हिंदी माध्यमिक शिक्षक Grade 2

Hindi Subject Middle School Teacher Oppointment Letter and list. Lok shikshan sanchalnalay Madhyapradesh. हमें यह जानकारी देते हुए बहुत प्रसन्नता हो रही है कि हिंदी विषय के शिक्षकों के नियुक्ति आदेश जारी किए जा चुके हैं। आप एमपी एजूकेशन पोर्टल पर देख सकते हैं। मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती परीक्षा में सफल रहे प्रतिभागियों के डॉक्युमेंट्स सत्यापन उपरांत चयनित अभ्यर्थियों को ऑनलाइन नियुक्ति आदेश राज्य सरकार की एजूकेशन पोर्टल पर अपलोड किए गए हैं।

HINDI -MS Teacher Appointment Order Narmadapuran Sambhag Hoshangabad No - 2196 [ 10/6/2021 ] See Document: Download Circular Size : 613 KB Issued By : Government For Whom : All

See the order

नर्मदापुरम संभाग की गणित विषय की सूची भी जारी की गई है।

MATHS MS Teacher Appointment Order MATHS Narmadapuran Sambhag Hoshangabad No - 2192 [ 10/6/2021 ]See Document:Download Circular Size : 224 KB Issued By : Government For Whom : All.

मध्य प्रदेश शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में वर्ष 2021 में नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले सभी चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र ऑनलाइन डाऊनलोड करने की सुविधा education portal MP पर उपलब्ध है।

Link Math MS Teacher Narmdapuram is also available on Education portal M.P.

Sabhi subject ke niyukti aadesh yahan dekhen: MS niyukti aadesh All Subjects

मध्य प्रदेश में पहले संविदा शाला शिक्षक वर्ग एक, वर्ग दो और वर्ग तीन की भर्ती होती थी। तीन साल की परिवीक्षा अवधि पूर्ण करने के उपरांत इनका अध्यापक संवर्ग में संविलियन किया गया था। वर्ग एक अध्यापक हायर सेकेण्डरी स्कूल में, वर्ग दो हाईस्कूल और मिडिल स्कूल में तथा वर्ग तीन प्राइमरी स्कूल में नियुक्ति होती थी। अब सभी अध्यापक संवर्ग के शिक्षकों का शिक्षक संवर्ग में संविलियन कर दिया गया है।

मध्य प्रदेश शिक्षक साथियों के लिए शाला दर्पण एमपी पर विशेष जानकारी अपलोड की जाती है। मध्य प्रदेश शिक्षक विभाग से जुड़ी ख़बरें यहां पढ़ सकते हैं। वर्ग एक अध्यापक को वरिष्ठ अध्यापक का पदनाम मिला हुआ है।

Grade 2 adhyapak अब माध्यमिक शिक्षक कहलाते हैं। ग्रेड 3 अध्यापक संवर्ग को प्राथमिक शिक्षक संवर्ग में परिवर्तित कर दिया गया है।

Read also: नवनियुक्त शिक्षकों को कितना मिलेगा वेतन

Education पोर्टल के साथ साथ M शिक्षा मित्र एप पर भी यह आदेश मिल जायेंगे. मध्य प्रदेश राज्य स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा दूसरे विषय शिक्षकों के नियुक्ति आदेश जारी किए गए हैं। मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती प्रक्रिया नियुक्ति आदेश देखने और विस्तार से जानकारी प्राप्त करने हेतु एजूकेशन पोर्टल देखें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ