निष्ठा प्रशिक्षण लॉगिन समस्या और हल

Login Problem Nishtha and solutions. निष्ठा प्रशिक्षण कैसे होगा। How to solve problems in login Nishtha online training app. Frequently asked questions and answers. अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न और उत्तर. लॉग इन करें और प्रशिक्षण पूरा करें. लॉग इन समस्या का समाधान कैसे करे. Diksha लॉगिन समस्या. बेस्ट जवाब. निष्ठा शिक्षक prashikshan से जुड़ी परेशानियों के सभी हल. अगर अपना पासवर्ड भूल गए हैं तो पासवर्ड के बजाय अपने फोन का इस्तेमाल करके किस तरह साइन इन कर सकते हैं?

निष्ठा ( Nishtha ) प्रशिक्षण में अक्सर आने वाली प्रमुख समस्याएं

The main problems in Nishtha online training and their solutions

  • Mobile में पीडीऍफ़ (PDF) नहीं होना.
  • निष्ठा प्रशिक्षण में प्रश्नोत्तरी के उत्तर नहीं होना.
  • Prashikshan के कुछ भाग ठीक से नहीं चलना.
  • Login with state system से लॉग इन नहीं हो पाना.
  • Nistha training complete होने के बाद भी सर्टिफिकेट प्राप्त न हो पाना.
  • WhatsApp लिंक का दीक्षा में न खुलकर ब्राउजर में खुलना
  • यहाँ इस सभी प्राब्लम्स के कारण और उनके samadhan देने का प्रयास किया गया है. पूरी जानकारी सही से प्राप्त करने के लिए इस post को last तक पढ़िए.

    निष्ठा ( Nishtha ) प्रशिक्षण में अक्सर आने वाली प्रमुख समस्याएं और उनके सरल समाधान

    The main problems in Nishtha online training and their solutions

    Mobile में पीडीऍफ़ (PDF) नहीं होना.

    ऐसा सामान्यतः नेटवर्क ठीक नहीं होने के कारण हो सकता है. इसका दूसरा कारण आपके मोबाइल में स्पेस का भरा होना भी हो सकता है. इसके लिए आप ऐसी जगह बैठ कर इसे करने का प्रयास करें जहाँ पर मोबाइल का नेटवर्क ठीक आता हो. अगर आपको लगता है कि आप के मोबाइल फोन में memory पर्याप्त नहीं बची है तो गैर जरूरी फाइल्स, videos और apps को uninstall कर दीजिये.

    निष्ठा प्रशिक्षण में प्रश्नोत्तरी के उत्तर नहीं होना और Prashikshan के कुछ भाग ठीक से नहीं चलना

    इस समस्या के लिए भी वही कारण उत्तरदायी हो सकते हैं जो पहले बताये हैं. अगर फिर भी बात नहीं बने तो किसी दूसरे अच्छे मोबाइल se करने की कोशिश करना ही ठीक है.

    Login with state system से लॉग इन नहीं हो पाना

    यह वाकई एक बड़ी samasya है जो हर किसी को परेशान कर रही है. हमने इस बारे में पहले भी विस्तार से लिखा है आप वहां पढ़ सकते हैं. इसमें धैर्य पूर्वक बारम्बार प्रयास करना चाहिए. कभी कभी ऊपर se hi samasya होती है जो समय के साथ ठीक हो जाती है.

    Nistha training complete होने के बाद भी सर्टिफिकेट का नहीं मिलना

    इसके लिए कई बार खुद हमारी लापरवाही ही जिम्मेदार होती है. इस problem के लिए Login with state system से लॉग इन नहीं हो पाना एक बहुत बड़ा कारण हो सकता है. हो सकता है आपको दुबारा यह प्रशिक्षण करना पड़ जाए इसके लिए स्टेट सिस्टम se ही लागिन करके आगे बढिए.

    Whatsapp लिंक का दीक्षा में न खुलकर ब्राउजर में खुलना

    कई shikshak इस कारण भी दीक्षा एप पर राज्य का certificate प्राप्त करने से रह जाते हैं क्योंकि वो whatsapp पर दी गई link को ओपन करते हैं जो कि ब्राउजर पर खुलती है और वो वहीँ से प्रशिक्षण शुरू करने लगते हैं. समस्या तब आती है जब हम दीक्षा में चेक करते हैं तो हमारा certificate दिखाई नहीं देता और हमें लगता है कि हमने तो प्रशिक्षण पूरा किया था. Whatsapp पर दी गई लिंक दीक्षा एप के बजाए ब्राउजर पर क्यों खुलने लगती है जबकि हम चाहते हैं कि वो सीधे दीक्षा एप पर खुले? ऐसा हमारे मोबाइल में default app setting के कारण होता है. इसे किसी से सुधरवा सकते हैं.

    दीक्षा प्लेटफार्म पर कई states के shikshak training करते हैं. हमें ध्यान यह रखना है कि हम सिर्फ हमारे state वाली training को चुन कर पूर्ण करें.

    शिक्षकों को यह प्रशिक्षण निर्धारित समयावधि में पूर्ण करना है. और निष्ठा सर्टिफिकेट भी आवश्यक है. अतः इसकी जानकारी बहुत जरुरी है कि किस तरह से इसे (nishtha training ) को पूर्ण किया जाए.

    शिक्षक साथी पिछले साल से इस डिजीटल प्लेटफार्म का प्रयोग करते हुए अपना ज्ञान और बुनियादी समझ अद्यतन करने का काम कर रहे हैं. अक्सर मेरे पास कई फोन कॉल आते हैं कि मुझसे दीक्षा एप पर login नहीं हो पाया. अब मैं क्या करूं. मेरा निष्ठा एप का ट्रेनिंग सर्टिफिकेट नहीं मिला. मुझे क्या करना चाहिए. मेरी हेल्प कीजिए. आइए हम nishtha training से संबंधित विभिन्न प्रकार की समस्याओं, प्रश्नों एवं उनके समाधान पर उदाहरण सहित पूरी जानकारी प्राप्त करते हैं.

    निष्ठा लॉगिन प्रॉब्लम ट्राई टू अनादर वे

    निष्ठा प्रशिक्षण की सभी समस्याएं

    सेकेंडरी निष्ठा प्रशिक्षण दीक्षा एप पर

    1 अक्टूबर से निष्ठा FLN प्रशिक्षण शुरु: 1000/ रुपए पात्रता की शर्तें

    Aaiye aaj aapko batate hai ki log in karne me aane vali problems ke kya solutions hai.

    दीक्षा लागिन समस्याओं का समाधान कैसे करे

    जैसा कि सभी मध्य प्रदेश शिक्षकों को पता है दीक्षा एप में शुरू से ही लागिन करने में समस्याएं आ रहीं हैं. समय समय पर ये अपने आप ठीक भी हो जाती हैं. लेकिन सभी शिक्षकों का कभी न कभी इस परेशानी से सामना हुआ है. जब nishtha training करते हुए हमारी समस्याओं का हल नहीं निकल पाता तब न केवल हम nishtha training में परेशानी महसूस करते हैं बल्कि सर्टिफिकेट नहीं मिलने की वजह से हमारी सारी मेहनत भी बेकार चली जाती है. इस परेशानी को हम तीन category में रख सकते हैं.

    पहली- मोबाइल एप में तकनीकी samasya - tecchnoloy प्रॉब्लम.

    दूसरी- गलत तरीके से login का प्रयास करना.

    तीसरी- मोबाइल हैंडसेट की वजह से samasya.

    आइसे इन का समाधान  खोजते हैं. ( Login solution in Hindi )

    Update the app

    यह एक बहुत अच्छा तरीका है. App को update करना चाहिए. उसके बाद भी लॉगिन न हो तो दूसरे सॉल्यूशंस पर जाना चाहिए. निष्ठा प्रशिक्षण के दौरान कई लोगों को इस ट्रिक से फायदा हुआ है। वैसे भी आवश्यक है समय समय पर एप अपडेट करना।

    अनइंस्टॉल कर के फिर से डाऊनलोड करें

    यह उपाय कर सकते हैं. अनइंस्टॉल कर के फिर से डाऊनलोड करने पर कुछ बार app theek से काम करने लगता है. जिस तरह से मोबाइल हैंग होने पर हम restart करते हैं तो उसके कुछ फंक्शन्स ठीक से काम करने लगते हैं. इसी तरह इस ,एन भी ऐसा करने की सलाह दी जाती है.

    राज्य के state system से ही लॉग इन करें

    हो सकता है जल्दबाजी में कोर्स पूरा करने के लिए आप किसी दूसरे तरीके से लोगिन का प्रयास कर रहे हैं. भले ही आप को खता में प्रवेश करने में विलम्ब हो लेकिन कोर्स राज्य system से ही करें. दीक्षा में गूगल (google login ) या ईमेल से लॉग इन ( email login )करने में आपको निष्ठा प्रमाणपत्र नहीं मिलेगा.

    किसी दूसरे मोबाईल पर लॉगिन करें

    दूसरे मोबाइल पर try करके देखिए. जब किसी mobile ki memory full हो जाती है तब applications ठीक से काम नहीं करते. इस स्थिति में किसी दूसरे mobile par login करके देखिए. आप के फोन पर memory को चेक कीजिए. ऐसे aps जो आवश्यक नहीं है उन्हें delete kar लीजिए.

    login issues and solution nishtha prashikshan mp


    मेरे पास एक सर जी का फोन आया था कि उनका निष्ठा शिक्षक प्रशिक्षण शुरु नहीं हो रहा। बाद में उन्होंने सभी संभावित उपाय करने के बाद अपने दूसरे मोबाइल पर दीक्षा एप डाऊनलोड कर उसमें अपनी लॉगिन आई डी और पासवर्ड से login kiya। Dusre mobile में diksha ap ठीक से काम कर रहा था। इस तरह उन्होंने अपने निष्ठा प्रशिक्षण को पूरा किया।

    अपडेट पासवर्ड

    कभी कभी हमारे साथ ऐसा होता है कि हमने m शिक्षा मित्र पर अपना पासवर्ड बदल दिया लेकिन दीक्षा एप पर हम भूल जाते हैं कि हमने अपने यूनिक आईडी वाले एजूकशन पोर्टल के पासवर्ड को change किया है। ऐसे में दीक्षा एप पर problem hogi। अब सबसे पहले हमें दीक्षा एप पर जाकर लॉगआउट कर के नए बदले हुए पासवर्ड से लोगों करना चाहिए। education portal login पर भी अपनी आई डी खोल कर check करते रहना चाहिए. काफी लम्बे समय तक mp educationportal login नहीं करने पर वहां update password का message आता है. निष्ठा प्रशिक्षण के सभी मॉड्यूल समय पर पूरे करना है। इसलिए इसे जल्दी ही ठीक करना चाहिए।

    क्या होगा अगर मैं अपना पासवर्ड भूल जाऊं तो

    किसी भी व्यक्ति के लिए अपना पासवर्ड भूलना एक सामान्य सी बात होती है. निष्ठा प्रशिक्षण के समय अगर किसी कारणवश आपको दीक्षा se लॉगआउट होना पड़े और दोबारा लॉग इन करते समय आप पासवर्ड भूल जाएँ तो इसमें ज्यादा परेशान होने की जरुरत नहीं है. आप forget password का use करके न्यू पासवर्ड generate कर सकते हैं. अगर यहाँ भी काम नहीं बने तो एजुकेशन पोर्टल के माध्यम से भी न्यू पासवर्ड बनाने का काम किया जा सकता है.

    सब कुछ करने के बाद भी मैं लोगिन नहीं हो पा रहा क्या करूँ

    तकनीकी samasya दूर होने का थोड़ा इंतजार करना भी फायदेमंद होता है. आप जानते हैं कि बैंकों में और mponline पर भी कभी कभी सर्वर डाउन की शिकायत मिलती है. कुछ समय बाद server की problem ठीक हो जाती है. जब किसी एक site पर बहुत ज्यादा load हो जाता है तो इस तरह server down की problems अक्सर आती रहती हैं. सब कुछ करने के बाद भी अगर  लोगिन नहीं हो पा रहा तो आप इस संबंध में अपने वरिष्ट कार्यालय, संकुल केंद्र, जनशिक्षा केंद्र या janpad शिक्षा केंद्र में संपर्क कर सकते हैं और login समस्या के विषय में बता ( Report login issue )  सकते हैं. 

    संकुल कार्यालय, BRC और जनशिक्षा केंद्र के कंप्यूटर ऑपरेटर या computer teacher से भी मार्गदर्शन ले सकते हैं.

    निष्ठा से सम्बंधित किसी भी समस्या का समाधान प्राप्त करने के लिए आप अपने संकुल अंर्तगत किसी भी ऐसे shikshak से परामर्श ले सकते हैं जिसे इस विषय की अच्छी समझ हो. सामान्यत हर संकुल में कुछ shikshak ऐसे होते हैं जिन्हें मोबाइल का अच्चा knowledge होता है, वो आपकी samasya ka samadhan सरलता से कर देंगे.

    अगर आप चाहें तो इस ब्लॉग में अपनी समस्या को कमेंट में भी लिख सकते हैं. यहाँ से भी आपकी samasya ka samadhan हो सकता है.

    बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान में समुदाय एवं अभिभावकों की सहभागिता। यह कोर्स 1 नवम्बर से 30 नवम्बर के बीच पूर्ण करना है। कुछ शिक्षकों द्वारा इस कोर्स में कुछ समस्या बताई जा रही है। इन सभी समस्या के हल हमारी पोस्ट में शामिल किए गए हैं। आप यह post देख सकते हैं:

    कैसे मिलेंगे निष्ठा प्रशिक्षण के एक हजार रूपए?


    ध्यान रहे निष्ठा शिक्षक प्रशिक्षण सफलता से पूर्ण करने पर एक हजार रुपए प्रति शिक्षक के मान से आपको राशि भी तभी मिलेगी जब आप ने सही तरीके से यूनिक आईडी से स्टेट सिस्टम से कोर्स पूरा किया हो।

    माध्यमिक शिक्षक हिंदी

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ