अक्षर साथी प्रौढ़ शिक्षा एप कहाँ से और कैसे डाउनलोड करें?

Madhya Pradesh Adult Literacy Program Mobile app download link. अक्षर साथियों के लिए मध्यप्रदेश शासन का प्रौढ़ शिक्षा कार्यक्रम क्रियान्वयन के लिए एप कैसे और कहाँ से download करें पूरी जानकारी.

मध्य प्रदेश में साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत प्रौढ़ शिक्षा के लिए एक नवीन mobile एप्लीकेशन तैयार किया गया है जो अक्षर साथी और असाक्षरों के लिए बहुत उपयोगी एप है. इस app पर पढने लिखने की सामग्री डिजिटल फॉर्म में दी गई है जिससे असाक्षर मोबाइल के माध्यम से घर बैठे भी इसका लाभ ले सकते हैं. सबसे बड़ी सुविधा यह है कि इस में जो भी जानकारियां दी गई हैं उन्हें आसानी से मोबाइल पर प्राप्त किया जा सकता है. इसे use करना एकदम सरल है.

अक्षर साथी प्रौढ़ शिक्षा एप कहाँ से और कैसे डाउनलोड करें? A complete guide to download MP adult literacy smartphone application

In this article, we know how and from where we can download MP adult literacy smartphone application step by step.

क्या है प्रौढ़ शिक्षा एप?

म. प्र. के शिक्षा मंत्री माननीय श्री इन्दर सिंह परमार ने 1 फ़रवरी 2022 को you ट्यूब लाइव के माध्यम से एस एप का शुभारम्भ किया है. नेशनल इन्फार्मेटिक्स सेंटर यानी NIC द्वारा तैयार यह एप पढना लिखना अभियान अंतर्गत साक्षरता कार्यक्रम के लिए समर्पित है.

मध्य प्रदेश राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के आदेश क्रमांक / राशिके/ साक्षरता/ 2002/822 भोपाल, दिनांक 31-01-2022 में साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत प्रौढ़ शिक्षा एप संचालन के विषय में स्पष्ट दिशा निर्देश प्रदान किए गए हैं. इन निर्देशों को आप Education Portal पर देख सकते हैं.

Useful link: छात्र सांख्यिकी प्रपत्र फॉर्मेट पीडीऍफ़ एक्सेल शीट

प्रौढ़ शिक्षा एप कहाँ से और कैसे डाउनलोड करें?

सभी अक्षर साथियो के लिए आवश्यक इस प्रौढ़ शिक्षा या अक्षर साथी एप को आप प्ले स्टोर से आसानी से download कर सकते हैं इसके लिए गूगल प्ले स्टोर में अंग्रेजी भाषा में Madhya Pradesh Adult Literacy लिख कर search करना हैं. यहं पर NIC का यह एप दिख जायेगा. इसे download कर लें.

अगर आप लिंक के माध्यम से अक्षर साथी एप download करना चाहते हैं तो link से भी कर सकते हैं.

अक्षर साथी/ प्रौढ़ शिक्षा एप की लिंक

https://play.google.com/store/apps/details?id=in.mp.gov.adultLiteracy

इस लिंक को मोबाइल के ब्राउज़र पर टाइप करके सीधे प्ले स्टोर में जाकर download कर लें. वहां पर कुछ ही सेकंड्स में यह download हो जायेगा.

यह भी पढिए: अक्षर साथी रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

पढना लिखना अभियान और नवभारत साक्षरता कार्यक्रम क्या है?

नई शिक्षा नीति ( New Education Policy ) 2020 के प्रावधान अनुसार वर्ष 2030 तक प्रदेश के शत प्रतिशत लोगों को साक्षर किया जाना है. भारत सरकार (Government of India ) के निर्देशानुसार प्रदेश में साक्षरता दर बढ़ाने हेतु 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के असाक्षरों को नवसाक्षर करने हेतु ‘पढ़ना लिखना अभियान’ मार्च 2022 तक एवं अप्रैल 2022 से 2027 तक नवभारत साक्षरता कार्यक्रम संचालित किये जाने के निर्देश हैं.

अक्षर साथी के लिए प्रौढ़ शिक्षा एप

प्रौढ़ शिक्षा एप के माध्यम से अक्षर साथी कौन से काम करेंगे?

प्रत्येक अक्षर साथी को NIC द्वारा तैयार प्रौढ़ शिक्षा एप download किया जाना अनिवार्य है. Download करने के उपरांत इस पर अपने मोबाइल नंबर के माध्यम से akshar sathi को खुद का पंजीयन ( registration ) करना होगा तभी वो इसका लाभ ले पाएंगे.

रजिस्ट्रेशन उपरांत akshar sathi को सबसे पहले आवंटित किए गए असाक्षरों का पंजीयन proudh shiksha app पर करना है.

इसी एप्प पर समय समय पर जो भी जानकारियां और निर्देश भेजे जायेंगे उन के अनुसार कार्य करना होगा.

इस एप में एक खास सुविधा है अक्षर साथी असाक्षरों से मिलने के समय उनकी फोटो इसी अप पर ऑनलाइन अपलोड भी कर सकेंगे.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ