तनाव प्रबंधन और समय प्रबंधन पर सभी के लिए प्रशिक्षण

तनाव प्रबंधन पर शिक्षकों के लिए आनलाइन प्रशिक्षण दीक्षा एप पर। आई.आई.एम् इंदौर द्वारा तैयार किये गए तनाव प्रबंधन ,स्व-प्रबंधन, समय प्रबंधन पर कोर्स दीक्षा एप पर शुरू हो चुका है। यह कोर्स सभी कक्षाओं के शासकीय शिक्षकों के लिए हैं।

जानते है तनाव प्रबंधन ,स्व-प्रबंधन, समय प्रबंधन के बारे में. MP Diksha App stress Management Training module 2021.

Stress and Time Management Training in Hindi

चलिए जानते है तनाव प्रबंधन ,स्व-प्रबंधन, समय प्रबंधन के बारे में! Stress management training for employees of Education Department आई आई एम इंदौर मध्यप्रदेश द्वारा तैयार किया गया प्रयास है.

तो इंतज़ार किसका है? शुरू करते है दीक्षा एप पर अपने सीखने की यात्रा. दीक्षा एप पर यह कोर्स बेहद रोचक तरीके से तैयार किया गया है. इसे घर से ही पूर्ण कर सकते हैं.

Link for free stress management training for teachers

कोर्स पर जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: http://bit.ly/self_time_stress_management

तनाव प्रबंधन समय प्रबंधन स्व प्रबंधन प्रशिक्षण का महत्व

स्ट्रेस मैनेजमेंट, टाइम management और सेल्फ मैनेजमेंट का हमारी लाइफ में बहुत महत्त्व है. Stress relief training activities अत्यधिक महत्वपूर्ण प्रशिक्षणहै. अगर हम में इस तीनो चीजों को प्रबंधित करने की क्षमता और सूघ है तो हम अपनी लाइफ के उद्देश्यों को आसानी से पूर्ण कर सकते हैं. तनाव प्रबंधन और समय प्रबंधन पर सभी के लिए उपयोगी यह प्रशिक्षण आपको ध्यानपूर्वक करना चाहिए.

Keypoints of stress and time management training

समयबद्ध और तनाव रहित शिक्षक न सिर्फ अपने शिक्षण कार्य को अधिक कार्यकुशलता से कर सकेंगे बल्कि स्कूली छात्रों से श्रेष्ठ नागरिकों का निमार्ण भी करेंगे. नागरिकों से ही श्रेष्ठ राष्ट्र का निर्माण होता है. यह कार्यक्रम शिक्षकों के साथ-साथ स्कूली बच्चों, अभिभावकों और अन्य सभी नागरिकों के लिए लाभकारी हैं. यहां सभी Topics for stress management training bahut सुंदर और आकर्षक तरीके से डिजाइन किए गए हैं.

यहाँ स्कूल शिक्षक के लिए स्कूल प्रबंधन में सहायता देने वाली useful सामग्री भी शामिल की गई है.

Stress management training learning objectives को प्राप्त करने हेतु सरल शब्दों में पूरे मॉड्यूल में video, audio aur पठन पाठन सामग्री pdf रूप मे भी दी गई है. अगर आपको लगता है कि आप इसे भविष्य में भी पढ़ना चाहते हैं तो पीडीएफ फाइल में डाउनलोड कर सकते हैं.

Online Teachers Training on Diksha App is absolutely free. You can get more information at MP Education Department Madhya Pradesh.

दीक्षा पर चल रहे समय.प्रबंधन, तनाव प्रबंधन और स्व प्रबंधन Time Management, Stress Management and Self Management Training Modules Teachers की कार्यक्षमता बढाने वाले माड्यूल हैं. ये सभी module स्कूल के साथ-साथ घर में और दैनिक जीवन में तनाव को कम करने और खुद को व्यवस्थित रखने में सहायक हैं.

यह training विद्यालय के साथ साथ घर में भी उतनी ही उपयोगी है. इसे व्यक्तित्व विकास के एक अवसर के रूप में देखा जाना चाहिए.

इन सभी माड्यूल्स को शिक्षक साथियों को अपने यूनिक कोड और एजुकेशन पोर्टल के लागिन पासवर्ड से login कर पूर्ण करना चाहिए.

Importance of Stress Management for Individual

Effective stress management helps you break the hold stress has on your life, so you can be happier, healthier, and more productive. The ultimate goal is a balanced life, with time for work, relationships, relaxation, and fun—and the resilience to hold up under pressure and meet challenges head on.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ