी कोशिश यह की जाए कि जो भी मोबाइल नंबर दें वह भविष्य में भी चालू रहे. किसी कारणवश यदि वह नंबर बंद हो जाता है या आपके पास नहीं रहता तो आप उसे तत्काल बैंक में जाकर बदलवा लें.
इस खाते की एक विशेषता यह भी है कि यह खाता सामान्य बैंक खाते से कुछ अलग है अतः इस खाते में मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी लिखते समय विशेष ध्यान रखें.
हो सकता है ईमेल आईडी पर आप को मासिक स्टेटमेंट या वार्षिक स्टेटमेंट मिले अतः जब आपको स्टेटमेंट की आवश्यकता होगी तब आपका ईमेल आईडी का सक्रिय होना जरूरी है. इसके लिए आपको एसबीआई बैंक में ई मेल आई डी जुड़वाना अनिवार्य है.
.समग्र शिक्षा जीरो बैलेंस खाते में विद्यालय का bank account एक जॉइंट एकाउंट होगा. इसमें अध्यक्ष एवं सचिव दोनों के KYC documents जमा होंगे. KYC डॉक्यूमेंट में आधार कार्ड, वोटर आई डी कार्ड और पैन कार्ड प्रमुख हैं. अधिक और सही जानकारी के लिए स्टेट bank में संपर्क करें. शाला प्रबंधन समिति SMC के secretary और president दोनों के पासपोर्ट साइज़ के फोटो लगेंगे. Account opening form पर दोनों के signature होंगे.
Bank Account खोलने में साह्भागी अध्यक्ष और सचिव दोनों के bank account aadhar link होना जरूरी है. ऐसा के वाई सी के लिए जरूरी है. Account opening form form प्रोसेस होने के बाद आपको Bank Account Number मिल जाएगा.
0 टिप्पणियाँ