गणित माध्यमिक शिक्षक नियुक्ति आदेश

Madhymik Shikshak Niyukti Gwalior Sambhag. ग्रेड 2 माध्यमिक शिक्षकों के नियुक्ति आदेश मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग की एजूकेशन पोर्टल पर अपलोड कर दिए गए हैं। मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती परीक्षा में सफल रहे प्रतिभागियों को अब शिक्षा विभाग में posting दी जा रही है। MP एजुकेशन पोर्टल पर अब सभी संभागों के silected candidates की list अपलोड है. ग्वालियर संभाग के चयनित अभ्यर्थियों की सूची यहां क्लिक करके देखिए।

माध्यमिक शिक्षक चयन सूची ग्वालियर

विषय गणित, कार्यालय संभागीय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण, ग्वालियर म. प्र.

क्र./स्था 3 /मा. शि. नियुक्ति / 2021. आदेश दिनांक 06/10/2021.

जबलपुर संभाग की जानकारी MS Teacher Subject Math Jabalpur

Grade 2 math joining

मध्य प्रदेश शिक्षक नियुक्ति आदेश अब राज्य सरकार की education portal पर अपलोड किए गए हैं। यह एक नवाचार है।

मध्य प्रदेश शिक्षक नियुक्ति आदेश विषय हिंदी

मध्यप्रदेश में जिन विद्यालयों में गणित विषय के shikshak नहीं हैं वहां इसके लिए atithi shikshak का प्रावधान किया गया है. परन्तु इसके लिए atithi shikshak प्रबंधन प्रणाली या एजुकेशन पोर्टल पर उस विद्यालय में गणित विषय का पद रिक्त दिखाई देना चाहिए. सभी सरकारी स्कूलों में Mathemetics एक प्रमुख विषय के रूप में पढाया जाता है. Madhya Pradesh के सरकारी middle स्कूलों में जहाँ जहाँ Ganit विषय के रिक्त पद हैं वहां Ganit विषय के लिए अथिति शिक्षक की भर्ती की जाती है. Athiti shikshak block wise vacancy देखकर इच्छुक अभ्यर्थी सम्बंधित middle school में वर्ग दो athiti shikshak पद हेतु आवेदन कर सकते हैं. इसके बारे में गेस्ट टीचर एजुकेशन पोर्टल पर समय समय पर जानकारी अपलोड की जाती है.

मैथ सब्जेक्ट में atithi shikshak के रूप में काम करने वाले आवेदकों को संकुल के अंतर्गत atithi शिक्षकों की सूची को अवश्य देखना चाहिए. MadhyaP radesh में इसके लिए अतिथि shikshak प्रबंधन प्रणाली विकसित की गई है. यह प्रणाली या पोर्टल online guest teachers की जानकारी उपलब्ध करने का कार्य करती है.

ज्ञातव्य है कि पिछले सालों में MP में विगत सत्रों की तुलना में atithi shikshak मानदेय में काफी बढ़ोत्तरी की गई है और अब पहले की तुलना में अच्छा मानदेय दिया जा रहा है. मध्य प्रदेश के किन किन सरकारी स्कूलों में atithi shikshak की vacancy है इसकी जानकारी guest teacher management system पर समय समय पर अपडेट की जाती है. इस पोर्टल पर संकुल वार, विकासखंड वार और जिला वार atithi shikshak के पद देखे जा सकते हैं.

MS Teacher Mathemetics Niyukti aadesh. मध्य प्रदेश शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया। गणित माध्यमिक विद्यालय शिक्षक।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ