ई केवाईसी अपडेट कैसे करें एजुकेशन पोर्टल से

ई केवाईसी कैसे अपडेट करें एजुकेशन पोर्टल पर. आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे एजुकेशन पोर्टल पर शिक्षक अपनी ईकेवाईसी कैसे कर सकते हैं. ई केवाईसी अपडेट करना बहुत ही आसान है इसे आप घर बैठे अपने मोबाइल से भी अपडेट कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपना यूजर नेम, समग्र आईडी और आधार कार्ड नंबर पता होना चाहिए.  सबसे महत्वपूर्ण बात आपका आधार अपडेट होना चाहिए.  आप आधार कार्ड update online भी कर सकते हैं. 

E KYC Update kese kare Education Portal MP

Education Portal se online eKYC management system se easily e KYC complete ho jati hai. केवाईसी  अपडेट  से पहले आपका आधार कार्ड update होना चाहिए. यदि आपके आधार कार्ड में कोई त्रुटि है तो पहले आप अपने आधार कार्ड अपडेट करें. एजुकेशन पोर्टल मध्यप्रदेश शिक्षा विभाग ekyc के लिए समय-समय पर सूचनाएँ जारी करता है. ऐसा कर्मचारी का डेटाबेस अपडेट रखने के लिए जरूरी है.


EKYC KARTE SAMAY SAVDHANIYAN


मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग की एजुकेशन पोर्टल से e kyc करना आसान है. आप चाहें तो mp online वाले के यहाँ से या फिर खुद के मोबाइल से भी ekyc अपडेट कर सकते हैं. यहाँ आपको कुछ सावधानियां रखनी चाहिए. जैसे कि समग्र आई डी और आधार नंबर की सही-सही प्रविष्टी करना. आधार गलत डालने/ प्रविष्ट करने के प्रकरण पाये जाने पर आधार एक्ट के नियमों के अनुसार कार्यवाही की जावेगी.

महत्वपूर्ण सूचना : कृपया आधार नंबर प्रविष्ट एवं सत्यापन सावधानी बरतें. THE AADHAAR (TARGETED DELIVERY OF FINANCIAL AND OTHER SUBSIDIES, BENEFITS AND SERVICES) ACT, 2016 - - गलत या किसी और व्यक्ति का अधार नंबर प्रविष्ट / उपयोग या सत्यापान करना आधार एक्ट, २०१६ के अध्याय ६ के अनुसार दंडनीय अपराध है| ऐसे अपराध के लिए आधार एक्ट, २०१६ के अनुसार तीन साल की कैद या रूपये दस हज़ार दोनों दंड का प्रावधान है.


MP EDUCATIONPORTAL EKYC PROCESS PICTURES


e KYC se shikshakon ka aadhar satyapan


Step by step ekyc process in Hindi

स्कूल शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश की पोर्टल पर ekyc करने की prakriya.

ई केवाईसी अपडेट करना बहुत ही आसान है इसे आप घर बैठे अपने मोबाइल से भी अपडेट कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपना यूजर नेम, समग्र आईडी और आधार कार्ड नंबर पता होना चाहिए.  E KYC Update kese kare Education Portal MP.


 यदि आपका आधार कार्ड अपने मोबाइल नंबर से अपडेट है तो आप आसानी से एक एटीपी द्वारा इसे अपडेट कर सकते हैं. और यदि आप के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट नहीं है या फिर जिस मोबाइल नंबर को अपने आधार कार्ड में अपडेट किया था वह गुम गया है तो आप फिंगरप्रिंट द्वारा भी ईकेवाईसी को अपडेट कर सकते हैं.


ई केवाईसी कैसे अपडेट करें लिंक. ई केवाईसी अपडेट करने की लिंक दीजिए.
E KYC Update Karen apne android smartphone par.

ई केवाईसी कैसे अपडेट करें लिंक. ई केवाईसी अपडेट करने की लिंक दीजिए.  E KYC Update Karen apne android smartphone par


Education Department Madhya Pradesh Education Portal.
www.educationportal.mp.gov.in

Information about e-kyc in Hindi



E-kyc captcha code information in Hindi
यूनिक आई डी प्रविष्ट करने के बाद समग्र आई डी भरना है. इसके बाद captcha code enter करना है. कैप्चा भरने के बाद verify details पर क्लिक कीजिये.
जानकारी वेरीफाई होने के उपरांत स्क्रीन पर एक message आएगा कि आपका के वाई सी हो चुका है. इसका स्क्रीनशॉट ले लीजिये अथवा इसे तुरंत print करा लीजिये. 

Thanks.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ