KFintech-CRA पर NPS अकाउंट बैलेंस कैसे देखते हैं?

KFintech-CRA पर अपने NPS Account Balance से जुडी जानकारियां कैसे देखते हैं. इस आर्टिकल में हमने यह information देने का प्रयास किया है. सन 2022 से NPS नवीन पेंशन योजना की राशि 'के फिनटेक' के माध्यम से दिखाई देगी. अर्थात अब nps में भागीदारी करने वाले हर व्यक्ति को पुराने के स्थान पर नए एप या नवीन वेबसाइट से nps fund और जमा राशि की जानकारियां मिल सकेंगी. इस पोस्ट में यही जानकारी देने का प्रयास किया जा रहा है.

क्या है एन पी एस

NPS न्यू पेंशन स्कीम एक नवीन पेंशन योजना है. इसमें कर्मचारी के साथ ही नियोक्ता भी राशि जमा करता है.

सन 2005 के बाद नियुक्त सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना के स्थान पर नई पेंशन योजना लागू की है है जिसे NPS या न्यू पेंशन स्कीम कहा जाता है. इस स्कीम के तहत हर महीने कर्मचारी के वेतन में से कुछ राशि एन पी एस अकाउंट में जमा की जाती है और कुछ राशि इसी अकाउंट में नियोक्ता के द्वारा भी जमा की जाती है. कर्मचारी के सेवानिवृत (retire) होने के बाद कुल जमा राशि का कुछ प्रतिशत ब्याज कर्मचारी को नकद मिल जाता है और बाकी राशि के ब्याज में से use हर महीने पेंशन मिलती रहती है.

एनएसडीएल की जगह अब 'के फिनटेक'

इस साल सन 2022 में सभी एन पी एस खाताधारकों के पास मोबाइल पर एक message आया था जिससे सभी लोग परेशान हो गए थे कि इसका क्या मतलब है. यह message था-

आपका प्रान XXXXXXXXXXX NSDL- CRA से KFintech-CRA में स्थानांतरित कर दिया गया है. अधिक जानकारी के लिए कृप्या https://nps.kfintech.com पर जाएँ.

ऐसी स्थिति में आपका परेशान होना स्वाभाविक है क्योंकि जब आपको इसकी प्रक्रिया मालूम नहीं है तो आप इसका मतलब भी नहीं समझे होंगे.

अगर आप एक NPS खाताधारक हैं तो आपके पास भी इसी तरह का SMS आया होगा. SMS प्राप्त होने के बाद NSDL-CRA या NPS मोबाइल एप पर लॉग इन का NPS Account Balance Check करने पर Balance शून्य प्रदर्शित हो रहा होगा.

ऐसा इसलिए कि आपकी राशि अब के फिनटेक सी आर ए में ट्रान्सफर कर दी गई है.

अगर आप इसे समझ लेंगे तो अपने दूसरे साथियों को भी इस बारे में बता सकते हैं.

Dosto शाला द्सर्पण पर हम शिक्षक संवर्ग के लिए उपयोगी जानकारियां देने का प्रयास करते हैं. आप हामरे ब्लॉग को पढ़ते हैं इसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद.

आपके पास अपने दोस्तों के इस प्रकार के प्रश्न भरे कॉल आये होंगे-

 

नवीन पेंशिओं योजना अर्थात NPS अभिलेख संधारण का कार्य CRA द्वारा किया जाता है.  प्राप्त जानकारी के अनुसार अध्यापक संवर्ग के NPS अभिलेख संधारण का कार्य अब शासन के निर्देशानुसार NSDL-CRA से KFintech-CRA को ट्रान्सफर किया गया है. आपके NPS अंशदान तथा शासन के अंशदान की राशि ट्रस्टी बैंक के माध्यम से के फिनटेक के फण्ड मैनेजर को राज्य शासन के नियमानुसार उपलब्ध कराई गई है. यह एक एजेंसी से दूसरी agency में फण्ड का ट्रान्सफर है. इससे  आपके PRAN तथा राशि के निवेश की प्रक्रिया में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है.

क्या आपके पास भी KFintech-CRA का SMS आया है?

क्या आपके NPS अकाउंट का बैलेंस भी जीरो दिखाई दे रहा है?

NPS Fund Transfer To Kfintech CRA

नवीन पेंशन योजना अर्थात NPS अभिलेख संधारण का कार्य CRA द्वारा किया जाता है. प्राप्त जानकारी के अनुसार अध्यापक संवर्ग के NPS अभिलेख संधारण का कार्य अब शासन के निर्देशानुसार NSDL-CRA से KFintech-CRA को ट्रान्सफर किया गया है. आपके NPS अंशदान तथा शासन के अंशदान की राशि ट्रस्टी बैंक के माध्यम से के फिनटेक के फण्ड मैनेजर को राज्य शासन के नियमानुसार उपलब्ध कराई गई है. यह एक एजेंसी से दूसरी agency में फण्ड का ट्रान्सफर है. इससे आपके PRAN तथा राशि के निवेश की प्रक्रिया में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है.

अब आपके nps fund का मैनेजमेंट Kfintec cra के माध्यम से किया जायेगा. आपने ध्यान दिया होगा कि आपकी ई मेल आई डी पर भी kfintec cra की एक मेल आई होगी. इसका मतलब आपकी व्यक्तिगत जानकारियां का डाटा भी वहां पर ट्रान्सफर हो गया है.

K Fintech CRA site Par NPS Fund kese dekhe

नवीन fund manager में स्विच करने के बाद अब आपके NPS Account का विवरण KFintech-CRA Website पर उपलब्ध है. अब आपको अपने NPS खाते संबंधित जानकारी देखने के लिए KFintech-CRA की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. KFintech-CRA पर NPS Account की जानकारी कैसे देखें? / KFintech-CRA पर Login कैसे करें?

Kfintech साईट पर अपने NPS Account की जानकारी देखने के लिए आपको KFintech-CRA पर लॉग इन करना होगा. इसके बाद ही आप अपनी जानकारियां देख सकते हैं.

KFintech CRA पर लोगिन कैसे करेंगे

आपको KFintech-CRA वेबसाइट पर लॉग इन के लिए अपना Password Reset करना होगा. चूंकि अब आपको एक नयी वेबसाइट से लागिन करना है इसलिए पुराना वाला password यहाँ पर काम नहीं करेगा.

KFintech-CRA वेबसाइट की लिंक पर क्लिक करने पर एक लॉग इन विंडो खुलेगी.

लागिन विंडो या लागिन वाले पेज पर आपको Generate / Reset Password Link पर क्लिक करना है. Reset Password Link पर क्लिक करने पर एक पेज ओपन होगा.

यहाँ आपको अपना PRAN Number तथा जन्मतिथि (DD/MM/YYYY) दर्ज करने के बाद दिया गया Captcha कोड जो कि उसी पेज पर दिया जायेगा दर्ज कर Submit पर क्लिक करना है. Submit पर क्लिक करने पर आपके NPS अकाउंट में दर्ज मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, जिसे यहाँ दर्ज करना है.

मोबाइल पर आये OTP को दर्ज करने के साथ ही आपको New Password बना कर New Password ओर Confirm Password के रूप में दर्ज कर Continue पर क्लिक करना है. अब Screen पर एक मेसेज लिखा आएगा-

Your Password has been created, please login with your PRAN and Password.

KFintech-CRA Login करने की प्रक्रिया

KFintech-CRA पर लॉगइन हेतु पासवर्ड रिसेट करने के बाद आपको लागिन वाली लिंक पर क्लिक कर PRAN और Password का प्रयोग कर लॉगइन करना है. यहाँ Update FACTA सम्बन्धी मैसेज प्रदर्शित होगा. Update FACTA पर क्लिक करना होगा. इसके बाद FACTA self certification मैसेज के साथ Generate OTP बटन शो होगा, बटन पर क्लिक करने पर mobile पर एक OTP प्राप्त होगा. OTP दर्ज करने के बाद आपको FACTA जानकारी को अपडेट करना होगा. FACTA सफलता पूर्वक update के बाद आप KFintech-CRA Dashboard पर पहुँच जायेंगे. यहाँ आपके nps खाते की सभी जानकारियां होंगी.

Dashboard for New Penshion Scheme Account View

अब आप डैशबोर्ड पर अपने खाते की जानकारी, NPS Balance आदि देख सकते हैं. लॉग इन के बाद स्क्रीन पर activate your Tier II account और activate your D-Remit account सम्बन्धी मैसेज आयेंगे, इनमें आपको Cancel पर क्लिक करना है.

KFintech CRA पर NPS राशि का Statement कैसे देखते है?

KFintech CRA login के बाद Dashboard पर साइडबार में दिए गए आप्शन का प्रयोग कर आप अन्य जानकारियां जैसे Transaction, Statement, Views, Service Request आदि के माध्यम से देख सकते हैं. साइडबार ओपन करने के लिए डैशबोर्ड पर ऊपर दी तीन लाइन पर क्लिक करना है.

Transaction – यह आप्शन NPS अकाउंट में Online Contribution, Scheme Preference Change, One Way Switch Request से सम्बन्धित है. इस आप्शन का सामान्यतः आपके लिए उपयोग नहीं है.

Statement – इसके अंतर्गत आपकों 4 आप्शन मिलेंगे, जिनमें से पहले दो Holding Statement और Transaction Statement आप्शन आपके लिए काम के है. बाकी के दो आप्शन हैं- Voluntary Contribution तथा Contribution Receipt.

आपको सिर्फ अपने बैलेंस और स्टेटमेंट को देखना है तो बाकी के आप्शन को नहीं खोलना है.

1. Holding Statement – इसके अंतर्गत आपको आपकी Personal Details जैसे- PRAN Number, Name, Mobile Number, PRAN Status, Address, Email ID, Phone No. जैसी जानकारी के साथ Tier - I Activation Status में Tier-I Total Current Amount की जानकारी मिलेगी.

2. Transaction Statement – यह आप्शन महत्वपूर्ण है क्योंकि इसके माध्यम से आप अपने PRAN खाते में हुए Transaction (समय-समय पर जमा हुई राशि) का विवरण देख सकेंगे.

Transaction statement for new penshion scheme in Hindi

kfintech site पर आप 2 प्रकार से Transaction Statement देख सकते हैं.

From Incertion

इस विकल्प से आप NPS खाता प्रारंभ होने से वर्तमान तक की अवधि में हुए सभी Transaction की Report PDF में डाउनलोड कर सकते हैं. भविष्य के लिए इसका प्रिंट ले सकते हैं.

Financial Year

इस आप्शन द्वारा आप अलग-अलग वित्तीय वर्षों (Financial Years) में हुए Transaction की रिपोर्ट PDF में डाउनलोड कर सकते हैं.

Views – इस आप्शन में Scheme NAV Details, Request Status Details, DTO View, DDO View, Conditional Withdrawal Request Status, e-PRAN और Documents आदि में से ई-प्रान द्वारा आप अपना e-PRAN Card डाउनलोड कर सकते हैं.

Service Request – अगर आप अपने विवरण में कोई संसोधन करना चाहते हैं तो यह आप्शन आपके लिए महत्वपूर्ण है, इसके अंतर्गत आपको Update Address Details, Update Bank Details, Update Contact Details, Update Nominee Details, Re-Issue PRAN, PAN Update, FATCA जैसे आप्शन मिलेंगे जिनके माध्यम से अपना पता, बैंक डिटेल्स, मोबाइल नम्बर / ईमेल आई डी, नामिनी डिटेल्स, PAN Number आदि जानकारियां अपडेट कर सकते हैं. साथ ही PRAN Card Re-Issue करने के लिए ऑनलाइन आवेदन दर्ज कर सकते हैं.

सरकारी कर्मचारी जिन्होंने nps में अंशदान को चुना है, उन्हें हर महीने अपने स्टेटमेंट को अवश्य चेक करना चाहिए.

के फिनतेच सी आर ए साइट पर न्यू पेंशन स्कीम के अंतर्गत जमा राशि और बैलेंस देखने के साथ ही विभिन्न प्रकार की सेवाओं का फायदा उठा सकते हैं आप अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं या कोई enquiry भी कर सकते हैं. यह सुविधा Grievance / Enquiry, Grievance Status के तहत दी गई है.

आशा है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी. अपने सुझाव हमें कमेंट के माध्यम से पहुंचा सकते हैं.

अगर आपको यह पोस्ट उपयोगी लगी हो तो इसे whatsapp के माध्यम से अपने दोस्तों तक अवश्य पहुंचाइये.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ