M Shiksha Mitra update kaise kare

एम शिक्षा मित्र अपडेट कैसे करें
M Shiksha Mitra update kaise kare? शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश का एप M Shiksha Mitra update kaise kare. एम शिक्षा मित्र अपडेट करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है. आप जब एप खोलते हैं तभी एक नोटीफिकेशन आता है. आप वही से गूगल प्ले द्वारा इसे अपडेट कर सकते हैं. आप चाहें तो google play पर M Shiksha Mitra लिख कर  क्लिक कीजिए…

एजुकेशन पोर्टल पर एम शिक्षा मित्र को अपडेट कैसे करें?


दोस्तों इस एप में समय-समय पर नए नए features जुड़ते रहते हैं. नई सुविधाओं के जोड़ने के बाद इसे अपडेट किया जाता है. इसलिए अगर आप इसे अपडेट नहीं करते तो आपको latest features नहीं मिल पाते इकलिए इसे समय समय पर अद्यतन अवश्य करें. यह काम बिलकुल सरल है. इसमें बहुत ज्यादा समय भी नहीं लगता.
आप चाहें तो एजुकेशन पोर्टल पर जाकर भी इस एम शिक्षा मित्र को अपडेट कर सकते हैं.
एजुकेशन पोरटल पर जब इसे Download करने का आप्शन चुनेंगे तो वह Google Play Store पर खुलेगा वहाँ से इस का नवीनतम संस्करण डाउनलोड होगा. 
mshikshamitra को समय समय पर अपडेट करते रहना चाहिए।

Education Portal Homepage

M Shiksha Mitra update kaise kare.
जब मोबाइल में डाटा नहीं होता या नेटवर्क कम होता है तब परेशानी होती है; आप कुछ समय बाद कोशिश कर सकते हैं.
Google ID जीमेल आई डी से लागिन न होने पर भी अपडेट करने में समस्या आती है. आप ठीक से gmail account
को लागिन करें या फिर एक दूसरे account से login करें.


M शिक्षा मित्र ep open करने पर सबसे पहले एक वेलकम स्क्रीन आता है। यहीं पर इसे अपडेट करने वाला ऑप्शन दिखाई देता है। इसे क्लिक करें और प्ले स्टोर से अपडेट कर लीजिए।



एमशिक्षामित्र एप पर वेतन पर्ची, नियुक्ति आदेश download kare jaise kai options उपलब्ध हैं।

M shiksha mitra के सभी ऑप्शन जैसे वेतन पर्ची नियुक्ति आदेश कैसे देखें


 एम शिक्षा मित्र एपलीकेशन फार टीचर

M शिक्षा मित्र पर टीचर्स के लिए ढेर सारे मेनू बटन दिए हैं। इन्हें क्लिक करें और उन पर पहुंच कर उनकी सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जरूरी जानकारी अपडेट कीजिए और save करें।
Mshiksha mitra menus, म शिक्षा मित्र अपडेट



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ