ट्रेज़री पोर्टल से शिक्षक पे स्लिप कैसे डाउनलोड करें?

मध्य प्रदेश के शासकीय कर्मचारी IFMS MP Treasury Portal से वार्षिक वेतन स्लिप (Annual Salary Slip) कैसे डाउनलोड करें? पूरी जानकारी.

How To Doawnload Salary Pay Slip- Information in Hindi

मध्यप्रदेश शासन के कर्मचारी चाहे वो किसी भी विभाग के हों वो अगर यह जानना चाहते हैं कि IFMS पोर्टल के माध्यम से सैलरी स्लिप कैसे डाउनलोड करें तो यह पोस्ट आखिर तक पढ़ें. मध्यप्रदेश शासन के कर्मचारी अपनी सैलरी स्लिप घर बैठे ही एकीकृत वित्तीय प्रबंधन सूचना प्रणाली (IFMS) के अंतर्गत IFMS Employee Login कर प्राप्त कर सकते हैं. ज्ञातव्य है कि मध्यप्रदेश शासन वित्त विभाग ने कर्मचारियों के वेतन प्रबंधन के लिए एकीकृत वित्तीय प्रबंधन सूचना प्रणाली (IFMS) वर्ष 2017 से शुरू की है. न सिर्फ वेतन की जानकारी बल्कि IFMS के माध्यम से कर्मचारियों को कई सुविधाएँ प्रदान की गई है. इनमें से सबसे महत्वपूर्ण काम की चीज Employee Payslip Report है, जिसे इस वेबसाइट के माध्यम से कोई भी कर्मचारी अपनी वेतन स्लिप देख / डाउनलोड कर सकता है.

Salary Pay Slip PDF Download

Teachers pay slip download करने के लिए पहले एजुकेशन पोर्टल पर यह काम होता था. लेकिन अब यह काम आई ऍफ़ एम एस की पोर्टल पर यह काम होने लगा है. आप चाहें तो इसे pdf फॉर्मेट में भी डाउनलोड कर सकते हैं. इसे आसानी से मोबाइल पर डाउनलोड करके फोटोकॉपी और ऑनलाइन की दुकान से प्रिंट ले सकते हैं. इसे whatsapp पर शेयर भी कर सकते हैं.

IFMS Pay Slip PDF Downlaod Process in Hindi

Teachers download annual pay slip process in Hindi.

आई ऍफ़ एम एस मध्यप्रदेश शासन की एक बहु उपयोगी पोर्टल है. जब आप इसका use करना सीख जाते हैं तो यह बहुत काम की पोर्टल है.

IFMS website की मदद से शिक्षक pdf फॉर्मेट में सैलरी की पे स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं.

जानिए ifms पोर्टल से वेतन संबंधित कौन कौन सी जानकारियां आप प्राप्त कर सकते हैं. A complete information how to download Employee pay-slip in Hindi.

IFMIS का अर्थ अर्थ एकीकृत वित्तीय प्रबंधन प्रणाली है.

यहाँ आप IFMS Portal के माध्यम से Salary Slip डाउनलोड कर सकते हैं. Pay Slip From MP Treasury डाउनलोड करना बहुत सरल है. जरुरत है इसे एक बार सही से सीखने की. जब आप इसे सीख जायेनेग तो आप खुद जान जायेंगे कि IFMS Portal se Salary Slip Download Karna बहुत सरल काम है.

इसके लिए सबसे पहले आपको इस पर लॉग इन करना होगा इसके लिए आप इस लिंक पर जाकर लोगिन कर सकते हैं;

http://mptreasury.gov.in/IFMS/login.jsp

आज की पोस्ट में हम आपको MP Treasury IMFS Portal यानी Integrated Financial Management Information System के बारे में वह उपयोगी जानकारी दे रहे हैं जिसकी बहुत से लोगों को जरुरत होती है और सही जानकारी के अभाव में वो परेशान होते हैं. मध्यप्रदेश के वित्त विभाग द्वारा विकसित इस प्रणाली के माध्यम से आप अपनी Salary Slip यानी वेतन पर्ची घर पर ही देख सकते हैं और डाउनलोड कर सकते है. यहाँ पर एकीकृत वित्तीय प्रबंधन सूचना प्रणाली (IFMIS) में HRMIS की Employee Self Service (ESS) के अंतर्गत शासकीय सेवक द्वारा सक्षम अधिकारी को किए जाने वाले समस्त प्रकार के आवेदन जैसे leave, GPF, अनापत्ति प्रमाण-पत्र (NOC), व्यक्तिगत विवरण में परिवर्तन, T.A., Medical, अग्रिम, ऋण आदि से सम्बंधित भुगतान दावे, संपत्ति क्रय, वार्षिक property विवरण आदि सम्बन्धी सूचनाओं के आवेदन online करने की व्यवस्था की गई है.

कितने प्रकार की वेतन पर्ची निकाल सकते हैं?

एकीकृत सूचना प्रणाली से कितने प्रकार की वेतन पर्ची देख सकते हैं?

यहाँ आप IFMS से दो प्रकार की Pay Slip Download कर सकते हैं-

  1. Employee Pay Slip Report (Monthly वेतन स्लिप)
  2. Annual Salary statment (वार्षिक वेतन स्लिप)

अगर आप जानना चाहते है कि How to Download IFMS MP Treasury Pay Slip तो आपके पास एक password और अपनी लॉग इन id का होना जरूरी है तभी आप इसे लॉग इन कर पाएंगे. लागिन होने के बाद ही अपनी पे स्लिप डाउनलोड कर पायेंगे.

लागिन कैसे करते हैं? IFMS Login Information

लागिन ID क्या है? लॉग इन आई डी आपका एम्प्लोयी कोड है. Employee Code तथा Password DDO से प्राप्त होंगे. यदि आपको Employee Code मालूम है किन्तु पासवर्ड नहीं मिला है तो आप अपना पासवर्ड खुद बना सकते हैं. इसके लिए आपके पास वह मोबाइल number साथ में होना चाहिए जो आपका एजुकेशन पोर्टल पर पंजीकृत है. तब आप OTP के माध्यम से पासवर्ड प्राप्त कर सकेंगे.

यहाँ login करते समय आपसे यूजर नाम पूछा जायेगा.

User Name के रूप में आपको अपना Employee Code लिखना है.

treasury-portal-se-salary-slip-download

यूजर नाम लिखने के बाद password दर्ज करना है.

अगर दोनों सही हैं तब आप लागिन हो सकते हैं.

लॉग इन के बाद डेशबोर्ड पर स्थित आप्शन HRMIS HOME पर क्लिक करना है, HRMIS HOME पर क्लिक करने पर स्क्रीन पर कई आप्शन दिखाई देंगे. इन्हीं में Report के अंतर्गत Employee Payslip Report (मासिक वेतन स्लिप) और Annual Salary Statment (वार्षिक वेतन स्लिप) दोनों में से किसी एक पर क्लिक करना है.

अब स्क्रीन पर दिखने वाले PaySlip के अंतर्गत Year और Month चुन कर Generate पर क्लिक करने पर आपकी सैलरी Report (Pay Slip) शो हो जाएगी. जिस महीने को चुना है उस की payslip दिखाई देगी.

प्रिंट और डाउनलोड पे स्लिप

अब नीचे की ओर दी गई बटन Print पर क्लिक आप अपनी पे स्लिप Print or Download कर सकते हैं. MP Treasury IFMS Website की लिंक हमेशा एक नई Tab में खुलती है, यदि Browser में ifms website के लिए Pop-up ब्लाक है तो IFMS login Page ओपन नहीं हो सकेगा और ब्राउज़र में एड्रेस बार के पास एक मेसेज शो होगा, उसको ओके कर आप्शन में Pop-up Allow कीजिए. ऐसा करना जरूरी है.

अगर आप अपना password भूल गए हैं तो use रिसेट कर सकते हैं आप चाहें तो password को आसानी से change कर सकते हैं.

PDF एक Password Protect डॉक्यूमेंट होता है इस में password के स्थान पर आप अपने PRAN Number को लिख सकते हैं. इससे पीडीएफ फाइल खुल जाएगी.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ